Best Solution of KYC Rejected Due to Name Mismatch : ईपीएफओ में मेरा बैंक खाता क्यों खारिज कर दिया गया? जाने पूरी जानकारी हिंदी में..

best solution of kyc rejected due to name mismatch: सभी पीएफ सदस्यों को पीएफ का पैसा निकालने के लिए, अपनी केवाईसी अप्रूव होना अति आवश्यक होता है | केवाईसी अप्रूव होने में  सबसे पहले होता है आपका आधार कार्ड, उसके बाद बैंक, और पैन कार्ड | आधार कार्ड की केवाईसी ईपीएफओ के नियमों अनुसार सिर्फ नियोक्ता के द्वारा ही की जा सकती है, आधार कार्ड की केवाईसी कंप्लीट होने के बाद आप अपना यूएएन अकाउंट को एक्टिवेट कर सकते हैं | और एक्टिवेट की प्रक्रिया पूरी होने के बाद आप केवाईसी के द्वारा बैंक और पैन कार्ड लगा सकते हैं |

पैन कार्ड की केवाईसी अगर नियोक्ता अपने डिज़िटल साइन के द्वारा अप्रूव नहीं करता है, तो 60 दिन के बाद होता ही अप्रूव हो जाती है | मगर बैंक की केवाईसी के लिए नियोक्ता को डिजिटल साइन के द्वारा ही अप्रूव किया जाता है खुद से अप्रूव नहीं होते | अगर बैंक की केवाईसी में कुछ भी मेल नहीं खाता है | तो बैंक की केवाईसी name mismatch करके रिजेक्ट कर दी जाती है |

Join Whatsapp Channel
Join Telegram channel

आज के लेख में हम विस्तार से जानेंगे Best Solution of KYC Rejected Due to Name Mismatch, तो इसको हम कैसे सही कर सकते हैं, तो चलिए जानते हैं विस्तार से..

Best Solution of KYC Rejected Due to Name Mismatch
Best Solution of KYC Rejected Due to Name Mismatch

Best Solution of KYC Rejected Due to Name Mismatch

आप पीएफ सदस्य हैं और आप इससे पहले एडवांस के द्वारा भी अपना पीएफ का पैसा निकल चुके हैं, मगर इस बार जब आप अपने पीएफ का पैसा जा रहे हैं तो आपकी बैंक की केवाईसी name mismatch के कारण रिजेक्ट कर दी गई है | तो अब आपके मन में सबसे बड़ा सवाल आएगा कि इससे पहले भी मेरी यही बैंक थी, जिसके द्वारा पैसे निकल चुका हूं | तो अब ऐसा क्या हो गया, जिससे मेरी बैंक की केवाईसी रिजेक्ट हो गई और मुझे अब क्या करना होगा जिससे मेरा पैसा मिल जाए | चलिए जानते हैं इसके बारे में …

अभी के समय में पीएफ सदस्यों की बैंक की केवाईसी दो कारणों से रिजेक्ट की जा रही है..

  1. पहले है Name Mismatch
  2. और दूसरा है IFSC Mismatch

KYC Rejected Due to Name Mismatch के कारण

Name  Mismatch केवाईसी रिजेक्ट होने की निम्नलिखित कारण है..

  • आपकी बैंक की पासबुक में आपका नाम और जीएफ का नाम मेल नहीं खा रहा है
  • आपके बैंक में नाम से पहले मिस्टर श्रीमान श्री लगा हुआ है जबकि पीएफ में आपका नाम दर्ज करें
  • पीएफ अकाउंट में आपका नाम के साथ में पिताजी का नाम नहीं लगा है जबकि की पासबुक में आपका नाम के साथ पिताजी का नाम जुड़ा हुआ है यह सबसे हम कारण है आपकी Name Mismatch केवाईसी को रिजेक्ट करने का चलिए इसको एक उदाहरण से समझते हैं .

उदाहरण के लिए :-

एक पीएफ कर्मचारी रोहित है, जिनके पिताजी का नाम मोहन है | तो अब उसके पीएफ अकाउंट में और बैंक की पासबुक में जो जानकारी दर्ज है वह कुछ इस प्रकार से है..

