UAN Activate Registration: अगर आपका UAN Activate नहीं हो पा रहा है, तो अब तक का सबसे Best Method जाने हिंदी में..

UAN Activate Registration: जब कोई भी व्यक्ति किसी भी संस्था में कार्यरत होता है, तो उसे EPFO का सदस्य बनना अनिवार्य होता है EPFO एक ऐसी संस्था है, जो प्राइवेट कंपनी में कार्यरत कर्मचारियों के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करती है, और साथ ही पेंशन की भी स्कीम इसके साथ जुड़ी हुई रहती है | UAN नंबर उसे पीएफ सदस्य का एक PF का अकाउंट्स डिटेल होता है, जिसमें उसकी जमा राशि का पूर्ण विवरण होता है साथ ही उसका व्यक्ति का जानकारी भी दर्ज होती है |

जब किसी पीएफ सदस्य उसका यूएएन नंबर मिलता है तो उसको एक्टिवेट करना अति आवश्यक होता है, तो आज के लेख में हम विस्तृत जानकारी में जानेंगे कि आप अपने उन नंबर को कैसे एक्टिवेट करेंगे..? अगर एक्टिवेट नहीं हो पता है तो आपको फिर क्या प्रक्रिया करनी होगी जिससे आपका यूएएन नंबर एक्टिवेट हो पाएं.

Join Whatsapp Channel
Join Telegram channel

UAN Activate Registration

UAN Activate Registration करने के लिए आवश्यक दस्तावेज

UAN को Activate करने के लिए आपको निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता होगी..

  • सबसे पहले UAN नंबर.
  • आधार कार्ड.
  • एक मोबाइल नंबर जो आधार कार्ड से लिंक हो.

UAN Activate Mobile Number

अगर कोई अपना यूएएन नंबर को एक्टिवेट करना चाहता है, तो आपको ध्यान रखना है कि उनके आधार कार्ड से एक मोबाइल नंबर लिंक होना अति आवश्यक है| क्योंकि आपका आधार कार्ड की जानकारी की वेरिफिकेशन के द्वारा ही आपका यूएएन नंबर एक्टिवेट किया जाता है, अगर इस दौरान आधार कार्ड से कोई भी मोबाइल नंबर लिंक नहीं होगा तो बिना ओटीपी के आप अपना यूएएन नंबर एक्टिवेट नहीं कर सकते | इसके लिए सर्वप्रथम आपको अपने आधार कार्ड में कोई भी मोबाइल नंबर लिंक करना आवश्यक होगा |

यह भी पढ़ें : epf joint declaration form: PF सदस्यों के सभी सुधार होंगे ऑनलाइन, जाने पूरी प्रक्रिया हिंदी में..

How to Activate UAN

जब कोई कर्मचारी किसी प्राइवेट संस्था में कार्यरत होता है तो उनके एक महीने की जॉब करने के बाद EPFOके द्वारा प्रदान किया जाता है, जो कंपनी का नियोक्ता आपकी आधार कार्ड की जानकारी के बेस पर रजिस्टर्ड करता है | आपको प्राप्त होता है उसको आपको एक्टिवेट करना होता है , आपसे एक्टिवेट नहीं करेंगे आप आधार कार्ड में जमा धन राशि को और अपनी पर्सनल जानकारी को नहीं देख सकते , तो अपने उन नंबर को एक्टिवेट करने के लिए निम्नलिखित चरणों का पालन करना होगा..

  • सर्वप्रथम आपको ईपीएफओ की ऑफिशल वेबसाइट epfindia.gov.in पर आना होगा.
  • यहां पर आपको UAN Activate विकल्प पर क्लिक करना होगा.
  • खुलने पर आपको अपना सर्वप्रथम यूएएन नंबर या मेंबर आईडी दर्ज करनी होगी, और साथ ही आपका नाम आपकी उम्र और आधार कार्ड से जो मोबाइल नंबर राज करना होगा और कैप्चा दर्ज करने के बाद Get Authorization Pin पर क्लिक करना होगा
  • उसे पर एक ओटीपी जाएगा ओटीपी को वेरीफाई करने के बाद आपका यूएएन नंबर एक्टिवेट कर दिया जाएगा
  • मगर ध्यान रखना है आपके पीएफ की प्रोफाइल में और आधार कार्ड की जानकारी पूरी तरह से मैच होनी चाहिए वरना आपका यूएएन नंबर एक्टिवेट नहीं होगा.

EPFO UAN Activation Issue

UAN Activation यह कि आपका नाम और आपकी Date of Birth पीएफ खाते से मैच नहीं खाती हो तो आपका उन नंबर एक्टिवेट नहीं होगा, साथी उनके साथ निम्नलिखित कारण भी आपके उन नंबर को एक्टिवेट करने में बाधा उत्पन्न कर सकते हैं..

