नमस्कार दोस्तों ,दोस्तों आज के लेख में हम esic gateway के बारे में जानेंगे , दोस्तों ईएसआईसी का नाम कर्मचारी राज्य बीमा निगम है। इस योजना की शुरुआत 24 फरवरी 1952 को भारत के पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू द्वारा की गई थी। यह योजना भारत सरकार के श्रम एवं रोजगार मंत्रालय की निगरानी में काम करती है । ईएसआईसी योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य और केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए बीमा सुरक्षा प्रदान करना है, और कर्मचारियों को सारी मेडिकल सुविधाएं भी प्रदान करना है इसके लिए कर्मचारियों की बेसिक सैलरी और डीए का 0.75 % और नियोक्ता से 3.25% लिया जाता है | ईएसआईसी योजना शुरू करने के बाद एनआईसी ने ऑनलाइन सेवाएं प्रदान करने के लिए ईएसआईसी वेब पोर्टल विकसित किया है। ईएसआईसी जानकारी प्रस्तुत करके राज्य और केंद्र सरकार के कर्मचारियों की मदद करने के लिए प्रतिबद्ध है। इसके अलावा, ईएसआईसी डेटा की अखंडता और कर्मचारियों के विवरण को गोपनीय रूप से बनाए रखेगा।
इसे भी पढ़ कर देखें 👉epf interest rate 2022-23
ESIC Account Activation ( esic account एक्टिवेट कैसे करें) :-
दोस्तों अपना अकाउंट लॉगिन करने से पहले आपको esic activation करना होगा , इसके लिए आपको ईएसआईसी नंबर चाहिए होगा जो आपके द्वारा दिया जाता है या आपकी जो सैलरी स्लिप होती है उसमें आपका esic नंबर दर्ज होता है , दोस्तों जान आई एस आई अकाउंट एक्टिवेट आप किस प्रकार से कर सकते हैं .
1. सबसे पहले आपको esic कि ऑफिशल वेबसाइट को लॉगइन करना होगा .
2. services इस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा जिसके employee ऑप्शन क्लिक करना होगा ,
3.ok पर क्लिक करने के बाद आपको दूसरी वेबसाइट पर रीडायरेक्ट कर देगा , और यहां पर आपको sign up पर क्लिक क्लिक होगा
4. sing up पर क्लिक करने के बाद आपके सामने कुछ इस टाइप की प्रोफाइल खुलेगी यहां पर आपको Insurance Number की जगह ईएसआईसी नंबर को दर्ज करना होगा, और नीचे अपनी Date of Birth और आधार कार्ड से जो भी फोन नंबर लिंक है उसको दर्ज करके और कैप्चा को भी दर्ज करके sing up क्लिक कर देंगे करना होगा .
उसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा उस ओटीपी को दर्ज कर देंगे और उसमें अपना एक स्ट्रांग पासवर्ड बना लेंगे और इसके द्वारा आपका यह सही अकाउंट एक्टिव हो जाएगा ,
ESIC Login :-
अगर आप esic login करना चाहते हैं तो दोस्तों जो आपका ईएसआईसी नंबर है वही आपका यूजरनेम होगा और जो आपने अभी एक्टिवेट के टाइम पर अपना पासवर्ड बनाया है वह आपको पासवर्ड को फील करके कैप्चा को सील करने के बाद मैं आपको लॉगिन पर क्लिक करना होगा |
दोस्तों जैसे ही आपका अकाउंट लॉगिन होगा आपके सामने आधार कार्ड की seeding करने का एक और pop up आ जाएगा , अगर सभी को यह चिकित्सा सुविधा लेनी है तो आपको प्रत्येक मेंबर का जो आपके अकाउंट में नाम दर्ज है सब की आधार कार्ड की सीडिंग करवाना अनिवार्य है |आधार कार्ड की सीडिंग के बाद भी आप esic के माध्यम से चिकित्सा की सुविधा ले सकते हैं ,
दोस्तों इस प्रकार से आप अपना ईएसआई अकाउंट को लॉगइन करके अपनी प्रोफाइल को चेक कर सकते हैं
Forgot Password ( ESIC Account का पासवर्ड भूल गए ..? )
दोस्तों अगर आपका अकाउंट पहले से एक्टिवेट है और अगर आप उसका पासवर्ड भूल चुके हैं तो आपको दोबारा से forgot password की प्रक्रिया के द्वारा अपना पासवर्ड बना सकते हैं ,
Forgot Password प्रक्रिया :-
1.इसके लिए सबसे पहले आपको ईएसआई की ऑफिशल वेबसाइट को लॉगइन करना होगा और जैसे की फोटो में दिया गया है फॉरगेट पासवर्ड वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ..
