epf joint declaration form: PF सदस्यों के सभी सुधार होंगे ऑनलाइन, जाने पूरी प्रक्रिया हिंदी में..

epf joint declaration form: जब कर्मचारी किसी भी कंपनी में कार्यरत होता है, तो कंपनी के द्वारा उसको EPFO का सदस्य बनाया जाता है | जिसके अंतर्गत उसकी बेसिक सैलरी का 12% और कंपनी का 12% उसके पीएफ खाते में प्रतिमा जमा किया जाता है | कर्मचारी की जानकारी अधिकतर आधार कार्ड की जानकारी से मेल खाती है, अगर किसी कारणवश आधार कार्ड में कुछ भी बदलाव कर लिया जाए तो पीएफ खाते में भी वह बदलाव करना अनिवार्य है | वरना पीएफ में जो पैसा जमा होगा उसको निकालना संभव नहीं होगा , इस बदलाव को के लिए आप ऑनलाइन या ऑफलाइन Joint Declaration Form के द्वारा किया जाता है |

Joint Declaration Form का उपयोग आप ऑनलाइन भी कर सकते हैं अगर आपका पीएफ खाता लॉगिन हो पा रहा है, अगर किसी कर्मचारी का पीएफ अकाउंट नहीं हो पता है तो फिर उसको ऑफलाइन तरीके से ही Joint Declaration Form अपने कंपनी के नियोक्ता से वेरीफाई करवा कर कंपनी के पीएफ ऑफिस में जमा करना होगा जिससे उनके बदलाव आधार कार्ड का बदलाव के अनुसार किया जा सके |

Join Whatsapp Channel
Join Telegram channel

epf joint declaration form

How to fill EPF joint declaration form

कर्मचारी पीएफ की प्रोफाइल में नाम, date of birt, पिताजी का नाम, रिजाइन करने का रीजन , Date Of exit , Date of Joining इत्यादि में कुछ भी गलत जानकारी दर्ज हो जाती है तो कर्मचारियों को Joint Declaration Form भरकर सुधार किया जा सकता है | Joint Declaration Form फॉर्म को आप Online  या Offline दोनों माध्यम से Apply कर सकते हैं |

Online Correction in EPF Account :- 

ऑनलाइन सुधार के लिए आपको ध्यान रखना है आप ऑनलाइन सुधार तभी कर सकते हैं जब आपका पीएफ अकाउंट लॉगिन हो पा रहा हो | अगर आपका अकाउंट लॉगिन नहीं हो पा रहा है तो आपको फिर ऑफलाइन माध्यम से ही सुधार करवाना होगा |

Offline Correction in EPF Account :- अगर किसी कारण बस ऑनलाइन सुधार नहीं हो पता है तो आपको अपने नियोक्ता से Joint Declaration Form भरवा कर साथ ही आवश्यक केवाईसी जैसे कि आपका आधार कार्ड आपका पैन कार्ड आपकी बैंक की पासबुक और हो सके तो 10th या 12th की मार्कशीट, और कंपनी के लेटर पैड पर Joint Declaration Form प्रिंट करवाना होगा और साथ अपना 5a फॉर्म भी इस सभी डॉक्यूमेंट के साथ लगा कर देंगे और वेरीफाई भी करके देगी | यह सभी दस्तावेज आपको कंपनी के पीएफ ऑफिस में जमा करवाना होगा जिससे आपका ऑफलाइन करेक्शन हो जाएगा |

यह भी पढ़ें  PF Claim Under Process : PF Amount Credit में क्यों होती है देरी, जाने 2 Best Reason हिंदी में..

epf joint declaration form pdf download

Joint Declaration Form को आप ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं, और डाउनलोड फॉर्म को कंपनी के लेटर पैड पर ही प्रिंट करवाना सबसे बेहतर तरीका होगा |

epf joint declaration form online submit

Joint Declaration Form ऑनलाइन करेक्शन के लिए आपको अपना अकाउंट लॉगिन करना होगा लोगिन करने के बाद आपको निम्नलिखित चरणों का पालन करना होगा..

  • आपको अपना अकाउंट यूएएन नंबर और पासवर्ड डालकर साथी कैप्चा को लॉगिन करना होगा
  • आपके सामने मीनू बार पर मैनेज ऑप्शन दिखाई देगा इस पर आपको क्लिक करना होगा
  • मैनेज के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने पहला विकल्प Joint Declaration नजर आएगा इस पर आपको क्लिक करना होगा
  • Joint Declaration Form के द्वारा आप अपना नाम अपनी उम्र अपने पिताजी का नाम कंपनी छोड़ने का कारण इत्यादि सभी कलेक्शन कर सकते हैं
  • ध्यान रखना है ऑनलाइन करेक्शन के लिए आपको आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करना होगा.
  • इन दस्तावेजों को अपलोड करने के बाद आपका कर्मचारी इको अप्रूवल देगा
  • अप्रूवल के 15 कार्य दिनों के द्वारा आपका कलेक्शन पीएफ ऑफिस के द्वारा कर दिया जाएगा

epf joint declaration form process

  • Joint Declaration Form offline करेक्शन करवाने के लिए आपको कंपनी के द्वारा दिया हुआ ज्वाइंट डिक्लेरेशन फॉर्म अपने केवाईसी डॉक्यूमेंट कंपनी का दिया हुआ 5a फॉर्म पीएफ ऑफिस जमा करना होगा
  • ध्यान रखना है आप जिस भी मेंबर आईडी में करेक्शन करवा रहे हैं उसी के कंपनी से वेरीफाई करवाना होगा और इस पीएफ ऑफिस में जमा करना होगा
  • साथ ही साथ आपको यह भी ध्यान रखना है जिस भी पीएफ ऑफिस में आप यह फॉर्म जमा करें अपने फार्म की दो डॉक्यूमेंट की सेट ले जाना अनिवार्य है
  • आपका एक सेट पीएफ ऑफिस में जमा कर लिया जाएगा जो की ओरिजिनल नियुक्ति के द्वारा वेरीफाई होगा और दूसरा सेट पर आप एक रिसीविंग पीएफ ऑफिस के द्वारा प्राप्त करेंगे

epf joint declaration form status

Joint Declaration Form का स्टेटस आप दो तरीकों का उपयोग कर सकते हैं.

  1. अगर आपने ऑनलाइन करेक्शन की प्रक्रिया की है, तो आप मैनेज के विकल्प में Joint Declaration विकल्प पर क्लिक कर कर इसको चेक कर सकते हैं कि आपका कलेक्शन अभी प्रोसेस में है या अप्रूव हो चुका है
  2. अगर आपने Joint Declaration Form ऑफलाइन तरीके से पीएफ ऑफिस में फॉर्म जमा किया है, तो आपको जो रिसीविंग मिली होगी उसके द्वारा दोबारा पीएफ ऑफिस जाकर उसकी प्रतिक्रिया ले सकते हैं या फिर अपना अकाउंट लॉगिन कर कर जो आपने सुधार करवाया है अपनी जीएफ की प्रोफाइल में चेक कर सकते हैं कि आपका सुधार हुआ है या नहीं |

Joint Declaration Form Offline भरने की प्रक्रिया आप इस वीडियो के माध्यम से ही देख सकते हैं

दोस्तों अगर आपका पीएफ खाते में कोई भी जानकारी गलत दर्ज हो चुकी है और आप “जॉइंट डिक्लेरेशन फॉर्म” दर्ज करने की कोई भी जानकारी लेना चाहते हैं, या आपको कोई भी समस्या हो तो हमें सवाल और अपने सुझाव जरूर हमें शेयर करें | हम आपके सवाल और सुझाव दोनों का बेसन से इंतजार करेंगे और भी अधिक जानकारी के लिए हमें फॉलो जरूर कर लीजिएगा धन्यवाद..

5 thoughts on “epf joint declaration form: PF सदस्यों के सभी सुधार होंगे ऑनलाइन, जाने पूरी प्रक्रिया हिंदी में..”

    • भाई अभी भी पीएफ की तरफ से कोई भी डिसेबल्ड नहीं दिया गया है मगर जल्दी इसका समाधान आने वाला है आप थोड़ा सा इंतजार और कर लीजिए जैसे ही इसका समाधान आएगा आपको वीडियो के माध्यम से जो कि हमारे यूट्यूब चैनल पर उपलब्ध होगी और आर्टिकल के माध्यम से जो आपके यहां मिलेगा जानकारी प्रदान कर दी जाएगी आपका कॉमेंट करने के लिए धन्यवाद आप थोड़ा सा इंतजार और कर लीजिए थोड़े दिन बाद इस समस्या का समाधान आने वाला है

      Reply

Leave a Comment

Translate »
Gateway esic : ESIC Account Login Process क्या है, और इसके फायदे क्या है.? maiya samman yojana : मैया सम्मान योजना की लिस्ट कैसे चेक करें? PF KYC Reject : Name Mismatch के कारण हुई आपकी केवाईसी रिजेक्ट बस 2 मिनट में करें ठीक