EPFO Pension Scheme : दोस्तों जितने भी पीएफ कर्मचारी थे उनको अब तक कम से कम ₹1000 की मासिक पेंशन दी जाती थी, जो कि वर्तमान समय में महंगाई को देखते हुए बहुत ही कम है | इसलिए कुछ सालों से पेंशन की रकम को 7500 हजार रुपए की मांग की जा रही थी | इस मांग को आगे करते हुए जुलाई 2024 में दिल्ली के जंतर मंतर पर एक विरोध प्रदर्शन बुलाया गया जिसमें मंथली पेंशन कम से कम 7500 हजार रुपए की मांग की गई |
मिलने वाली कम से कम ₹1000 की रकम को 7500 रुपए की मांग करने के लिए EPS 95 नेशनल एजुकेशन कमेटी के द्वारा दिल्ली के जंतर मंतर पर एक विरोध प्रदर्शन जारी किया गया, जो कमेटी के अध्यक्ष अशोक रावत जी की देखरेख में किया गया तो चलिए जानते हैं पूरी जानकारी विस्तार से..
EPFO Pension Scheme
कमेटी के अध्यक्ष अशोक रावत जी ने बताया कि फिलहाल पेंशनधारियों को 1450 रुपए मासिक पेंशन प्राप्त होती है, जबकि 36 लाख ऐसे पेंशनधारी हैं जिनको हजार रुपए से से भी कम की पेंशन दी जाती है | पीएफ कर्मचारी को मिलने वाली पेंशन उनके नियोक्ता के द्वारा जमा किया गया 8.33% होता है, जबकि इसमें सरकार भी अपना 1.6% योगदान करती है | सरकार से मिलने वाली यह अतिरिक्त वित्तीय सहायता जो आपके पेंशन में प्रदान की जाती है अधिकतम ₹15000 मासिक से नहीं होगी |
EPFO Pension Scheme की योग्यता क्या है.
अगर कोई PF सदस्य मंथली पेंशन की स्कीम को लेना चाहता है, तो उसके लिए सभी कंपनियों की कुल सर्विस 10 साल से अधिक होनी चाहिए और वह 58 वर्ष के बाद अपनी पेंशन के लिए एलिजिबल हो जाता है | अगर कोई कर्मचारी चाहे तो 50 साल में कम दर पर पेंशन प्राप्त कर सकता है जो की 58 साल से 50 साल के बीच प्रतिवर्ष चार प्रतिशत कम प्राप्त होगी | तो चलिए जानते हैं इसके और कुछ नियम विस्तार से
- किसी भी पीएफ सदस्य को पेंशन प्राप्त करने के लिए कम से कम 10 साल की कार्य अवधि पूर्ण होनी चाहिए
- वर्तमान में जो मांग की जा रही है उसके अनुसार हर महीना कम से कम 7500 हजार रुपए पेंशन सुनिश्चित होगी
- पेंशन के साथ-साथ महंगाई भत्ता और फ्री मेडिकल केयर की भी सुविधा मिलनी चाहिए
EPFO Pension Scheme के लिए अप्लाई कैसे करें
दोस्तों जब भी कभी आप अपनी जब से रिटायरमेंट लेते हैं तो आपकी उम्र 58 साल होनी चाहिए और आपके काम से कम सर्विस 10 साल हो नहीं चाहिए | तो चलिए जानते हैं आप इसके लिए कैसे अप्लाई कर सकते हैं ऑनलाइन.
