Voter List Download : मतदाता सूची डाउनलोड करें सभी राज्य की मात्र 2 मिनट में ,

voter list download : दोस्तों अगर आप अपने राज्य की वोटर लिस्ट को डाउनलोड करना चाहते हैं, तो भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा नई वोटर  लिस्ट जारी कर दी गई है | अगर अपने नया वोटर कार्ड बनवाया था , या वोटर कार्ड में कुछ भी नया सुधार करवाया था तो इस लिस्ट के द्वारा आप में जो करेक्शन हुआ होगा या जो नया वोटर कार्ड जारी किया गया होगा देख सकते हैं | भारत निर्वाचन आयोग की स्थापना 25 जनवरी 1950 को हुई थी और इसका हेड क्वार्टर दिल्ली में है | तो दोस्तों चलिए जान लेते हैं कि आप वोटर आईडी कार्ड की लिस्ट को डाउनलोड कैसे कर सकते हैं इस लेख में आपको पूरी जानकारी मिलेगी |

voter list download
voter list download

 

Join Whatsapp Channel
Join Telegram channel

Search in Electoral Roll :-

अपनी वोटर आईडी कार्ड में कुछ भी सुधार करवाया था, या नया कनेक्शन लिया था तो आपको वोटर  लिस्ट डाउनलोड करने से पहले देखने से पहले आपको अपना वोटर कार्ड नंबर ( epic no ) जारी किया गया है, या नहीं किया गया है देखना होगा | तो इसके लिए आपको सर्च इंजन इलेक्ट्रोल ऑप्शन के द्वारा अपना वोटर कार्ड का epic no देख सकते हैं |

वोटर कार्ड संख्या देखने के लिए आपको भारत आयोग की ऑफिशल वेबसाइट voters.esi.gov.in   पर जाना होगा और यहां पर आपको Search in Electoral Roll वह चुनना होगा |

seach epic no

Elector’s Photo Identity Card Number (EPIC No)

epic no meaning :-

दोस्तों epic no आपका वोटर आईडी कार्ड संख्या होती है, जिसकी फुल फॉर्म Elector’s Photo Identity Card (EPIC) जैसे आधार कार्ड में 12 अंकों की आधार कार्ड संख्या होती है उसी प्रकार से वोटर आईडी कार्ड में epic no होता है यह संख्या अलग-अलग राज्यों के लिए अलग-अलग इंग्लिश स्केल अक्षरों से शुरू होते हैं

दोस्तों जैसे कि आपको प्रोफाइल में दिखाया गया है, यहां पर आपको पहले अपना एपिक नंबर वोटर कार्ड संख्या देखने के लिए आप एपिक नंबर द्वारा भी खोज सकते हैं या मोबाइल नंबर द्वारा भी देख सकते हैं |

यहां पर हम मोबाइल नंबर के द्वारा प्रक्रिया देखेंगे तो वह पहले आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा, आपके मोबाइल नंबर दर्ज करने के बाद नीचे जो कैप्चर शो हो रहा है उसको आपको  दर्ज करना होगा | और जैसे ही आप अपना कैप्चर  दर्ज करके सबमिट करेंगे,  तो आपके सामने मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा उसे ओटीपी को दर्ज करने के बाद आपको सर्च ऑप्शन पर क्लिक करना होगा | अगर आपके मोबाइल नंबर पर कोई भी ओटीपी नहीं आता है, तो आपको रीसेंट ओटीपी वाले विकल्प को चुनकर द्वारा ओटीपी मंगवा सकते हैं |

epic no

Download Epic Card :-

Seach Option द्वारा आपके सामने सामने कुछ इस टाइप की प्रोफाइल नजर आएगी, जिसमें आपका एपिक नंबर,  नाम, Age,दी होगी रिलेशन क्या है फादर या हस्बैंड, कौन से स्टेट से हैं, कौन सी आपकी जिला होगी ,और कौन सी आपकी असेंबली होगी, यह सारी डिटेल  नजर आएगी | अगर आप इसको डाउनलोड करना चाहते हैं तो व्यू डिटेल पर क्लिक करके इस एपिक कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं |

download epic card

अगर आपका एपिक नंबर जारी कर दिया गया है, मतलब वोटर आईडी कार्ड संख्या जारी कर दिया गया है | तो अब आप अपने वोटर लिस्ट डाउनलोड करेंगे तो आपका उसमें नाम दिया गया होगा, तो लिए अब जानते हैं कि आप वोटर आईडी कार्ड की लिस्ट को कैसे डाउनलोड करेंगे |

