EPFO Update : PF कर्मचारियों को अपना PF का पैसा निकालना हुआ और भी आसान,जाने पूरी जानकारी हिंदी में..

EPFO Update: EPFO (कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ) अपने सदस्यों के लिए समय-समय पर उनकी बेहतर सुविधा प्रदान करने के लिए अपनी सेवाओं में बदलाव करते रहते हैं, जिससे पीएफ सदस्यों के लिए उनकी धनराशि संबंधी सारी समस्याओं का समाधान बहुत ही आसानी से हो सके | इस बार फिर कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने पीएम सदस्य के लिए एक नया तोहफा दिया है, जिसके अंतर्गत सभी पीएफ सदस्य अपने पीएफ से धनराशि जो की एडवांस के रूप में किया पूरा पैसा निकालने की प्रक्रिया को और भी सुगमता से किया जा सके | तो आईए जानते हैं विस्तार से कि कर्मचारी भविष्य निधि संगठन में इस बार सभी पीएम सदस्यों के लिए क्या नया तोहफा प्रदान किया है |

EPFO Update

Join Whatsapp Channel
Join Telegram channel

PF Withdrawal Process 

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के सदस्य पीएफ में जमा धनराशि को कभी भी अपनी बैंक खाते में  क्रेडिट करवा सकते, पीएफ की राशि को क्रेडिट करने के दो माध्यम है..

Online PF Withdrawal Process :-

ऑनलाइन पीएफ का पैसा अपने खाते में क्रेडिट करवाने के लिए आपकी आवश्यक केवाईसी कंपलीट हनी अति आवश्यक है, अगर किसी पीएफ सदस्य की केवाईसी जैसे कि आधार कार्ड पैन कार्ड  बैंक की पासबुक आदि की केवाईसी आपकी नियोक्ता के द्वारा नहीं की गई, तो आप पीएफ में जमा धन राशि को ऑनलाइन नहीं |

Offline PF Withdrawal Process :-

जब किसी पीएफ सदस्य की केवाईसी जैसे कि आधार कार्ड में कर की प्रक्रिया कंप्लीट नहीं होती है इस समय पर आप पीएफ को ऑफलाइन फॉर्म अपने पीएफ ऑफिस जमा करके पैसा निकाल सकते हैं, अगर आपकी आधार कार्ड की केवाईसी कंप्लीट है तो आप आधार कंपोजिट फॉर्म के द्वारा ऑफलाइन पैसा निकाल सकते हैं | अगर आपकी आधार कार्ड आपकी पीएफ खाते से नहीं जुड़ा है तो आप लोन आधार कंपोजिट फॉर्म के द्वारा पैसा निकाल सकते हैं |

PF Withdrawal करने के लिए कौनसे विकल्प चुन सकते हैं..?

Form 31:-

Form 31 को PF सदस्य जॉब में एडवांस के रूप में पैसा निकाल सकते हैं, इसमें आपको बीमारी के लिए घर बनवाने के लिए विकलांग होने पर विकलांग संबंधित उपकरण प्राकृतिक आपदा इत्यादि शामिल है|

Form 19 :-

अगर कोई कर्मचारी अपनी सभी Job से रिजाइन दे देता है, पीएफ का पूरा पैसा निकालना चाहता है तो उसे फार्म 19 के द्वारा पीएफ का पूरा पैसा निकाल सकता है | मगर ध्यान रखना है वर्तमान कंपनी में सभी पुरानी कंपनियों का पीएफ का पैसा ट्रांसफर करने के बाद ही फॉर्म 19 का उपयोग करें |

Form 10C:-

सभी कंपनियों से रिजाइन दे देने के बादपीएफ में जमा पेंशन की धनराशि को निकालना चाहता है, तो एक बार में सारी पेंशन निकालने के लिए फार्म 10C का उपयोग करना होगा मगर ध्यान रखना है इसमें टोटल सर्विस टाइम 9 साल 6 महीने से कम होना चाहिए | फुल सर्विस नो साल 6 महीने से मात्र एक दिन भी ऊपर हो जाती है तो आपको यह पतली पेंसिल के द्वारा ही मिलेगी |

Form 10D:-

अगर किसी पीएम सदस्य की कल सर्विस 9 साल 6 महीने 1 दिन भी हो जाती है, तो  पीएफ  में जमा धनराशि जो की पेंशन आपकी Monthly Pension में चली जाती है जो मिनिमम 50 साल के बाद निकाल सकते हैं|

