pf kyc online :- नमस्कार दोस्तों, EPF (Employees’ Provident Fund) account में KYC (Know Your Customer) करना बहुत ही आसान है और आप multiple KYC details अपने EPF account में add कर सकते हैं। यहाँ मैं आपको बताऊंगा कि आप अपने EPF account में pf kyc जल्दी कैसे कर सकते हैं , दोस्तों मैं आपको भरोसा दिलाता हूं , कि अगर आप इस लेख में अंत तक बने रहते हैं |
तो आपको केवाईसी संबंधित सारी समस्याओं का समाधान हो जाएगा , आपकी केवाईसी जल्दी कैसे अप्रूव होगी और सबसे महत्वपूर्ण बात आपको जब भी अपनी केवाईसी अप्रूव करवानी होगी तो सिर्फ और सिर्फ अपने नियोक्ता के माध्यम से ही केवाईसी अप्रूव करवानी है किसी बाहरी व्यक्ति से नहीं करवानी है , वरना आपका अकाउंट डिसेबल्ड हो जाएगा और आप उससे पैसा फिर नहीं निकाल पाएंगे इस बात का विशेष ध्यान रखना है तो , चलिए लेख में आगे बढ़ते हैं –
ईपीएफ यूएएन के लिए केवाईसी अपडेट करने का चरण ( PF KYC online )
1. सबसे पहले आपको https://www.epfindia.gov.inपर visit करना होगा।
2.यहाँ पर आपको अपने UAN (Universal Account Number) और password से login करना होगा।
3.Login करने के बाद आपको “KYC” option पर click करना होगा।
अब आप अपनी KYC details जैसे PAN card number, Aadhaar card number, bank account details, passport, इत्यादि को add कर सकते हैं।
अगर आप और KYC details add करना चाहते हैं तो “Add” button पर click करें और नए KYC details को enter करें।
KYC details add करने के बाद आपको “Save” button पर click करना होगा।
आपके KYC details अब submitted हैं और आपके employer इसे approve करेगा।
ध्यान रखें कि KYC details add करते समय, आपकी details सही होनी चाहिए। आपको हमेशा अपने PF account में registered mobile number और email address update रखना चाहिए ताकि आपको KYC approval और अन्य important notifications receive हो सकें।
अपनी KYC जल्दी कैसे Approved करवा सकते हैं ?
पीएफ केवाईसी में आप खुद से अपना पैन कार्ड , बैंक की पासबुक ही लगा सकते हैं | आधार कार्ड की केवाईसी आप खुद से नहीं कर सकते, इसके लिए आपको कंपनी के नियोक्तासे लिंक करवाना होगा ,आपने अगर पीएफ केवाईसी के लिए रिक्वेस्ट डाली है , इनमें से अगर आपने पैन कार्ड की रिक्वेस्ट डाली है तो नियोक्ता के डिजिटल साइन के द्वारा अप्रूव कर दिया जाता है , और अगर आपने बैंक की केवाईसी की रिक्वेस्ट डाली है तो आप की पहली स्टेप में बैंक के पास वेरिफिकेशन के लिए जाता है जब बैंक से वेरिफिकेशन हो जाता है उसके बाद आपकी बैंक की केवाईसी आपके नियोक्ता के पास जाती है जिनके डिजिटल साइन के द्वारा अप्रूव कर दी जाती है .
अगर आप अपनी बैंक की केवाईसी या पैन कार्ड की केवाईसी को जल्दी अप्रूव करवाना चाहते हैं , तो आपको अपने कंपनी के नियोक्ता से बात करनी होगी कि मेरी केवाईसी जल्दी अप्रूव कर दें जितनी जल्दी वह डिजिटल साइन के द्वारा अप्रूव कर देंगे उतनी जल्दी आपकी बैंक की केवाईसी हो जाएगी
NOTE
केवाईसी करते टाइम आपको सबसे महत्वपूर्ण बात ध्यान रखनी है कि आपको अपनी केवाईसी सिर्फ अपने नियोक्ता से ही करवानी है बाहरी पर्सन से आपको केवाईसी अप्रूव नहीं करवानी है मार्केट में 5 से 10 मिनट में आप की केवाईसी अप्रूव कर देते हैं मगर वह आपको अपनी कंपनी का सदस्य बनाकर आपकी केवाईसी अप्रूव कर देते हैं मात्र 5 से 10 मिनट में मगर ऐसा करने से आपका अकाउंट डिसेबल्ड हो सकता है और एक बार आपका अकाउंट डिसेबल्ड हो गया तो फिर आप उससे पैसे नहीं निकाल पाएंगे तो इस बात का ध्यान रखना है कंपनी के नियुक्त आके बिना किसी बाहरी पर्सन से आपको अपनी केवाईसी अप्रूव नहीं करवानी |
PF kyc status :-
अगर आप यह जानकारी वीडियो के माध्यम से देखना चाहते हैं तो इस वीडियो को देख सकते हैं जो यूट्यूब पर उपलब्ध है ..
👉 https://youtu.be/p2ENt0IrmCY
FAQ
Q 1 केवाईसी कितने दिन में हो जाती है?
ANS. KYC Online मात्रा १ दिन में approved हो जाती है , पर इसके लिए आपके Company के employer (HR या Contractor ) की मदद लेनी होगी , उनसे कहना होगा की वह आपकी KYC Approved कर दे , But Offline के माध्यम से यह दिन में Approved हो जाती है