How to Check ESIC Number : सभी कर्मचारियों को मिलेगा ESIC Number चुटकियों में ,

how to check esic number : ESIC ( कर्मचारी राज्य बीमा निगम एक सरकार की बीमा निगम संस्था है, जो भारत सरकार द्वारा स्थापित किया गया है |इसका मुख्य उद्देश्य प्राइवेट कर्मचारी और उनके परिवारों को स्वास्थ्य एवं सुरक्षा प्रदान करना है, इसी के तहत कर्मचारी अपनी महीने की एक छोटी सी हिस्सा इसी में जमा करवाते हैं , और उनके नियोक्ता भी उनके लिए यह हिस्सा अपनी तरफ से जमा करवाते हैं |

इसी के तहत कर्मचारियों और उनके परिवार को मुफ्त  चिकित्सा सेवा, दवाइयां और अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाती हैं | ESIC सही का उद्देश्य कर्मचारी और उनके परिवार को आर्थिक रूप से सुरक्षित रखना और उनको सम्मिलित रखने में सहायता प्रदान करना है | ESIC कि किसी भी सुविधा का लाभ लेने के लिए नियोक्ता के पास में उसका ESIC Number होना अनिवार्य है | ESIC में प्रति महीने नियोक्ता और कर्मचारियों के द्वारा कितना कितना हिस्सा जमा किया जाता है आईए जानते हैं.. ?

Join Whatsapp Channel
Join Telegram channel

Employee Contribution : कर्मचारी का योगदान, 

कर्मचारी की मासिक सैलरी का  0.75% हिस्सा ESIC के कंट्रीब्यूशन में किया जाता है , कर्मचारी की ग्रॉस सैलरी 21000 से कम होने पर ही ESIC सुविधा दी जाती है | कर्मचारी की ग्रोथ सैलरी 21000 से ऊपर होने पर उसको ESIC के दायरे में नहीं रखा जाता |

Employer Contribution : नियोक्ता का योगदान .

ESIC में नियोक्ता भी कर्मचारी की बेसिक सैलरी का 3.25% हिस्सा प्रतिमा जमा करता है ,

How to check ESIC number

How to Check ESIC Number ? ईएसआईसी नंबर कैसे चेक करें ?

ESIC कोई भी चिकित्सा सुविधा लेना चाहते हैं तो आपके पास ESIC नंबर होना अनिवार्य है , यह इसी नंबर आपको आपकी सैलरी स्लिप में भी दिया जाता है | और अगर आपकी सैलरी स्लिप में नहीं है तो, आप अपनी नियोक्ता से संपर्क कर सकते हैं अपनी ESIC नंबर को प्राप्त करने के लिए | ESIC नंबर प्राप्त करने के लिए अभी तक ऑनलाइन ऐसी कोई भी सुविधा नहीं है जिसके द्वारा अपनी जानकारी दर्ज करके अपना ESIC नंबर प्राप्त कर सकें | मतलब आपको अपना ESIC नंबर प्राप्त करने के लिए अपने नियोक्ता से ही संपर्क करना होगा |

ESIC Number कैसे एक्टिवेट करें 

जब आपको आपका ESIC नंबर मिल जाता है तो इसको आपको एक्टिवेट करना होता है | आपको इसी नंबर एक्टिवेट करने के लिए निम्नलिखित चरणों को अनुसरण करना होगा ..

STEP 1 :-  अपने इसी नंबर को एक्टिवेट करने के लिए सबसे पहले आपको ऐसी की ऑफिशल वेबसाइट esic.gov.in पर जाना होगा | ESIC ऑफिशल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने SERVICES के Employees में IP Portal क्लिक करना होगा |

How to Get ESIC Number

Step 2 :- IP Portal विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपके सामने Sigh UP क्लिक करना होगा

How to Get ESIC Number

STEP 3 :- ESIC अकाउंट को एक्टिवेट करने के लिए आपको अपना Insurance Number दर्ज करना होगा, इसमेंआपका ESIC Number दर्ज करना होगा और साथ ही साथ अपनीdate of birth , आधार से लिंक मोबाइल नंबर और जो कैप्चा दिख रहा है उसको दर्ज करने के बाद Sigh UP करना होगा | इसके बाद जो अपने मोबाइल नंबर दर्ज किया है उसे पर एक ओटीपी आएगा ध्यान रखना है |