Form 5IF :-

अकस्मात मृत्यु हो जाती है तो उसके जो परिवार के सदस्य होंगे जैसे की शादी हो चुकी हूं शादी नहीं हुई है तो उनके मां को उनका पीएफ पेंशन का पैसा तो मिलता ही है साथ में कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के द्वारा ज्यादा से ज्यादा 7 लाख तक का EDLI लाभ  भी दिया जाता है, पीएफ कर्मचारी के परिवार के सदस्य Form 5IF का उपयोग करके EDLI आई का लाभ ले सकते हैं |

EPFO Update के द्वारा कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने किया दस्तावेजों में बदलाव

PF कर्मचारी द्वारा निकाले गए पीएफ की धनराशि के लिए आवश्यक कुछ निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता होती है..

  • आधार कार्ड :-

जब भी हम अपने पीएफ को एडवांस के रूप में या पूरा पैसा निकालने के रूप में क्लेम करते हैं तो आपको आधार में जो भी आपका पता दर्ज होता है उसको पीएफ की प्रोफाइल में दर्ज करना होता है इसलिए आधार कार्ड की आवश्यकता जरूरी है |

  • बैंक की डिटेल :-

अब तक के नियम के अनुसार पीएफ मेंबर को अपना पैसा निकालने के लिए बैंक की पासबुक जो आपके बैंक मैनेजर से वेरीफाई हो और उसमें स्टांप लगी हो बैंक की या चेक बुक जिसमें खाता धारक का नाम दर्ज होना जरूरी था , मगर कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के द्वारा नया बदलाव के कारण आपको बैंक की पासबुक या चेक बुक लगाना आवश्यक नहीं होगा | मतलब बिना पासबुक चेक बुक लगे आप अपना पैसा क्लेम कर सकते हैं और फिलहाल बैंक पासबुक और चेक बुक लगाने का भी ऑप्शन कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के द्वारा हटा दिया गया है |

ध्यान रहे :- कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के द्वारा बैंक की पासबुक या चेक बुक लगाने का विकल्प हटा दिया गया है मगर इसमें आपका आपके नियोक्ता के द्वारा स्तरीय साइंस से बैंक केवाईसी अप्रूव होनी चाहिए और साथ ही साथ बैंक के द्वारा भी आपका खाता संख्या और आईएफएससी कोड दोनों वेरीफाई होने चाहिए |

यह भी पढ़ें :- UAN Activate Registration: अगर आपका UAN Activate नहीं हो पा रहा है, तो अब तक का सबसे Best Method जाने हिंदी में..

EPFO Update के बाद अब पीएफ का पैसा खाते में आ जाएगा..?

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के द्वारा किए गए बदलाव से पीएफ ऑफिस में कार्य करने वाले कर्मचारियों के लिए पीएफ का पैसा देना और भी आसान हो गया है, क्योंकि पहले उनको बैंक की पासबुक या चेक बुक में पिता का नाम, अकाउंट नंबर, आईएफएससी कोड, की जानकारी पीएफ कर्मचारी की जानकारी से मेल करना अति आवश्यक होता था |

जिसके कारण उनको और भी अधिक समय लगता था, मगर यह कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के द्वारा बदलाव के कारण जल्दी से जल्दी उनको अभी दिए हुए पासबुक चेक बुक से मैच करने की आवश्यकता नहीं होगी जिसके कारण उनका काम समय लगेगा, पीएफ कर्मचारी के द्वारा किया गया क्लेम के अनुसार जल्दी से जल्दी पैसा ट्रांसफर किया जा सकेगा |

यह जानकारी आप वीडियो के माध्यम से ही प्राप्त कर सकते हैं..

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के द्वारा किया गया पासबुक और चेक बुक के बदलाव आपको कैसा लगा, और आपका कोई सवाल या सुझाव हो तो हमें कमेंट के माध्यम से जरूर बताएं | हमें आपका सवाल और सुझाव दोनों का बेसब्री से इंतजार रहेगा धन्यवाद..

2 thoughts on “EPFO Update : PF कर्मचारियों को अपना PF का पैसा निकालना हुआ और भी आसान,जाने पूरी जानकारी हिंदी में..”

Leave a Comment

Translate »
Gateway esic : ESIC Account Login Process क्या है, और इसके फायदे क्या है.? maiya samman yojana : मैया सम्मान योजना की लिस्ट कैसे चेक करें? PF KYC Reject : Name Mismatch के कारण हुई आपकी केवाईसी रिजेक्ट बस 2 मिनट में करें ठीक