UAN Account Disabled : UAN अकाउंट डिसेबल होने पर क्या करें ?

आपका अकाउंट डिसेबल्ड क्यों हुआ है पहले यह बात करते हैं, उसके बाद सॉल्यूशन के बारे में..

1. आपने अपनी केवाईसी किसी बाहरी व्यक्ति से करवाई है

2. पीएफ अकाउंट होने के बावजूद भी अपने ई-श्रम कार्ड बनवा लिया

3. आपकी employer ने आपको ABRY में रजिस्ट्रेशन कर दिया

4. कर्मचारी की मृत्यु हो जाने के बाद भी अकाउंट डिसेबल्ड हो जाता है

Solution:- अगर केवाईसी बाहर से करवाई है तो आपको पीएफ ऑफिस जाकर केवाईसी का वेरिफिकेशन दोबारा करवाना होगा

Solution:- ए-श्रम कार्ड बनवाया है तो आपको ई-श्रम कार्ड डिलीट करवाना होगा

Solution:- आपका रजिस्ट्रेशन आपके नियोक्ता ने ABRB कर दिया है तो उसका भुगतान पीएफ ऑफिस को करना होगा

और बेहतर जानकारी के लिए यहां क्लिक जरूर कीजिएगा..👇