2. इसके सामने Insurance Number का ऑप्शन आएगा इसमें आपको Insurance Number डालना होगा, और आपके साथ captcha आएगा उसको आपको दर्ज करना होगा , और उसके बाद आपको सबमिट ऑप्शन पर क्लिक करना होगा | आपके आधार कार्ड से जो फोन नंबर लिंक होगा उस पर एक ओटीपी जा और ओटीपी के वेरिफिकेशन के बाद आपका न्यू पासवर्ड बनाने का ऑप्शन आ जाएगा , जिसमें आप एक स्ट्रांग पासवर्ड बनाकर सबमिट कर देंगे तो इस प्रकार से आप पासवर्ड को दोबारा से फॉरगेट कर पाएंगे ,
ESIC Account Login के फायदे :-
- इसके द्वारा आप अपने फैमिली मेंबर को जोड़ सकते हैं ,
- esic अकाउंट लॉग इन के माध्यम से आप अपने नॉमिनी को भी जोड़ सकते हैं ,
- अपना ईएसआई कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं ,
- बैंक अकाउंट की डिटेल को जोड़ सकते हैं ,
- esic के अकाउंट में आपका कितना पैसा जमा हुआ है ईएसआई की पासबुक में देख सकते हैं ,
- किसी भी प्रकार की मेडिकल सुविधा लेने के लिए ऑनलाइन क्लेम कर सकते हैं,
- अपनी डिस्पेंसरी का एड्रेस चेंज कर सकते हैं , आदि..
ESIC के लाभ के लिए पात्रता :-
दोस्तों esic की पात्रता लेने के लिए आपको निम्न चार्ट से समझ सकते हैं कि आप को क्या-क्या सुविधाएं प्रदान की जाती है यह सही के माध्यम से..
यह है कि जो भी सुविधा लेने के लिए आप पात्र होंगे उनके सामने पात्रता की स्थिति में आप देख सकते हैं जिनमें हा का ऑप्शन होगा उस की सुविधा आप ले सकते हैं और जिनके लिए आप नहीं ऑप्शन होगा उसमें उसकी पात्रता नहीं ले सकते , मतलब उसकी सुविधा नहीं ले सकते
जैसे कि उदाहरण के तौर पर अगर आपका ईएसआई अकाउंट एक पुरुष कर्मचारी का है, तो आप मातृत्व लाभ नहीं ले सकते क्योंकि यह लाभ मात्र महिला कर्मचारी के लिए ही पात्र होती हैं ,
लाभ प्रकार | पात्रता की स्थिति | लाभ के लिए अपात्रता के संभावित कारण यदि पात्रता के स्थिति नहीं है | |
चिकित्सा लाभ | हाँ | IP / IW बीमा योग्य रोजगार में नहीं हैं और अंशदायी शर्तों को संगत अंशदान अवधि में पूरा नहीं किया गया है| | |
मातृत्व लाभ | नहीं | *IW नहीं है। * EDD / डिलीवरी की तारीख पर 9 महीने का बीमा योग्य रोजगार। * 2 पूर्ववर्ती अंशदान अवधि में 70 दिनों से कम का अंशदान। | |
अस्वस्थता लाभ | हाँ | *नियुक्ति आरएसटी नियुक्ति की तारीख से 9 महीने से कम का बीमा योग्य रोजगार * संगत योगदान पेनोड में 78 दिनों से कम का योगदान। * यदि किसी अंशदान अवधि में पहली बार बीमा योग्य रोजगार में प्रवेश किया और इस छोटी अंशदान अवधि मेआधे से कम दिनों के लिए अंशदान दिया। | |
विस्तारित बीमारी लाभ | नहीं | *सूचीबद्ध 34 बीमारियों में से कोई भी पीड़ित नहीं है। * दो साल से कम लगातार बीमा योग्य रोजगार। * चार अंशदान अवधि (दो वर्ष) में 156 दिनों से कम अंशदान दिया गया। * चार पूर्ववर्ती अंशदान अवधि में से किसी एक में SB के लिए हकदार नहीं है। | |
संवर्धित बीमारी लाभ | हाँ | अस्वस्थता लाभ के लिए पात्र नहीं | |
बीमाकृत व्यक्ति के लिए सुपर स्पेशलिटी | हाँ | *पंजीकरण की तारीख से छह महीने की सेवा पूरी नहीं की। *अंशदान अवधि में 78 दिनों से कम का योगदान। | |
परिवार के लिए सुपर स्पेशलिटी | हाँ | * पंजीकरण की तारीख से सेवा का एक वर्ष पूरा नहीं हुआ। * दो अंशदान अवधि में से प्रत्येक में 78 दिनों से कम का अंशदान। | |
अस्थायी विकलांगता लाभ | हाँ | ईएसआई अधिनियम के अनुसार रोजगार चोट या व्यावसायिक रोग के कारण अक्षमता। | |
अस्थायी विकलांगता लाभ | हाँ | ईएसआई अधिनियम के अनुसार रोजगार चोट या व्यावसायिक रोग के कारण अक्षमता। | |
आश्रित लाभ | हाँ | बीमाकृत व्यक्ति की मृत्यु ईएसआई अधिनियम के अनुसार रोजगार चोट या व्यावसायिक रोग के कारण नहीं है। | |