यहां पर मोबाइल नंबर वही दर्ज करना है वह आपके आधार कार्ड से लिंक हो | ओटीपी दर्ज करने के बाद आपको एक अपनी मर्जी का पासवर्ड भी बनाना होगा, पासवर्ड बनाने में आपको ध्यान रखना है Capital latter , Small latte, Special corrector, digit इन सब का उपयोग करना है उदाहरण के लिए किसी का नाम मोहन है तो पासवर्ड इस प्रकार से बनाएं Mohan@123 

 

How to Get ESIC Number

सभी चरणों को अनुपालन करने के बाद आपका ESIC Account एक्टिवेट हो जाएगा , इसी अकाउंट एक्टिवेट होने से आपको बहुत सी महत्वपूर्ण सुविधाओं का लाभ मिलेगा | जैसे की अपना ईएसआई कार्ड डाउनलोड करना अपनी डिस्पेंसरी को बदलना, अपने फैमिली मेंबर को ESIC में दर्ज करना, आपका ESIC में कितना पैसा जमा हुआ है इसका भी पासबुक को  देखना, अपने नॉमिनी को दर्ज करना इत्यादि |

How to Download ESIC Card : ईएसआईसी कार्ड कैसे डाउनलोड करें ?

Step 1 :- अपने ESIC Card को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको अपना ESIC अकाउंट को एक्टिवेट करना होगा, जैसे कि ऊपर इसकी प्रक्रिया बताई गई है | इसके बाद आपको अपना इसी अकाउंट को लॉगिन करना होगा | INSURCED PERSON विकल्प को चुनना होगा , इसमें आपको अपना यूजर नेम पासवर्ड डालकर और जो कैप्चा दिखाई दे रहा है इसको दर्ज करके लोगों करना होगा

how to download esic card

 

Step 2 :- जैसे ही आप अपना अकाउंट को Login करेंगे, तो आपके सामने एक ऑप्शन दिखाई देगा View / Print e-Pehchan . आपको अपना ईएसआई कार्ड डाउनलोड करने के लिए इसी ऑप्शन को क्लिक करना होगा |

esic card download

Step 3 :- इसके बाद आपको दोबारा से View / Print e pahchan पर क्लिक करना होगा , और इसके बाद आपका ईएसआई कार्ड डाउनलोड हो जाएगा जिसमें आपको अपने साइन या अंगूठे का निशान लगाना होगा बाई तरफ और दाहिनी तरफ आपकी कंपनी के नियोक्ता की स्टांप लगानी होगी जो भी आपकी फैमिली का फोटो होगा उसके ऊपर | नियोक्ता से वेरीफाई करने के बाद, अब आपका यह ESIC Card मेडिकल सुविधा लेने के लिए उपयुक्त होगा |

esic card download

निष्कर्ष :-

esic के द्वारा सभी कर्मचारियों को मेडिकल सुविधा के साथ-साथ, जिंदगी का जीवन बीमा भी दिया जाता है | जिसमें अगर किसी कर्मचारी की अंग क्षतिग्रस्त हो जाते हैं तो उनकी क्षतिग्रता के आधार पर esic के द्वारा पूर्ति की जाती है | कर्मचारियों के साथ-साथ उनके परिवार की भी चिकित्सा सुविधा प्रदान की जाती है, जिसमें उनके इलाज से लेकर ऑपरेशन तक की सारी सुविधा दी जाती है |

आपके सवाल हमारे जवाब (FAQs )

क्या मैं ईएसआईसी के लिए पात्र हूं?

कोई भी कर्मचारी जिसकी ग्रोथ सैलरी 21000 से कम होती है, वह ईएसआईसी के लिए पत्र होता है |

मैं अपना ईएसआई ऑनलाइन कैसे जांच सकता हूं?

कर्मचारियों को उसका ईएसआईसी नंबर जानने के लिए दो तरीके हैं,  पहले तो आपका सैलरी स्लिप में आपका ईएसआईसी नंबर दिया जाता है|  दूसरा आप खुद नियोक्ता से संपर्क कर सकते हैं इसी नंबर प्राप्त करने के लिए |

हमारे लेख के द्वारा आपको किसी भी प्रकार की मदद मिली हो तो, हमें फॉलो जरूर करें | और आपका कोई सुझाव या समस्या हो तो कमेंट भी जरूर करें धन्यवाद..

Leave a Comment

Translate »
Gateway esic : ESIC Account Login Process क्या है, और इसके फायदे क्या है.? maiya samman yojana : मैया सम्मान योजना की लिस्ट कैसे चेक करें? PF KYC Reject : Name Mismatch के कारण हुई आपकी केवाईसी रिजेक्ट बस 2 मिनट में करें ठीक