- आपको सर्वप्रथम अपना यूएएन अकाउंट अपना पासवर्ड के द्वारा लोगों करना होगा
- आपको ऑनलाइन सर्विसेज वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा
- आपको पहले ऑप्शन क्लेम पर क्लिक करना होगा
- यहां पर आपको फॉर्म 10d ऑप्शन चुनना होगा
- आपने जो बैंक की केवाईसी करवाई है उसे बैंक अकाउंट का नंबर दर्ज करके सबमिट करना होगा
- आपको अपनी पर्सनल डिटेल डालनी होगी जैसे कि बैंक अकाउंट नंबर आईएफएससी कोड
- ध्यान रहे इसमें नॉमिनी का नामांकन होना आवश्यक है अगर नॉमिनी का नामांकन नहीं होगा तो यह फॉर्म नहीं भर सकते
- बैंक की पासबुक के साथ-साथ आपको नॉन एंप्लॉयमेंट सर्टिफिकेट भी लगाना होगा
- बैंक की पासबुक और नॉन एंप्लॉयमेंट सर्टिफिकेट 500 KB से अधिक मान्य नहीं होगा
- लग रहे हैं वह बैंक पेंशन के लिए मान्य होनी चाहिए मतलब सभी बैंक पेंशन के लिए मन नहीं होती सबसे बेस्ट बैंक एसबीआई बैंक है जिसमें ईपीएफओ पेंशन देती है
EPFO Pension Scheme के लिए नॉन एंप्लॉयमेंट सर्टिफिकेट क्या है
जब भी आप रिटायरमेंट लेते हैं 58 साल के बाद तो आपको एक सर्टिफिकेट लगाना होता है पेंशन लेने के लिए | यह सर्टिफिकेट के द्वारा आप यह शपथ लेते हैं कि अभी वर्तमान में आप किसी भी संस्था में कार्यरत नहीं है, जिस कारण आपकी मासिक पेंशन शुरू कर दी जाए | इस फॉर्म में आपकी पर्सनल जानकारी के साथ-साथ कंपनी में डेट ऑफ जॉइनिंग और डेट ऑफ लिविंग और आपके साइन करना आवश्यक होता है |
नॉन एंप्लॉयमेंट सर्टिफिकेट भरने के बाद और आपकी पेंशन शुरू होने के बाद आप अगर किसी भी संस्था में जॉब करते पाए जाते हैं, तो आपकी पेंशन की राशि बंद की जा सकती है और आप पर कोई कानूनी कार्रवाई भी की जा सकती है |
अगर आप 52 साल के बाद भी और पेंशन शुरू होने के बाद भी किसी संस्था में जॉब करना चाहते हैं तो ध्यान रखना है आपको उसे संस्था में पीएफ नहीं होना चाहिए |
EPFO Pension Scheme के तहत पेंशन का क्या होगा
अगर कोई PF सदस्य की मृत्यु उसके सर्विस के कार्यकाल में हो जाती है, या 58 साल से पहले हो जाती है | तो उसकी पेंशन का हकदार उसके फैमिली मेंबर होंगे यह दो नियमों पर काम करती है तो चलिए जानते हैं दोनों नियम के बारे में विस्तार से |
कर्मचारी की शादी होने की दशा में
कर्मचारियों की शादी हो जाती है तो उसके पहले हकदार उसके बीवी होगी. चलिए इनको इन पॉइंट्स के माध्यम से समझते हैं
- कर्मचारी की मृत्यु के बाद वाइफ ही पेंशन के लिए हकदार है माता-पिता नहीं
- अगर बीवी दूसरी शादी कर लेती है तो पेंशन बंद कर दी जाएगी
- शादी न करने की स्थिति में पूरी उम्र पेंशन दी जाएगी
- अधिकतम दो बच्चों को 25 साल तक की उम्र तक पेंशन दी जाएगी
- लड़की की 25 साल तक या उसकी शादी होने तक पेंशन दी जाएगी
- अगर एक से अधिक बच्चे हैं तो जो बड़े बच्चे होंगे 25 साल तक उनको पेंशन दी जाएगी 25 साल पूर्ण होने पर तीसरे बच्चे को शुरू कर दी जाएगी उसकी 25 साल होने तक
- अगर कोई विकलांग बच्चा है तो उसकी पूरी उम्र पेंशन दी जाएगी
कर्मचारी की शादी न होने की दशा में
अगर कर्मचारियों की शादी नहीं हुई है और उसे दौरान उसकी मृत्यु हो जाती है, तो उसका पेंशन लेने का अधिकार उसके परिवार वालों का होगा | तो चलिए जानते हैं इनका विस्तार से इन पॉइंट्स के माध्यम से |
- कर्मचारी की पेंशन लेने के पहले हकदार उनके पिता होंगे
- पिता ना होने की दशा में उनकी माता होगी
- माता-पिता में से जो भी हो उनको उनके जीवनकाल तक पेंशन दी जाएगी
- अगर पिता एक्सपायर हो जाते हैं तो माता को उनके जीवनकाल तक पेंशन दी जाएगी
2 thoughts on “EPFO Pension Scheme : EPS पेंशनधारियों 1000 से बढ़कर 7500 हजार रुपए करेगी सरकार, जाने पूरी जानकारी..”