pf withdrawal online: पीएफ सदस्य जब अपने पीएफ फंड में जमा धनराशि को एडवांस के रूप में जो की जॉब करते समय लागू होती है, और फार्म 19 और फॉर्म 10c के द्वारा पूरा पैसा निकालने के लिए जो कि जब से रिजाइन करने के बाद लागू होती है कैसे पैसे निकाल सकते हैं जानेंगे आज डिटेल में | पीएफ में धनराशि कर्मचारी और नियोक्ता का हिस्सा जब रहते निकाल सकते हैं, जबकि कंपनियों से रिजाइन के बाद ही आप जीएफ का पूरा पैसा निकाल सकते हैं जिसमें पीएफ और पेंशन दोनों शामिल हो | अपने पीएफ को पैसा निकालने के लिए कैटेगरी में बांट सकते हैं
- एडवांस के रूप में:-
अगर आप किसी भी संस्था में जॉब कर रहे हैं, और आपको अपने पैसे निकालने की आवश्यकता पड़ जाती है तो आप फार्म 31 के द्वारा पीएफ में जमा धनराशि निकाल सकते हैं ध्यान रहे इसमें पेंशन नहीं निकाल सकते | अगर आपकी एक कंपनी में कुल सर्विस 5 साल से ऊपर की हो चुकी है तो आप Construction of House का उपयोग पीएफ में जमाधान राशि का लगभग पूरा पैसा निकाल सकते हैं ध्यान रहे पेंशन को छोड़कर, आपकी जॉब अगर 5 साल से कम है तो illness का विकल्प का उपयोग करके अपनी बेसिक सैलरी का 6 गुना तक निकल सकते हैं या जो भी इससे काम हो |
- पीएफ का पूरा पैसा निकालने के लिए:-
अगर आप सभी कंपनियों से रिजाइन कर चुके हैं मतलब अगर किसी की पांच कंपनियां है तो पांचो कंपनियों की मेंबर आईडी में रिजाइन हो चुका है तो अपने पीएफ का पूरा पैसा निकाल सकते हैं | पीएफ का पैसा निकालने के लिए फॉर्म 19 का उपयोग करेंगे, अगर आपकी जॉब 9.50 साल से कम है तो फॉर्म 10c के द्वारा पेंशन एक बार में निकाल सकते हैं | अगर आपकी जॉब साल से ऊपर की हो गई है तो आप 10d के द्वारा मासिक पेंशन चालू करवा सकते हैं जो कि आपकी 58 साल के बाद ही चालू होगी और 50 साल में कम दर पर भी इसका लाभ ले सकते हैं |
What are the Documents Required for PF Withdrawal Online
पीएफ में जमा जमा धनराशि को निकालना निकालने के लिए, आपको कुछ डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होगी जो इस प्रकार से.
- आपका आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- बैंक की पासबुक या चेक बुक जो भी उपलब्ध हो
- चेक बुक लगाने पर आपका चेक बुक में नाम होना जरूरी है
- बैंक की फोटो लगाने पर बैंक के द्वारा आपकी पासबुक वेरीफाई होनी चाहिए और आपका फोटो भी लगा होना चाहिए
- पूरा पैसा निकालने के लिए 15G या 15H फॉर्म
- 15H का फॉर्म 60 साल से कम उम्र के लिए लागू होगा और 15H फॉर्म 60 साल से अधिक उम्र के लिए लागू होगा
यह भी जरूर पढ़ें:- PF कर्मचारियों को मिलता है टैक्स में कितनी राहत, जाने विस्तार से
PF Withdrawal Online Login
अपने पीएफ अकाउंट को लोगिन करने के लिए आप उमंग एप के द्वारा या ईपीएफओ की ऑफिशल वेबसाइट के द्वारा लोगों कर सकते हैं, हम आपके यहां ईपीएफओ की ऑफिशल वेबसाइट से लॉगिन करने का तरीका बता रहे हैं |
- इपीएफ अकाउंट को लोगिन करने के लिए आपके पास यूएएन नंबर और पासवर्ड होना चाहिए मतलब आपका अन अकाउंट एक्टिवेट होना चाहिए
- अपना यूएएन नंबर पासवर्ड डालकर और जो कैप्चर दिख रहा है उसे डालकर आप सबमिट करेंगे
- सबमिट करने के बाद आपके पास रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर जो की आधार कार्ड से लिंक हो उसे पर एक ओटीपी जाएगा
- ओटीपी को दर्ज करने के बाद आपका अकाउंट लॉगिन हो जाएगा
- लोगिन करने के बाद ऑनलाइन सर्विसेज वाले ऑप्शन पर क्लिक करके आप पीएफ निकालने की प्रक्रिया कर सकते हैं
PF Withdrawal Online Process
पीएफ क्लेम करने से पहले करने से पहले आपको पता होना चाहिए, कि अगर आप किसी भी कंपनी में जॉब करते हैं तो उसे टाइम सिर्फ आप एडवांस क्लेम कर सकते हैं | जॉब छोड़ने के बाद आप जीएफ का पूरा पैसा फॉर्म 19 और पेंशन का पूरा पैसा अकाउंटेंसी के द्वारा निकाल सकते हैं तो चलिए जानते हैं इसकी जानकारी इन कुछ पॉइंट्स के माध्यम से कि आप ऑनलाइन पैसा कैसे निकाल सकते हैं अपने पीएफ अकाउंट का |
- सबसे पहले आप अपने अकाउंट को लॉगिन कर देंगे इसमें उन नंबर पासवर्ड डालकर सबमिट कर देंगे
- इसके बाद आपके सामने ऑनलाइन सर्विसेज का ऑप्शन होगा इसमें आपको फर्स्ट ऑप्शन क्लेम मेंबर आईडी पर क्लिक करना होगा
- यहां पर आपको अपना बैंक अकाउंट नंबर दर्ज करके वेरीफाई पर क्लिक करके प्रोसीड कर देना होगा
- अगले स्टेप में अपना कंपनी चुननी होगी अगर आप एडवांस के रूप में पैसे निकाल रहे हैं, तो अगर आप पूरा पैसा निकालना चाह रहे हैं तो आपको मेंबर आईडी चुननी की जरूरत नहीं है |
- अगले स्टेप में आप अपनी बैंक की पासबुक या चेक बुक की फोटो कॉपी लगा सकते हैं जो 500KB से अधिक नहीं हो और 100KB से कम ना हो | यह फाइल जेपीजी या जेपीईजी फाइल में होना चाहिए पीडीएफ फाइल सपोर्ट नहीं होती |
- सारी डिटेल दर्ज करने के बाद आपको अपना एड्रेस को भी दर्ज करना होगा, और आपको कैप्चर ऑप्शन पर क्लिक करके आपका आधार कार्ड से जो मोबाइल नंबर लिंक हो उसे पर एक ओटीपी जाएगा उसे ओटीपी को दर्ज करने के बाद आपको सबमिट ऑप्शन पर क्लिक करना होगा | इसके बाद आपका क्लेम सबमिट हो जाएगा |
- क्लेम सबमिट होने के 2 से 3 हफ्ते के बाद आपके बैंक अकाउंट में पैसा आपका ट्रांसफर कर दिया जाएगा
form 15g for pf withdrawal online
जिनका कार्यकाल 5 साल से कम हो और पीएफ में जमाधान राशि 50,000 उनको पीएफ का पूरा पैसा निकालने के लिए ( फॉर्म 19 )15G फॉर्म लगाना होगा | वरना 20% तक टैक्स कट जाता है, और पैन कार्ड भी लगा होना आवश्यक है | 15G फॉर्म जिनकी उम्र काम है भरने के लिए मान्य होंगे और जिनकी उम्र 60 साल से अधिक है, उनको 15H फॉर्म भरना आवश्यक होगा अपने टैक्स से बचने के लिए |
Is employer approval required for pf withdrawal online ? (ऑनलाइन पीएफ निकासी के लिए नियोक्ता की मंजूरी आवश्यक है )
अगर आप PF का पैसा निकालना आते हैं, तो आपको आवश्यक है जो आपका नियुक्ति के द्वारा डिजिटल साइन के द्वारा
- आधार कार्ड का डिस्प्ले साइन के द्वारा अप्रूवल होना
- पैन कार्ड का भी डिजिटल साइन के द्वारा अप्रूवल होना, हालांकि 60 दिन तक अगर आपका नेट पैन कार्ड को अप्रूव नहीं करता है तो 60 दिन के बाद आपका खुदरा खुद पैन कार्ड अप्रूव हो जाएगा |
- बैंक की केवाईसी का विश्लेषण के द्वारा अप्रूव होना
ध्यान रहे:-
उपर्युक्त दस्तावेज ही आपके नियोक्ता के द्वारा डिजिटल साइन के द्वारा अप्रूवल होना ही आवश्यक है, एक बार इनका अप्रूवल हो जाता है तो आपको पीएफ का पैसा निकालने के लिए एंपलॉयर की मंजूरी की जरूरत नहीं होगी
दोस्तों आशा है अब इस आर्टिकल के माध्यम से आप अपने पीएफ की राशि को निकाल पाएंगे, फिर भी आपको अगर पीएफ संबंधी कोई भी समस्या आ रही है, तो हमें अपनी समस्या और सुझाव दोनों को हमें कमेंट के माध्यम से जरूर बताएं | हमें आपके सुझाव और समय और समस्या दोनों का बेसब्री से इंतजार रहेगा. धन्यवाद..
इस जानकारी को वीडियो के माध्यम से भी देख सकते हैं
thanks
Thank for comment sister
you have any doubts
and pls suppout by join me here