Janani Suraksha Yojana : जननी शिशु सुरक्षा योजना के अंतर्गत मिलेंगे गर्भवती महिलाओं को  ₹1400 और चिकित्सा और देखभाल, यहां से करें आवेदन..

Janani Suraksha Yojana : भारत सरकार ने गर्भवती महिलाओं और उनकी शिशुओं की देखभाल के लिए जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम की स्थापना की है, इसके अंतर्गत गर्भवती महिलाओं को प्रसव से पूर्व होने वाली सभी जांच दवाइयां परामर्श इत्यादि सभी की सुविधा मुफ्त दी जाती है, और प्रसव होने के बाद जननी और शिशु दोनों के लिए मुक्त दवाइयां और चिकित्सा सुविधा प्रदान की जाती है | अगर जरूरी हो तो शिशुओं के लिए एक साल तक सभी तरह के इलाज और ट्रीटमेंट मुफ्त दिए जाते हैं |

जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम का लाभ लेने के लिए आपको इस लेख को बड़ा ध्यान से पढ़ना है जिसमें हम बताएंगे कि आप इस योजना के अंतर्गत कैसे लाभ ले सकते हैं और इसके क्या-क्या फायदे हैं |

Janani Suraksha Yojana
Janani Suraksha Yojana

Janani Suraksha Yojana के बारे में

 योजना का नाम जननी सुरक्षा योजना
 योजना का उद्देश्य गर्भवती महिलाओं को स्वास्थ्य संबंधी सहायता देकर मातृ एवं शिशु मृत्यु दर को कम करना
 आर्थिक सहायता राशि ग्रामीण क्षेत्र में गर्भवती महिला को ₹1400 और शहरी क्षेत्र में ₹1000
 किसने शुरू की केंद्र सरकार के द्वारा लागू
 योजना की शुरुआत कब की गई सन 2005 से
 संबंधित विभाग स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार
 आवेदन का तरीका ऑफलाइन ( जानकारी के लिए ऑफिशल वेबसाइट  https://upnrhm.gov.in/ )
 हेल्पलाइन नंबर 104

भारत में गर्भवती महिलाओं के लिए सरकारी योजनाएँ / Govt Schemes for Pregnant Ladies in India

भारत सरकार के द्वारा गर्भवती महिलाओं को होने वाली असुविधा और उनके मृत्यु दर को कम करने के लिए समय-समय पर योजनाएं चलाई जाती हैं, जिनमें से जननी सुरक्षा योजना भी एक है | 2020 में भारत में 24,000 मातृ मृत्यु दर्ज की गई जो कि नाइजीरिया के बाद दूसरे स्थान की सबसे बड़ी संख्या है |

मातृ मृत्यु के प्रसाद के कारण रक्त का बहाना ( 47% ) गर्भावस्था में संबंधित संक्रमण( 12% ) और गर्भावस्था के उच्च रक्तचाप( 7% ) संबंधी कारण है | इन आंकड़ों का मकसद मात्रा आपको एक जानकारी देना है, जिससे भारत में होने वाली गर्भवती महिलाओं की अकाल मृत्यु को कम करने में प्रोत्साहन मिले | इसी मृत्यु दर को कम करने के लिए भारत सरकार गर्भवती महिलाओं और उनके बच्चों के लिए मुक्त चिकित्सा सुविधा जांच और दवाइयां की सुविधा प्रदान करती है |

Join Whatsapp Channel
Join Telegram channel

जननी सुरक्षा योजना क्या है ? / Janani Suraksha Yojana scheme

जननी सुरक्षा योजना का मकसद गर्भवती महिलाओं और उनके होने वाले शिशु को मुफ्त चिकित्सा सुविधा देखभाल और दवाइयां प्रदान करना है, साथ ही साथ पर सबसे पूर्व आने-जाने की व्यवस्था भी इस योजना में सम्मिलित है जो की पूर्णतया फ्री है |  जेएसएसके को जून 2011 में गर्भवती महिलाओं के संस्थागत प्रसव और बीमार शिशुओं के इलाज में होने वाले जेब खर्च को खत्म करने के लिए शुरू किया गया था। 2014 में इस कार्यक्रम को गर्भावस्था की सभी प्रसवपूर्व और प्रसवोत्तर जटिलताओं के इलाज के लिए विस्तारित किया गया और बीमार नवजात शिशुओं (एक वर्ष की आयु तक) के इलाज के लिए सभी सार्वजनिक स्वास्थ्य संस्थानों में समान सुविधाएं दी गई।

Janani Suraksha Yojana Benefits

गर्भवती महिलाओं के लिए फायदे

  • मुफ्त प्रसव सुविधा प्रदान करना
  • मुफ्त सी सेक्शन की सुविधा प्रदान करना ( ऑपरेशन की सुविधा )
  • मुफ्त दवाइयां और जांच प्रदान करना ( रक्त, मूत्र परीक्षण और अल्ट्रासोनोग्राफी आदि। )
  • मुफ्त डॉक्टर की सलाह प्रदान करना
  • अस्पताल में मुफ्त आहार प्रदान करना
  • मुफ्त रक्त की आवश्यकता पड़ने पर रक्त प्रदान करना
  • घर से अस्पताल तक निशुल्क परिवहन की सुविधा प्रदान करना
  • रेफरल होने के मामले में अस्पताल तक निशुल्क परिवहन प्रदान करना
  • 48 घंटे तक ठहरने के बाद अस्पताल से घर तक निशुल्क वापसी के लिए परिवहन प्रदान करना