यह भी पढ़ें :-  इन 5 बेस्ट एप्लीकेशन से आप तुरन्त लाखों का लोन ले सकते हैं

यह भी पढ़ें :- लाड़ली लक्ष्मी योजना के तहत अब सभी बेटियों को मिलेगे एक लाख रुपये ऐसे करें आवेदन

voter list download 

वोटर लिस्ट डाउनलोड करने के लिए आपको सर्च इंजन में टाइप करना होगा वोटर लिस्ट डाउनलोड | और इसके आगे अपना राज्य का नाम भी दर्ज कर सकते हैं जिस भी राज्य की आप वोटर लिस्ट डाउनलोड करना चाहते हैं | आपके सामने पहले ही विकल्प दिखेगा मतदाता सूची डाउनलोड करें आपको इस विकल्प पर क्लिक करना होगा ..

voter list download

मतदाता सूची डाउनलोड करें :-

अगली आपके सामने कुछ इस टाइप की प्रोफाइल नजर आएगी इसमें आपको निकाय का प्रकार, जिला, निकाय का नाम, वार्ड का नाम, यह जानकारी यह दर्ज करनी होगी | निकाय के प्रकार में अगर आप गांव की वोटर लिस्ट डाउनलोड करना चाहते हैं तो नगर पंचायत को चुनना होगा अगर आप शहर की लिस्ट को डाउनलोड करना चाहते हैं तो नगर निगम या नगर पालिका परिषद इन विकल्पों में से आपको चुनना होगा |

download voter list

gram panchayat voter list download :-

ग्राम पंचायत की वोटर लिस्ट को डाउनलोड करने के लिए आपको ग्राम पंचायत निकाय को चुनना होगा | इसके बाद अगर आप उत्तर प्रदेश के वोटर लिस्ट को डाउनलोड करना चाहते हैं,  आपके सामने Download Mother pdf और Download Supplementary 1 pdf  करके दो ऑप्शन दिखाई देंगे | अगर आप पूरी वोटर कार्ड लिस्ट डाउनलोड करना चाहते हैं तो आपको मदर पीडीएफ को डाउनलोड करना होगा, और आपने अगर कोई सुधार कराया है कोई भी कलेक्शन करवाया है तो आपको सप्लीमेंट्री वाली पीडीएफ को डाउनलोड करना होगा

gram panchayat voter list download

How to download voter list : मतदाता सूची कैसे डाउनलोड करें 

आपके राज्य की मतदाता सूची डाउनलोड होकर सो हो जाएगी इसको आप के माध्यम से निकाल सकते हैं और अपने फैमिली का और अपना नाम चेक कर सकते हैं कि आने वाले मतदान में आप मतदान के पात्र होंगे या नहीं |

how to download voter list

 

 

दोस्तों इस लेख के माध्यम से, हमने आपकी वोटर  लिस्ट डाउनलोड करने की पूरी जानकारी बहुत ही संक्षिप्त माध्यम से बताने की  कोशिश की है | फिर भी आपके मन में कोई भी “सवाल या सुझाव” हो तो हमें कमेंट के माध्यम से जरूर बताएं | हमें आपके कमेंट का बेसब्री से इंतजार रहेगा, लेख पूरा पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद..

 

Leave a Comment

Translate »
Gateway esic : ESIC Account Login Process क्या है, और इसके फायदे क्या है.? maiya samman yojana : मैया सम्मान योजना की लिस्ट कैसे चेक करें? PF KYC Reject : Name Mismatch के कारण हुई आपकी केवाईसी रिजेक्ट बस 2 मिनट में करें ठीक