रोहित के पीएफ अकाउंट में दर्ज जानकारी :-

पीएफ सदस्य का नाम = रोहित

पीएफ सदस्य के पिता का नाम = मोहन

रोहित के बैंक अकाउंट में दर्ज जानकारी:-

खाता धारक का नाम = रोहित आत्मज मोहन ( Rohit s/o Mohan )

निष्कर्ष :-

रोहित के पीएफ में पिता का नाम और उसका खुद का नाम अलग-अलग लाइन में दिया हुआ है, जबकि बैंक में उसके नाम के साथ उसके पिता का नाम जोड़ रखा है | बस यही सबसे में कारण है आपकी नाम के मेल ना खाने का | क्योंकि ईपीएफओ के सर्वर रोहित आत्मक मोहन ( Rohit S/O Mohan ) नाम समझ रहा है, जो की बैंक में दिया है जबकि पीएफ के रिकॉर्ड में रोहित नाम है सिर्फ |

PF KYC Rejected Due to IFSC Mismatch

name mismatch के अलावा कुछ पीएफ सदस्यों की केवाईसी IFSC Mismatch के कारण रिजेक्ट हुई है, तो चलिए जानते हैं आईएफएससी कोड मिसमैच होने के कारण..

  • आईएफएससी कोड मिसमैच होने का सिर्फ एक ही कारण है कि आपका जो आईएफएससी कोड था वह बदल दिया गया है
  • या आपकी कोई पहले ऐसी बैंक थी, जो अभी दूसरी बैंक में मर्ज हो चुकी है तो उसका जो पहले आईएफएससी कोड था मर्ज होने वाली बैंक आईएफएससी बदल दिया गया

Best Solution of KYC Rejected

आपकी केवाईसी चाहे नेम मिसमैच के कारण हुई हो, या आईएफएससी कोड मिसमैच के कारण | दोनों के लिए आपको दोबारा से केवाईसी लगानी होगी तो चलिए पहले जानते हैं नेम मिसमैच के कारण होने वाली बैंक केवाईसी रिजेक्ट के लिए समाधान..

इसे भी जरूर पढ़ें :- आपको Gratuity कितनी मिलेगी, जाने पूरी जानकारी हिंदी में..

KYC Rejected Due to Name Mismatch

  • अगर नाम आपका गलत है, जो की पीएफ अकाउंट में है या बैंक के खाते में है तो आपको दोनों में एक जैसा नाम करवाना होगा मतलब बैंक में भी वही नाम होना चाहिए जो आपकी जीएफ के दस्तावेज में है.
  • अगर आपकी बैंक में आपका नाम के साथ में आपके पिताजी का नाम जुड़ा हुआ है ( Rohit S/O Mohan ) तो आप बैंक से संपर्क करके अपने नाम और पिताजी का नाम अलग-अलग लाइन में करवाइए
  • अगर बैंक के द्वारा आपका नाम और आपके पिताजी का नाम अलग-अलग नहीं किया जाता है तो आप बैंक चेंज कर सकते हैं जिसमें आपका नाम और आपके पिताजी का नाम अलग-अलग  हो
  • बैंक के द्वारा आपका नाम और आपके पिताजी का नाम अलग-अलग कर दिए जाने पर आपको दोबारा से बैंक की केवाईसी अपने पीएफ खाते में करनी होगी
  • बैंक की केवाईसी आपका नियुक्ति के द्वारा डिजिटल साइन के द्वारा अप्रूव होने के बाद आपकी केवाईसी अब पीएफ निकालने के लिए मान्य होगी

KYC Rejected Due to IFSC Mismatch

तो चलिए दोस्तों अब जानते हैं आईएफएससी कोड मिसमैच के लिए आपको क्या करना होगा इससे आपकी केवाईसी अप्रूव हो जाए

  • सबसे पहले आपको यह ध्यान रखना होगा कि आपकी बैंक का आईएफएससी कोड बदला है, तो जो आईएफएससी कोड नया बैंक का है उसके द्वारा आपकी बैंकिंग केवाईसी लगानी होगी
  • अगर आपकी ऐसी कोई बैंक थी जो पहले दूसरी बैंक थी मगर वर्तमान में अब दूसरी बैंक में मर्ज हो चुकी है, तो मर्ज होने के कारण पुराना आईएफएससी कोड बदलकर अब नया कर दिया गया है |
  • तो आपको अब बैंक से संपर्क करना होगा और आपका जो नया आईएफएससी कोड है उसी को अपनी बैंक की पासबुक में दोबारा से प्रिंट करवाना होगा
  • बैंक की पासबुक को दोबारा से प्रिंट करवाना आवश्यक होगा क्योंकि पीएफ निकालने के लिए आपको पासबुक की फोटो कॉपी लगानी आवश्यक होती है
  • जैसे ही आपकी नया आईएफएससी कोड दे दिया जाएगा आपको दोबारा से अपने पीएफ अकाउंट में बैंक की केवाईसी करवानी होगी
  • जैसे ही आपका नियोक्ता आपकी केवाईसी डिजिटल साइन के द्वारा अप्रूव कर देता है अब आप अपना पीएफ का पैसा निकाल सकते हैं

