ESIC Login : ESIC सुविधाओं का लाभ लेने के लिए Account Registration कैसे करे , जाने पूरी जानकारी

esic login: ESIC की सुविधा लेने के लिए ESIC Member को सर्वप्रथम अपना अकाउंट esic login होना चाहिए | ESIC एक मेडिकल सुविधा प्रदान करती है, जो इसके मेंबर होते हैं इसके अंतर्गत सभी ऑपरेशन टाइप की सुविधा दवाइयां की सुविधा प्रदान की जाती है इसके अलावा उसके परिवार के सगे संबंधी जैसे उसके आश्रित माता-पिता, शादी होने के बाद उनकी उनकी पत्नी और उनके बच्चे इन सुविधा का लाभ ले सकते हैं | 

अगर कर्मचारी महिला है, तो उनके लिए बच्चों के जन्म की सुविधा के साथ-साथ अतिरिक्त धनराशि की भी सुविधा दी जाती है | और जब तक उनका गर्भकाल होता है सभी मेडिकल चेकअप से लेकर बच्चों के जन्म तक esic के द्वारा सुविधा दी जाती है | पर इन सभी सुविधाओं को लेने के लिए सर्वप्रथम आपका अकाउंट की पर्सनल जानकारी देखने के लिए esic login होना अति आवश्यक है | तो चलिए आज हम विस्तार से जानेंगे कि आप अपना esic login की प्रक्रिया को कैसे पूर्ण करेंगे..

Join Whatsapp Channel
Join Telegram channel
ESIC Login
ESIC Login

ESIC Login के लिए आवश्यक दस्तावेज

ESIC Login के लिए निम्नलिखित डॉक्युमेंट्स आवश्यक हैं, जो इसी के मेंबर के पास होने चाहिए..

  • सर्वप्रथम ESIC Number आपकी सैलरी स्लिप में दर्ज होता है, या फिर आप अपनी नियोक्ता से मांग सकते हैं.
  • एक एक्टीवेट मोबाइल नंबर, जो आपका नियोक्ता ने आपके esic अकाउंट से लिंक कर रखा हो | ध्यान रहे यह नंबर आपकी नियोक्ता के द्वारा ही लिंक होगा आप अपनी तरफ से लिंक नहीं कर सकते.
  • आधार कार्ड
  • बैंक अकाउंट नंबर, आपको आगे esic के द्वारा कोई भी क्लेम का पैसा लेने के लिए आपका बैंक अकाउंट नंबर आपके नियोक्ता के द्वारा लिंक होना चाहिए, ध्यान रहे बैंक अकाउंट नंबर आप खुद से लिंक नहीं कर सकते | इसके लिए भी आपको अपने नियोक्ता के द्वारा करवाना होगा.

ESIC Gateway

ESIC Login आपको निम्नलिखित चरणों का पालन करना होगा, आप अपने पास अपना आधार नंबर,एक्टीवेट मोबाइल नंबर पास रख लीजिए..

  • सर्वप्रथम आपको esic की ऑफिशल वेबसाइट www.esic.gov.in को लॉगिन करना होगा.
  • इसके बाद आपको Services वाले ऑप्शन के employees के  ip portal  पर क्लिक करना होगा.

ESIC Gateway

  • इसके बाद आपको यह दूसरी वेबसाइट पर ले जायेगा,  जिससे आपको ok पर क्लिक करना होगा.

ESIC Gateway

  • आपके पास साइन अप का एक ऑप्शन दिखेगा आपको यहां पर क्लिक करना होगा.

ESIC Gateway

  • यहां पर आप Number of Insured Persons में अपना esic number दर्ज करना होगा, साथ ही साथ Date of Birth और जो आपका नियोक्ता ने मोबाइल नंबर लिंक किया है | आपके esic अकाउंट से मोबाइल नंबर को दर्ज करने के बाद  Captcha दर्ज करेंगे और साइन अप ऑप्शन पर क्लिक करेंगे |

ESIC Gateway

  • आप जैसी अपनी सारी जानकारी दर्ज कर देंगे, उसके बाद आपको अपना पासवर्ड बनाना होगा | पासवर्ड अपनी मर्जी का बना सकते हैं, पासवर्ड बनाने के बाद आपका अकाउंट रजिस्टर्ड हो चुका है |
  • पासवर्ड बनाने का फॉर्मेट ध्यान रखना है कुछ इस तरह बनाना है, जैसे कि किसी का नाम Rahul है तो पासवर्ड में इंग्लिश का बड़ा लेटर छोटा लेटर स्पेशल कैरक्टर और कुछ गिनती भी आनी चाहिए जैसे Rahul@123

What is ESIC IP Portal

esic ip portal के द्वारा भी आप अपना esic अकाउंट रजिस्टर्ड कर सकते हैं, और रजिस्टर्ड करने के बाद अपना आईपी नंबर मतलब esi नंबर और पासवर्ड डालकर अपनी esi प्रोफाइल को मैनेज कर सकते हैं | esic ip number के द्वारा दिया गया प्रत्येक सदस्य के लिए 17 अंक का नंबर होता है, जैसे कि पीएफ अकाउंट में UAN नंबर होता है | ip number के द्वारा ही आप अपना esic account की सारी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं | यह नंबर आपका नियोक्ता के द्वारा ही प्राप्त किया जा सकता है |

यह भी जरूर पढ़ें :-

ESIC Card Download कैसे करें

अपना esic card डाउनलोड करने के लिए आपको अपना अकाउंट लॉगिन करना होगा, जैसे कि हमने ऊपर जो प्रक्रिया बताइए उसके द्वारा | तो चलिए इसको हम कुछ निम्न स्टेप में जान लेते हैं..

  • अपना अकाउंट लॉगिन करने के बाद आपके सामने ऐसी डैशबोर्ड की पूरी प्रोफाइल ओपन होकर आ जाएगी.
  • इसमें नीचे आपको एक ऑप्शन view /print e-pehchan card दिखेगा, उसे पर आपको क्लिक करना होगा.

esic card download

  • अगली बार में आपको view /print e-pehchan card पर again क्लिक करना होगा.

esic card download

  • अगले स्टेप में में आपके सामने डाउनलोड का ऑप्शन दिखेगा, उसे पर आपको क्लिक करना होगा जिसके बाद आपका यह esi कार्ड डाउनलोड हो जाएगा

view /print e-pehchan card

  •  इसको प्रिंट करके अपने नियोक्ता से वेरीफाई करवाकर esi की सुविधा का लाभ ले सकते हैं.

view /print e-pehchan card

 

दोस्तों आपको यह जानकारी कितनी महत्वपूर्ण लगी, हमें कमेंट के माध्यम से बता सकते हैं | आपका कोई “सवाल या सुझाव” हो तो हमें कमेंट में बताएं हमें आपके सवाल और सुझाव दोनों का बेसब्री से इंतजार रहेगा, धन्यवाद..

1 thought on “ESIC Login : ESIC सुविधाओं का लाभ लेने के लिए Account Registration कैसे करे , जाने पूरी जानकारी”

Leave a Comment

Translate »
Gateway esic : ESIC Account Login Process क्या है, और इसके फायदे क्या है.? maiya samman yojana : मैया सम्मान योजना की लिस्ट कैसे चेक करें? PF KYC Reject : Name Mismatch के कारण हुई आपकी केवाईसी रिजेक्ट बस 2 मिनट में करें ठीक