बीमार नवजात शिशु के लिए मिलने वाले फायदे

अगर नवजात शिशु को किसी भी प्रकार की समस्या होती है तो शिशु के लिए जन्म के 30 दिन तक सुविधा प्रदान किया जाता है, और आवश्यकता पड़ने पर 1 साल तक की मुफ्त दवाइयां जांच और परामर्श दिए जाते हैं |

  • नवजात शिशु को मुफ्त इलाज की सुविधा प्रदान करना
  • शिशु को दवाइयां उपयोग में आने वाली वस्तुएं प्रदान करना
  • निशुल्क निदान प्राप्त करना
  • निशुल्क रक्त की आवश्यकता पड़ने पर रक्त प्रदान करना
  • परामर्श के लिए डॉक्टर से मिलने वाली सारी सुविधाएं मुक्ति प्राप्त करना
  • घर से अस्पताल तक निशुल्क परिवहन प्रदान करना
  • रेफरल के मंगल में अस्पताल तक निशुल्क परिवहन प्राप्त करना
  • अस्पताल से घर तक निशुल्क वापसी की सुविधा भी निशुल्क प्राप्त करना
  • आवश्यकता पड़ने पर 1 साल तक मुफ्त सभी चिकित्सा संबंधी जानकारी और परामर्श दवाइयां जांच प्राप्त करना

यह भी जरूर पढ़ें :- सरकार दे रही है युवाओं को ₹50,000 यहां से करें आवेदन..

जननी सुरक्षा योजना के अंतर्गत मिलने वाली राशि की सुविधा / Janani Suraksha Yojana Amount

 सहायता राशि ग्रामीण क्षेत्र शहरी क्षेत्र
 गर्भवती महिला के लिए ₹1400 ₹1000
 आशा करता के लिए  ₹600  ₹400
 प्रसव अगर घर पर हो तो ₹500  ₹500

 

Janani Suraksha Yojana के दूसरे लाभ

  • इस योजना के अंतर्गत गांव में पर प्रसव होने पर ₹1400 और शहर में पर सब होने पर ₹1000 दिए जाते हैं
  • घर पर प्रसव होने पर ₹500 की धनराशि दी जाती है, जो कि ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में बराबर है
  • संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने के लिए आशा करता को ग्रामीण क्षेत्र में ₹600 और शहरी क्षेत्र में ₹400 भी दिए जाते हैं
  • इसके साथ ही जननी सुरक्षा योजना में महिलाओं को ₹6000 की धनराशि एक बार में दी जाती है
  • यह धनराशि उनके सीधे बैंक खाते में प्राप्त होती है
  •  NHM के तहत डिलीवरी के 5 साल तक जच्चा बच्चा के लिए निशुल्क टीकाकरण की सुविधा उपलब्ध है

Janani Suraksha Yojana लिए आवश्यक दस्तावेज

  • गर्भवती महिला का आधार कार्ड
  • गर्भवती महिला का निवास प्रमाण पत्र
  • jsy कार्ड ( जननी सुरक्षा कार्ड )
  • अगर उपलब्ध हो तो बीपीएल राशन कार्ड ( अधिक लाभ लेने के लिए )
  • बैंक खाता संख्या
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो

Janani Suraksha Yojana के लिए पात्रता

  • आवेदक गर्भवती महिला होनी चाहिए।
  • आवेदक का किसी सरकारी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती होना आवश्यक है।
  • गर्भवती महिला भारत के निवासी होना चाहिए
  • ऐसी गर्भवती महिलाएं जिन्होंने जननी सुरक्षा योजना के तहत पंजीकरण कराया है और सरकारी या चयनित निजी अस्पताल में प्रसव कराया है उनको ही इस योजना का लाभ दिया जाएगा
  • जननी सुरक्षा योजना का लाभ केवल दो बच्चों तक ही प्राप्त किया जा सकता है
  • गर्भवती महिला की आयु 18 वर्ष से ऊपर होनी चाहिए

Janani Suraksha Yojana online registration

जननी सुरक्षा योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए ऑफ प्रक्रिया चालू ऑनलाइन इसकी कोई प्रक्रिया नहीं है, इस योजना का अंतर्गत रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपके नजदीकी आंगनबाड़ी केंद्र या चिकित्सा केंद्र में जाकर संपर्क करना होगा | जहां आपको आवश्यक दस्तावेजों के साथ प्रस्तुत होना होगा |

जननी सुरक्षा योजना के अंतर्गत मात्रा एवं शिशु मृत्यु दर को कम करना है, जिसके अंतर्गत सबसे पूर्व और प्रसव के बाद शिशु और जनानी दोनों को चिकित्सा सुविधा के साथ-साथ आर्थिक सुविधा भी प्रदान की जा रही है | इसके अंतर्गत आपका कोई सवाल या सुझाव हो तो हमें कमेंट के माध्यम से जरूर पूछे हमें आपके सवाल और सुझाव दोनों का बेसब्री से इंतजार रहेगा और इस प्रकार की और भी जानकारी पाने के लिए हमें फॉलो जरूर कीजिएगा | धन्यवाद..

Leave a Comment

Translate »
Gateway esic : ESIC Account Login Process क्या है, और इसके फायदे क्या है.? maiya samman yojana : मैया सम्मान योजना की लिस्ट कैसे चेक करें? PF KYC Reject : Name Mismatch के कारण हुई आपकी केवाईसी रिजेक्ट बस 2 मिनट में करें ठीक