How is PF KYC Approved (पीएफ केवाईसी कैसे स्वीकृत होती है? )

जो भी पीएफ सदस्य हैं उनका सबसे बड़ा एक सवाल रहता है कि उनकी केवाईसी कितने दिन में उनके नियोक्ता के द्वारा अप्रूव कर दी जाती है, तो चलिए इनको कुछ पॉइंट से समझते हैं

  • आधार कार्ड की केवाईसी आपके नियोक्ता के द्वारा ही अप्रूव होगी, इसकी समय सीमा निर्धारित नहीं है आपका नियोक्ता चाहे 5 से 10 मिनट के अंदर आपकी आधार कार्ड की केवाईसी अप्रूव कर सकता है अपने डिजिटल साइन के द्वारा
  • पैन कार्ड की केवाईसी आपकी नियोक्ता के द्वारा ही दो से तीन दिन में अप्रूव की जा सकती है, अगर वह चाहे तो 5-10 मिनट के अंदर ही अप्रूव कर सकता है | अगर आपका नियोक्ता 60 दिन के अंदर पैन कार्ड की केवाईसी अप्रूव नहीं करता है, तो यह स्वत अप्रूव हो जाती है
  • बैंक की केवाईसी के लिए 24 से 48 घंटे के अंदर आपका बैंक अप्रूव करता है.
  • बैंक की केवाईसी बैंक के अप्रूव होने के बाद आपका नियुक्ति चाहे तो 5 से 10 मिनट में आपकी केवाईसी अप्रूव कर सकता है अपने डिजिटल साइन के द्वारा,
  • ध्यान रहे आपका नियोक्ता जब तक डिजिटल साइन से बैंक की केवाईसी अप्रूव नहीं करेगा, आपको कितना भी समय हो जाए आपकी स्वतः बैंक की केवाईसी अप्रूव नहीं होती.

How do I know if my employer is KYC Approved? ( मुझे कैसे पता चलेगा कि मेरा नियोक्ता केवाईसी स्वीकृत है? )

यह जानना है कि आपकी बैंक के केवाईसी आपकी नियुक्ति के द्वारा अप्रूव हुई है या नहीं हुई है उसके लिए आपको निम्नलिखित प्वाइंट्स को पढ़ना होगा

  • सर्वप्रथम आपको अपना UAN और पासवर्ड डालकर अकाउंट को लॉगिन करना होगा
  • इसके बाद आपको प्रोफाइल के टाइटल बार में मैनेज का विकल्प दिखेगा उसे पर क्लिक करना होगा
  • Manage के  KYC विकल्प पर क्लिक करना होगा
  • इस विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपके सामने जिनकी भी केवाईसी अप्रूव हो चुकी होगी, उनके सामने ग्रीन कलर में अप्रूव लिखा होगा, इन सभी में पैन कार्ड, बैंक, के सामने ग्रीन कलर होगा तो आप समझिए उनकी केवाईसी अप्रूव हो चुकी है

यह जानकारी वीडियो के माध्यम से हमारे यूट्यूब चैनल पर भी उपलब्ध कैसे जरूर देखें..

तो दोस्तों इस जानकारी के माध्यम से हमने आपको बताया कि आपकी बैंक की केवाईसी रिजेक्ट क्यों कर दी गई है, आशा है आपको पूरी जानकारी समझ में आ गई होगी | फिर भी आपके मन में हमारे लिए कोई “सवाल या सुझाव” हो, तो हमें कमेंट के माध्यम से जरूर बताएं हमें आपके “सवाल और सुझाव” दोनों का बेसब्री से इंतजार रहेगा | धन्यवाद..

1 thought on “Best Solution of KYC Rejected Due to Name Mismatch : ईपीएफओ में मेरा बैंक खाता क्यों खारिज कर दिया गया? जाने पूरी जानकारी हिंदी में..”

Leave a Comment

Translate »
Gateway esic : ESIC Account Login Process क्या है, और इसके फायदे क्या है.? maiya samman yojana : मैया सम्मान योजना की लिस्ट कैसे चेक करें? PF KYC Reject : Name Mismatch के कारण हुई आपकी केवाईसी रिजेक्ट बस 2 मिनट में करें ठीक