epfo online correction :- यदि आप EPFO कर्मचारी हैं और आपके पास PF खाता है, तो आप अपने PF खाते में Online या Offline Correction कर सकते हैं। यह आपके प्रोफाइल के विवरणों को संशोधित करने या आवेदनों को जमा करने के लिए जरूरी हो सकता है।दोस्तो pf Account में कुछ Correction ऐसे होते है जो हम ऑनलाइन नहीं कर सकते उसके लिए हमें सिर्फ ऑफलाइन ही correction करा सकते है |
मतलब आपको आपकी कंपनी का जो भी पीएफ ऑफिस होगा वहां पर अपने सपोर्टिंग डॉक्यूमेंट को जमा करना होगा और उन सपोर्टिंग डॉक्यूमेंट के बेस पर आपका करेक्शन कर दिया जाएगा | ऑफलाइन प्रक्रिया के लिए जो भी आप सब वोटिंग डॉक्यूमेंट लगाएंगे उन सभी डॉक्यूमेंट को आपको अपने कंपनी के नियोक्ता से वेरीफाई करवाना होगा और अगर आपका कंपनी बंद हो जाती है तो आपकी कंपनी की सैलरी जिस बैंक में दी जाती थी उस बैंक मैनेजर से वेरीफाई करवा सकते हैं, बैंक मैनेजर से वेरीफाई करवाने का ऑप्शन तभी मान्य होगा जब आपकी कंपनी पीएफ के रिकॉर्ड में बंद हो जाती है तब –
तो आज हम डिटेल्स में जानेगे की आप अपने pf account में क्या क्या ऑनलाइन correction कर सकते है और क्या क्या ऑफलाइन correction कर सकते है |
epfo online correction :-
1. PF खाता धारक अपनी वेबसाइट पर लॉग इन करें।
2. view Option के अंतर्गत “Profile” पर क्लिक करें।
3. यह पर आपको आपकी प्रोफाइल की सरे जानकारी दिखेगी। इन में जिन option पर पैन्सिल का icon हो उनको हम online correction कर सकते है
EPFO Online Correction कैसे करे :-
PF Account में Online Correction करने के लिए आपको Correction related supporting documents लगाने होंगे
जैसे :-
Date of Birth Correction के लिए :-
Name Correction के लिए :-
Gender Correction के लिए :-
अगर किसी कर्मचारी का लिंग ( Gender ) गलत दर्ज हो गया है , मतलब कोई अगर पुरुष है, तो उसको महिला एंट्री हो गई है| और कोई महिला है, तो उसके लिए पुरुष दर्ज हो गई है | तो उनके कलेक्शन के लिए, आपको आधार कार्ड लगाने से आपका जेंडर में सुधार हो जाएगा |
Offline correction Process :-
दोस्त आपका करेक्शन ऑनलाइन नहीं हो पाता है, तो फिर आपको ऑफलाइन ही करेक्शन करवाना होगा | ऑफलाइन करेक्शन करवाने के लिए आपको अपने नियोक्ता के पास जाकर एक ज्वाइंट डिक्लेरेशन फॉर्म को फिल करवाना होगा, और अपने सभी केवाईसी डॉक्यूमेंट को भी उसे वेरीफाई करवाना होगा | ज्वाइंट डिक्लेरेशन फॉर्म के साथ-साथ आपको कंपनी के नियोक्ता से 5A Form लेना होगा और कंपनी के लेटर हेड पर आपको जो करेक्शन करवाना है उसको भी लिखवाना होगा , ज्वाइंट डिक्लेरेशन फॉर्म को आप ऑनलाइन भी डाउनलोड कर सकते हैं और उसका प्रिंट निकलवा सकते हैं ,या फिर अपने कंपनी का जो भी पीएफ ऑफिस होगा,उसे पीएफ ऑफिस में जाकर भी वहां से यह फॉर्म जमा करना होगाह |
1 PF शाखा या कार्यालय के पास जाएं।
2 एप्लीकेशन फॉर्म भरें (join Declaration form ) या त्रुटि संशोधन के लिए आवेदन करें।
3 आवश्यक दस्तावेजों के साथ आवेदन जमा करें ( KYC Documents, Aadhar , PAN & Bank Passbook ) ।
इन दोनों विकल्पों के माध्यम से (Online and offline ) आप अपने पीएफ खाते में अपनी Correction कर सकते हैं।
दोस्तों ज्वाइंट डिक्लेरेशन फॉर्म को जमा करने के साथ-साथ आपको एक दूसरी फोटो कॉपी भी इसकी ले जानी होगी इसका विशेष ध्यान रखना है , जो दूसरी फोटोकॉपी होगी वहां से पीएफ ऑफिस से आपको उसकी रिसीविंग के द्वारा आपका अगली प्रोसेस को चेक कर पाएंगे मतलब आपकी डिटेल को ट्रैक कर सकते हैं अगर आप रिसीविंग ले लेते हैं वहां से तो आपको रिसिविंग लेना जरूरी होगा पीएफ ऑफिस से फॉर्म जमा करते समय
NOTE 👉
अगर दोस्तों अगर आप यह जानकारी वीडियो के माध्यम से देखना चाहते हैं तो हमारी यूट्यूब चैनल Manoj Gyan पर विजिट कर सकते हैं
PF Account में क्या क्या Online Correction कर सकते हैं की यूट्यूब वीडियो कॉलिंग किए रहा 👉 https://youtu.be/YH-ZsTLG3WM
FAQ
👉पीएफ अकाउंट में करेक्शन कैसे करें?
पीएफ अकाउंट में आप किसी भी प्रकार का करेक्शन, ऑनलाइन या ऑफलाइन तरीके से कर सकते हैं |
👉 क्या मैं अपना नाम ईपीएफ खाते में ऑनलाइन बदल सकता हूं?
जी हां, आप अपना नाम पीएफ खाते में बदल सकते हैं | अगर कोई एक सिंगल स्पेलिंग है तो आप आधार कार्ड के द्वारा करेक्शन कर सकते हैं, अगर आपको पूरा ही नाम चेंज करना है तो फिर आपको ऑफलाइन ज्वाइंट डिक्लेरेशन फार्म के द्वारा ही सुधार होगा |
👉 ईपीएफ ऑनलाइन में नाम बदलने में कितने दिन लगेंगे?
आपकी जीएफ प्रोफाइल में नाम बदलने के लिए ज्यादा से ज्यादा तीन से चार हफ्ते लग सकते हैं |
👉 अपने EPFO अकाउंट में कैसे बदल सकते हैं नाम व जन्मतिथि ?
अपने पीएफ अकाउंट में नाम और जन्मतिथि सुधारने के लिए आप ऑफलाइन ऑनलाइन दोनों तरीकों का उपयोग कर सकते हैं, जैसा कि ऊपर लेख में विस्तार से बताया गया है |