  • नंबर आधार कार्ड से लिंक ना हो.
  • आपका यूएएन नंबर बनने के बाद अपने आधार कार्ड में कुछ बदलाव कर लिया हो जैसे कि नाम या उम्र
  • एक से अधिक यूएएन नंबर का होना.
  • पीएफ खाते से आपका नाम की स्पेलिंग का मैच न करना.
  • पीएफ खाते से आपका Date of Birth का मैच न करना.

UAN Activate ना हो तो क्या करें .?

अगर आपका यूएएन एक्टिवेट करने में एक नोटिस टाइप का दिखाई देता है जिसमें दिया जाता है गाड़ी आपके खाते से मैच नहीं करती है, तो सबसे पहले आपको अपने नियोक्ता से बात करनी होगी | नियोक्ता के माध्यम से आप अपने नाम और Date of Birth की सही जानकारी ले पाएंगे | तो चलिए इनको पॉइंट्स के माध्यम से समझते हैं

  • सबसे पहले आपको अपनी नियोक्ता से अपने नाम  और Date of Birth की सही जानकारी लेनी होगी
  • अगर आपका नियुक्ति ने गलती की वजह से आपका नाम और उम्र में गलत जानकारी दर्ज कर दी है तो आपको ज्वाइंट डिक्लेरेशन फॉर्म के द्वारा इसको सही करवाना होगा.
  • अगर आपका जीएफ की पासबुक में कोई भी धनराशि जमा नहीं करता है इन नंबर एक्टिवेट करने में समस्या का सामना करना होगा इसलिए अपने नियुक्ति से कहें कि जल्दी से जल्दी आपका जीएफ का धनराशि आपका पीएफ खाते में जमा कराई जाए.
  •  अगर आप खुद से अपना नाम और Date of Birth की सही जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो हमारी इस यूट्यूब वीडियो के माध्यम से पूरी जानकारी घर बैठे प्राप्त कर सकते हैं

दोस्तों इस लेख के माध्यम से हमने आपका यूएएन नंबर एक्टिवेट करने की पूर्ण जानकारी बहुत संक्षिप्त में आपको प्रदान की है ,फिर भी आपके मन में कोई “सवाल या हमारे लिए सुझाव” हो तो कमेंट के माध्यम से हमें जरूर बताएं हमें आपके कमेंट का बेसब्री से इंतजार रहेगा धन्यवाद..

9 thoughts on “UAN Activate Registration: अगर आपका UAN Activate नहीं हो पा रहा है, तो अब तक का सबसे Best Method जाने हिंदी में..”

  1. सर मेरा यूनियन नबडिसेबल हो गया है मै बहुत गंभीरता पूर्वक से परसन है सर एक्टिव कर दीजिए यूनियन नबर ह 101647057943

    Reply
    • वीरेंद्र भाई यहां पर हम आपको बता चुके हैं आपका जो सवाल था मगर कृपया करके अपना पर्सनल जानकारी जैसे कि उन नंबर न दर्ज करें

      Reply
  2. सर मेरा यूनियन नबर दिसाबल हो गया है एक्टिव करना है सर रिक रिक्वेस्ट ह सर आप से

    Reply
    • वीरेंद्र भाई उन डिसेबल कैसे सही करने के लिए ईपीएफओ की तरफ से कोई भी नियम नहीं जारी किया गया है फिलहाल हमने जो आर्टिकल में आपको तरीका को अपना सकते हैं या नजदीकी पीएफ ऑफिस से जाकर बात कर सकते हैं जैसे ही epfo की तरफ से कोई भी इसका समाधान मिलेगा आपको जरूर सूचित कर दिया जाएगा कमेंट करने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद

      Reply
    • अगर आपका यूएएन अकाउंट नाम में गलती की वजह से ठीक नहीं है मतलब एक्टिवेट नहीं हो पा रहा है तो आपको पहले नाम की सही जानकारी ऑनलाइन भी निकाल सकते हैं, जिसके लिए हम आपको जानकारी दे सकते हैं जिसके लिए आपसे कोई भी चार्ज नहीं लिया जाएगा सारी जानकारी फ्री रहेगी इसके लिए आप हमें इंस्टाग्राम आईडी पर संपर्क कर सकते हैं या फिर आप अपने कंपनी के नियुक्ति से बात कर सकते हैं आपके पीएफ अकाउंट में क्या नाम है और आपके आधार कार्ड में क्या नाम है
      आधार कार्ड में जो नाम है वही पीएफ ऑफिस में होना चाहिए मतलब पीएफ में होना चाहिए इसके कलेक्शन के लिए आप ज्वाइंट डिक्लेरेशन फॉर्म भरवा कर कंपनी के हर से फॉर्म वेरीफाई करवा के अपने पीएफ ऑफिस जमा कीजिए आपका नाम ठीक हो जाएगा

      Reply

Leave a Comment

Translate »
Gateway esic : ESIC Account Login Process क्या है, और इसके फायदे क्या है.? maiya samman yojana : मैया सम्मान योजना की लिस्ट कैसे चेक करें? PF KYC Reject : Name Mismatch के कारण हुई आपकी केवाईसी रिजेक्ट बस 2 मिनट में करें ठीक