UAN Activate Kaise Kare : बस 5 मिनट में किसी अपने UAN अकाउंट को एक्टिव

uan activate kaise kare :- UAN नंबर आपका पीएफ अकाउंट को ट्रैक करने का एक नंबर होता है, जिसके द्वारा अपने पीएफ प्रोफाइल को मैनेज कर सकते हैं |,अपने पीएफ को निकाल सकते हैं , यह नंबर आपको आपके नियोक्ता के द्वारा दिया जाता है | नियोक्ता के द्वारा दिए गए यूएएन नंबर को आपको एक्टिवेट करना होता है, और एक्टिवेट करने के लिए आपको आधार कार्ड की जरूरत होती है | आधार कार्ड में दी गई जानकारी जैसे कि आपका नाम आपकी उम्र आपका पीएफ खाता से मैच करती है, तो आपका यूएएन नंबर एक्टिवेट कर दिया जाता है| तो आज हम जानेंगे डिटेल में कि आप अपना यूएएन नंबर किस प्रकार से एक्टिवेट कर सकते हैं .?

UAN Activate Kaise Kare

Join Whatsapp Channel
Join Telegram channel

UAN नंबर क्या है ? What is UAN No.?

UAN (Universal Account Number) एक प्रकार का यूनिक आईडी है और यह नंबर प्राइवेट सेक्टर में कार्य करने वाले कर्मचारियों को यह EPFO (Employees’ Provident Fund Organization) द्वारा प्रदान किया जाता है। यह नंबर एक कर्मचारी की प्रत्येक PF (Provident Fund) खाते को यूनिफाई करने के लिए है, ताकि वे अपने पीएफ संबंधित जानकारी को एक ही स्थान से देख सकें और उसमें परिवर्तन कर सकें।

UAN का उपयोग EPF संबंधित कार्यों को ऑनलाइन और ऑफ़लाइन दोनों के लिए सुगम बनाने के लिए किया जाता है, जैसे कि PF बैलेंस की जाँच, पूर्व पेंशन योजना (EPS) जानकारी, नौकरी बदलने पर पुराने एवं नए नौकरी स्थान के बीच PF खातों की ट्रांसफर, आदि।

आप अपने UAN नंबर को अपने कार्यों में देख सकते हैं, या आपके नियोक्ता या HR विभाग से पूछ सकते हैं | जिससे आपको यह नंबर प्रदान किया गया है। यदि आपको अपना UAN नंबर पता नहीं है, तो आप EPFO की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपनी जानकारी से यह जान सकते हैं।

UAN Activate Kaise Kare :-

अपने UANको एक्टिवेट करने के लिए आपको निम्नलिखित चरणों का पालन करना होगा ,

Step 1: सबसे पहले आपको ईपीएफओ की ऑफिशल वेबसाइट https://www.epfindia.gov.in/ पर जाना होगा

Step 2:  इसके बाद आपको EPFO की होम पेज के मेनू बार में सर्विसेज ऑप्शन पर का For Employees पर क्लिक करना होगा |

Step 3: इसमें आपको सर्विसेज वाले ऑप्शन के member UAN / Online Service पर क्लिक करना होगा.

Step 4: _ आपके सामने उन की प्रोफाइल ओपन होकर आ जाएगी यहां पर आपको Activate UAN पर क्लिक करना होगा

UAN Activate Kaise Kare

Step 5: Activate UAN क्लिक करने के बाद आपके सामने इस टाइप की कुछ प्रोफाइल दिखाई देगी , यहां पर आपको अपना यूएएन नंबर या मेंबर आईडी को दर्ज करना होगा | और इसके अगले ऑप्शन में आपको आधार कार्ड संख्या, आपका नाम ,आपकी उम्र, और आपके आधार कार्ड से जो मोबाइल नंबर लिंक है उसको दर्ज करना होगा | और कैप्चर फाइल करने के बाद Get Authorization pin के द्वारा एक ओटीपी मंगवाना होगा, वह ओटीपी आपका आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर जाएगा और उसे ओटीपी को दर्ज करने के बाद आपका यूएएन नंबर एक्टिवेट हो जाएगा |

