इस बार करवा चौथ में करें कुछ खास

करवा चौथ कार्तिक मास के कृष्ण प्रश्न की चतुर्थी तिथि 1 नवंबर दिन बुधवार को पड़ रहा है

पहली बार करवा चौथ रखने वाली महिलाएं जरूर ध्यान दें

सुबह जल्दी उठकर स्नान के बाद पति प्रार्थना की लंबी आयु स्वस्थ और उन्नति की कामना की करें

करवा में जल भरकर दीपक जलाएं और चांद की पूजन करें

करवा में जल भरकर दीपक जलाएं और चांद की पूजन करें

चांद देखने के बाद अपने पति के पैर स्पर्श करें  और उनके हाथों से जल ग्रहण  करना चाहिए

घर की बुजुर्ग महिलाओं का आशीर्वाद लेना चाहिए

चौथ माता की फोटो लगाई और पूजन के स्थान पर रखकर पूजन आरंभ करें

इसमें 16 शृंगार दान करने की भी परंपरा है ऐसा करने से सौभाग्य में वृद्धि होती है