आर.जी.एस.के. यो. | नहीं | *आईडी अधिनियम के तहत छंटनी के कारण बीमा योग्य रोजगार के नुकसान की तारीख पर एक आईपी / आईडब्ल्यू नहीं, आईडी अधिनियम के तहत कारखाने / प्रतिष्ठान को बंद करना या गैर-रोजगार की चोट से उत्पन्न 40% से कम नहीं की स्थायी अमान्यता। * रोजगार के नुकसान से पहले तीन वर्ष से कम (एक वर्ष = 156 दिन) का भुगतान / देय। | |
31-10-2018 को बीमाकृत व्यक्ति के वार्ड का प्रमाण पत्र | हाँ *** | * * |
ESIC Benefits : –
1. चिकित्सा देखभाल :-
- दोस्तों ऐसी की तरफ से कर्मचारी और उनके परिवारजन को मेडिकल देखभाल का लाभ भी मिलता है इसमें डॉक्टर की सलाह दवाइयां चिकित्सा जांच अस्पताल में भर्ती ऑपरेशन आदि शामिल होता है
2.जच्चा बच्चा लाभ :-
- गर्भवती महिलाएं अपना खुद और अपने शिशु की सेवाओं का लाभ उठा सकती है जिसमें गर्भावस्था के दौरान वेतन की प्रतिशत में वृद्धि और मातृत्व अवकाश शामिल होता है।
3.अस्थाई और विशेषज्ञ चिकित्सा सुविधा :-
- अस्थाई और विशेषज्ञ चिकित्सा सेवाएं जैसे की सर्जरी और अस्थाई बीमारियों की चिकित्सा में भी उपलब्ध है |
4. दुकानदारी सुविधा ( Confinement Benefits ) :-
- महिलाएं जो गर्भवती होती हैं , उनको दुकानदारी सेवाएं भी प्राप्त होती हैं जिसमें डिलीवरी के बाद जच्चे बच्चों की देखभाल शामिल होती है
5.वृद्धि पेंशन :-
- यदि किसी कर्मचारी को किसी चिकित्सा के समस्या के कारण विकलांगता हो जाती है तो उन्हें वृद्धि पेंशन का भी लाभ मिलता है |
6.अपर्याप्त रोजगार संरक्षण ( Unemployment Allowance ):-
- ययदि किसी कर्मचारी को बिना किसी आपत्ती के कारण नौकरी छोड़नी पड़ती है तो उसे अपर्याप्त रोजगार संरक्षण का भी लाभ दिया जाता है |
7.अन्य सुविधाएं :-
- एसआईसी अंतर्गत अन्य लाभ ही शामिल होते हैं , जैसे की जनसंख्या प्रतिस्थापन पूर्ण निर्माण सहायता चिकित्सा सहायता इत्यादि…
निष्कर्ष :-
दोस्तों esic की सुविधा लेने के लिए जो आपकी सैलरी का आखरी दायरा है वह ₹21000 तक है , अगर अगर आपकी सैलरी 21000 से ज्यादा हो जाती है तो आप esic के दायरे से बाहर हो जाते हैं इसके बाद आपको कंपनी के द्वारा मेडिकल की सुविधा दी जाती है , esic के द्वारा आप और आपकी वाइफ आपके दो बच्चे और आपके आश्रित माता पिता इसका लाभ ले सकते हैं |
दोस्तों अगर आपको esic के बारे में और अधिक जानना है, या आपका कोई भी कंफ्यूजन है तो हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं आपको लेख पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद .
FAQ :-
- How can I check my ESIC status ?
ईएसआईसी का स्टेटस चेक करने के लिए आपको इसका E पहचान पत्र डाउनलोड करना होगा , ई पहचान पत्र में आपका और आपकी फैमिली की डिटेल्स होगी और कोई भी मेडिकल सुविधा लेने के लिए आपको अपने नियोक्ता के द्वारा इस को वेरीफाई करवाना होगा तब इसकी सुविधा ले सकते हैं जो भी आपकी यह सही की डिस्पेंसरी हो गई वहां जाने के बाद
2. What is the salary limit for ESIC ?
ESIC की सैलरी की लास्ट लिमिट है वह है ₹21000 जो कि आप की ग्रॉस सैलेरी पर कैलकुलेट होती है , अगर आपकी ग्रॉस सैलेरी ₹21000 से ज्यादा हो जाती है तो यह सही के दायरे से बाहर हो जाते हैं इसके बाद आप यह सही की किसी भी सुविधा का लाभ नहीं ले पाएंगे .
3. मैं अपने ईएसआईसी लाभ का दावा ऑनलाइन कैसे करूं ?
ईएसआई का किसी भी प्रकार का दावा प्राप्त करने के लिए आप दो प्रकार से कर सकते हैं पहले तो आप ऑफलाइन दावा कर सकते हैं इसके लिए आपको आधार कार्ड बैंक की पासबुक के द्वारा यह है कि ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन दावा प्रस्तुत कर सकते हैं , और दूसरे माध्यम के द्वारा आप यह सही के ऑफिस में व्यक्तिगत रूप से अपने आधार कार्ड और बैंक की पासबुक की डिटेल को जमा करवा सकते हैं ,