Step 6: और इसके अगले स्टेप में आपके मोबाइल नंबर पर आपका पासवर्ड सेंड कर दिया जाएगा , और इस पासवर्ड को लोगिन करने के लिए आपको नया पासवर्ड क्रिएट करना होगा | और पासवर्ड को बनाने के लिए आपको उन नंबर दर्ज करना होगा जो आपके मोबाइल नंबर पर एक पासवर्ड सेंड की गया है उसको दर्ज करने के बाद कैप्चर दर्ज करने के बाद Sigh in करना होगा ,

uan sign
uan sign

Step 7:- अब इसके अगले स्टेप में आपको जो आपके मोबाइल नंबर पर पासवर्ड आया है, उसको ओल्ड पासवर्ड में दर्ज करना होगा, और जो आप नया पासवर्ड बनाना चाहते हैं उनको आप कंफर्म पासवर्ड और नया पासवर्ड में दर्ज करके आधार कार्ड की ओट के द्वारा बदल सकते हैं |

Step 8: -आपका पासवर्ड अपडेट होते ही आप अपना दोबारा से यूएन नंबर पासवर्ड और कैप्चर दर्ज करके साइन करेंगे और अब इस बार आपकी प्रोफाइल आपके सामने दिख जाएगी, इसमें आपका पीएफ खाता की सारी जानकारी दी होगी | और जब भी आपको अपने पीएफ संबंधी कोई भी जानकारी लेनी होगी जैसे जीएफ को निकालना हो या कोई केवाईसी में चेंज करना हो इसी UAN और पासवर्ड के द्वारा साइन इन करके अपनी प्रोफाइल में जो भी बदलाव करना चाहते हैं कर सकते हैं |

उम्मीद है, आपको इस लेख में यूआईडी एक्टिवेट करने की सारी जानकारी मिल चुकी होगी | अगर फिर भी आपके मन में कोई भी समस्या हो , तो हमें कमेंट के द्वारा हमसे पूछ सकते हैं | या फिर इंस्टाग्राम द्वारा भी हमसे बात कर सकते हैं लेख पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद

FAQs :-

मैं अपना यूएएन खाता कैसे सक्रिय कर सकता हूं?

आपको अपना UAN खाता एक्टिवेट करने के लिए ऐप की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा, जहां पर आपको अपनी आधार कार्ड की सही जानकारी दर्ज करनी होगी | जैसे कि आपकी पीएफ अकाउंट में है और ओटीपी के द्वारा आपका अकाउंट एक्टिवेट कर दिया जाएगा |

क्या UAN एक्टिवेशन में समय लगता है?

आपको अपना UAN अकाउंट एक्टिवेट करने के लिए मात्र कुछ मिनट का ही समय लगता है, जितना समय आप अपनी डिटेल डालकर ओटीपी को वेरीफाई करने में लगता है |

क्या हम UAN को दो बार सक्रिय कर सकते हैं?
वर्तमान समय में जिन कर्मचारियों को Job दी जा रही है, उनके लिए हमेशा के लिए यही एक उन नंबर रहता है | मगर कुछ साल पहले जब भी आप कभी नहीं कंपनी में जॉब करते थे तो हर नई कंपनी एक नया यूएएन नंबर बना दिया करती थी | अगर वर्तमान में किसी के पास दूसरा यूएएन नंबर है तो पुराने उन का पूरे फंड आप प्रेजेंट उन में ट्रांसफर कर सकते हैं | वर्तमान में एक से ज्यादा UAN का होना एक गैरकानूनी है |
UAN एक्टिवेशन के बाद पासबुक देखने में कितना समय लगता है?
जैसे ही आपका यूएएन अकाउंट एक्टिवेट होता है, उसके 6 घंटे के बाद आप अपना पीएफ की पासबुक को लॉगिन कर सकते हैं | मतलब अपना पीएफ के अकाउंट का पेज को देख सकते हैं |

Leave a Comment

Translate »
Gateway esic : ESIC Account Login Process क्या है, और इसके फायदे क्या है.? maiya samman yojana : मैया सम्मान योजना की लिस्ट कैसे चेक करें? PF KYC Reject : Name Mismatch के कारण हुई आपकी केवाईसी रिजेक्ट बस 2 मिनट में करें ठीक