Delete PF Member ID : नमस्कार दोस्तों.. दोस्तों , किसी भी पीएफ सदस्य को मेंबर आईडी डिलीट करने की आवश्यकता क्यों पड़ती है ? क्या हम इसे ऑनलाइन डिलीट कर सकते हैं , और किसी की पीएफ अकाउंट में अगर सर्विस ओवरलैप की समस्या आ गई है तो उसे हम कैसे पैसे निकाल सकते हैं ? तो आज के लेख में इन सारे सवालों को डिटेल में जानेंगे और यह भी जानेंगे कि क्या आप अपनी मेंबर आईडी को डिलीट कर सकते हैं या नहीं ?
Member ID को डिलीट करने की आवश्यकता क्यों पड़ती है ? Why is there a need to delete Member ID ?
दोस्तों जब आप किसी भी संस्था में जॉब के लिए अप्लाई करते हैं, तो आपको EPFO का सदस्य भी बनाया जाता है | अगर आप पहली बार किसी कंपनी में जॉब के लिए सम्मिलित होते हैं तो आपको पहली बारEPFO का सदस्य बनाया जाएगा , और अगर इसके बाद आप दूसरी कंपनी को जब के रूप में चुनते हैं तो आपको मात्र मेंबर आईडी को बना दिया जाएगा आपके पास जो पहले से UAN नंबर होगा उसी को आगे इस्तेमाल किया जाएगा | जब भी आप किसी नई कंपनी में सम्मिलित होंगे हर कंपनी में आपको एक नया Member ID प्रदान की जाएगी |
अगर आपने एक समय पर दो कंपनियों में जॉब की है तो एक समय में आपकी पीएफ खाता में दो मेंबर आईडी दर्ज हो जाएगी | तो इस दशा में आपको पीएफ निकालने में काफी मशक्कत का सामना करना होगा | इसलिए अगर आपकी एक मेंबर आईडी बीच से डिलीट कर दी जाए तो आपको इस समस्या का समाधान मिल जाएगा |
यदि आप किसी एक संस्था की जॉब को छोड़ते हैं और दूसरी संस्था की जॉब को ज्वाइन करते हैं , तो आपकी पिछली कंपनी की रिजाइन डेट नई कंपनी की जॉइनिंग डेट के तो इस समय आपकी पीएफ खाते में सर्विस ओवरलैप की समस्या आ जाएगी |
सर्विस ओवरलैप की समस्या आने पर, आप उसे पीएफ अकाउंट से एडवांस के रूप में पैसे तो निकाल सकते हैं | मगर आपका फार्म 19 और फॉर्म 10c के द्वारा पैसा नहीं निकाल सकते |
यह भी पढ़ें :- UAN अकाउंट डिसेबल होने पर क्या करें ?
यह भी पढ़ें :- इस तरह करेंगे Grievance तो होगा मात्र 72 घंटे में निवारणा
PF Service ओवरलैप का समाधान : PF Service Overlap Solution,
वर्तमान में EPFO के नियमानुसार पीएफ सर्विस ओवरलैप की समाधान के लिए दो माध्यम उपलब्ध है पहले ऑनलाइन दूसरा ऑफलाइन.
Offline Method,
ऑफलाइन सर्विस ओवरलैप समस्या का समाधान के लिए, आपको ज्वाइन डिक्लेरेशन फॉर्म को भरना होगा | इसके साथ आपको कंपनी का 5a फॉर्म, एक एफिडेविट और आपकी केवाईसी डॉक्यूमेंट जैसे कि आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक की पासबुक को अपने नियोक्ता के द्वारा सत्यापित करवा कर कंपनी के पीएफ ऑफिस में जमा करना होगा |
Online Method,
सर्विस ओवरलैप की समस्या का समाधान के लिए, आपको अपना PF अकाउंट लॉगिन करना होगा | Login करने के बाद आपको Manage विकल्प के उप विकल्प JOINT DECLARATION विकल्प के द्वारा, आवश्यक दस्तावेज को लगाने के बाद करेक्शन करवा सकते हैं |
PF Service ओवरलैप होने पर पीएफ का पैसा कैसे निकाले ? How to withdraw PF money if PF service overlaps?
आपका पीएफ अकाउंट में सर्विस ओवरलैप हो चुकी है , तो इसका समाधान के बाद ही आप अपना पीएफ का पूरा पैसा निकाल सकते हैं फॉर्म 19 और फॉर्म 10c के द्वारा | मतलब जब तक आपका पीएफ खाते में सर्विस ओवरलैप रहेगी आप जीएफ का पूरा पैसा नहीं निकाल सकते | सर्विस ओवरलैप होने पर मात्र आप एडवांस के रूप में पैसा निकाल सकते हैं |
क्या पीएफ मेंबर आईडी को डिलीट कर सकते हैं ? Delete PF Member ID ,
जब कोई कर्मचारी किसी कंपनी में नियुक्त होता है, तो उसका ऐप का सदस्य बनाया जाता है | उसे कंपनी की एक स्पेसिफिक मेंबर आईडी होती है जिसमें शुरू के नंबर पीएफ ऑफिस के एड्रेस को बताते हैं और आगे और आगे के नंबर पीएफ मेंबर आईडी में उसके पीएफ नंबर को बताते हैं | जब किसी भी कर्मचारी की एक मेंबर आईडी जाकर दी जाती है तो उसको सामान्यतः डिलीट नहीं किया जा सकता |
ध्यान दें,
जब भी आप किसी नई कंपनी में कर्मचारी के रूप में ज्वाइन होते हैं, तो आपको जॉइनिंग डेट और जो कंपनी आप रिजाइन करके आए हैं | उसकी एग्जिट डेट को ध्यानपूर्वक दर्ज करवाई | उदाहरण के लिए अगर कोई व्यक्ति A कंपनी 25 फरवरी को छोड़कर आता है, तो B कंपनी की जॉइनिंग डेट में 26 फरवरी से आगे वाली कोई भी डेट हो सकती है | अगर उसने बी कंपनी में 25 फरवरी से पहले की जॉइनिंग डेट कर दी तो इस दिशा में उसकी मेंबर आईडी ओवरलैप हो जाएगी |
और यह भी ध्यान दें अगर कोई कर्मचारी वर्तमान समय में किसी भी संस्था में कार्यरत हैं , तो उसे समय दूसरी किसी भी संस्था में जब नहीं करनी है इस दिशा में आपकी कोई भी समाधान नहीं होगा | उदाहरण के लिए ..
अगर कोई कर्मचारी A कंपनी में 2018 से लेकर 2024 तक कार्यरत था , मगर उसने बीच में एक B कंपनी 2019 से लेकर 2020 तक की जॉब की , इस दशा में उसकी जीएफ का कोई भी पीएफ का पैसा लेने में मशक्कत का सारण करना पड़ेगा |
यह जानकारी वीडियो के माध्यम से भी प्राप्त करें :-
दोस्तों.. पीएफ अकाउंट में Member ID डिलीट नहीं की जा सकती, अगर एक बार किसी भी कंपनी की मेंबर आईडी जनरेट की जाती है तो | इस लेख के माध्यम से मैंने आपको सारी समस्याओं के बारे में, और आपको पीएफ का पैसा कैसे प्राप्त होगा डिटेल में बताया है | फिर भी आपका कोई “सवाल और या कोई सुझाव” हो, तो हमें कमेंट के माध्यम से जरूर बताएं | हमें आपके “सवाल और सुझाव” दोनों का बेसब्री से इंतजार रहेगा | लेख पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद ..