Jio Diwali Offer 2024 : अंबानी का दिवाली गिफ्ट ऑफर, पूरे 1 साल के लिए डाटा बिल्कुल फ्री..

jio diwali offer 2024 : भारत में टेलीकॉम कंपनियों में एक कंपनी मुकेश अंबानी की रिलायंस जियो एक अपना अलग ही स्थान बनाए हुए हैं, जिओ कंपनी हर साल की तरह इस साल भी अपने ग्राहकों के लिए दिवाली स्पेशल ऑफर के अंतर्गत 1 साल का डाटा फ्री दे रही है | यह 1 साल के लिए फ्री डाटा जिओ के पुराने ग्राहक और नए ग्राहक दोनों पर लागू होगा, तो चलिए जानते हैं की 1 साल के लिए फ्री डाटा आप कैसे प्राप्त कर सकते हैं |

टेलीकॉम सेक्टर में दिवाली के वक्त हर टेलीकॉम कंपनी अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए कुछ ना कुछ आकर्षक को लाती रहती है, जब से बीएसएनएल ने ग्राहकों के लिए द्वारा से अच्छे सपनों के साथ वापसी की है, तब से जिओ कंपनी के ग्राहक बीएसएनल को ज्यादा वरीयता दे रहे हैं | अब जिओ कंपनी चाहेगी कि जो ग्राहक उसके पुराने यूजर हैं या नए ग्राहक बनने वाले हैं उनके लिए कुछ ऐसे ऑफर दिए जाएं जिससे उनके द्वारा घर वापसी हो , तो इसी उद्देश्य से मुकेश अंबानी ने पूरे 1 साल के लिए जिओ डाटा फ्री देने का ऑफर दिया है |

Join Whatsapp Channel
Join Telegram channel
jio diwali offer 2024
jio diwali offer 2024

 

1 साल जियो डाटा के साथ मिलेगा फ्री OTT कनेक्शन भी ? jio diwali offer 2024

जो भी ग्राहक इस ऑफर का लाभ लेंगे उनको 1 साल का डाटा तो मिलेगा ही साथ ही साथ उन्हें 12 OTT कनेक्शन भी फ्री में 1 साल के लिए दिए जाएंगे, इन ओट कनेक्शन में है जिओ सिनेमा अमेजॉन प्राइम डिजनी हॉटस्टार इत्यादि | OTT कनेक्शन में ऐसे 12 प्रकार के OTT कनेक्शन आपके लिए इस ऑफर के साथ बिल्कुल फ्री मिलेंगे वह भी पूरे 1 साल के लिए |

जिओ कंपनी इसके लिए प्रत्येक महीना आपके लिए 12 कूपन देगी जिससे आपका कनेक्शन चालू रह सके , यह कूपन ऑफर नवंबर 2024 से लेकर अक्टूबर 2024 तक मान्य होंगे | इन सभी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आपको किसी भी प्रकार का सर्विस चार्ज नहीं देना होगा, और यह ऑफर आपके लिए 1 साल तक मान्य रहेंगे |

यह  भी जरूर पढ़ें :- सरकार देगी ₹3000 प्रति माह की पेंशन, जाने पूरी जानकारी विस्तार से हिंदी में..

jio diwali offer 2024 किन ग्राहकों को मिलेगा

ऑफर लेने के लिए वे सभी ग्राहक मान्य होंगे जो रिलायंस डिजिटल या जिओ स्टोर( My Jio Store) से 20,000 या इससे अधिक की खरीदारी करेंगे, इस खरीदारी में स्मार्टफोन स्मार्ट टीवी इत्यादि दूसरे प्रोडक्ट भी शामिल होंगे | जो भी ग्राहक इनके डिजिटल स्टोर से खरीदारी करेंगे उनके लिए 12 कूपन प्रत्येक महीने प्राप्त होंगे जो पूरे 1 साल के लिए मान्य होंगे इन कूपन का उपयोग आप नवंबर 2024 से लेकर अक्टूबर 2025 तक कर सकते हैं |

jio diwali offer 2024 नए और फाइबर कनेक्शन प्लान

जिओ फाइबर के इस ऑफर प्लान का लाभ लेने के लिए कोई भी पुराना या नया जिओ फाइबर कनेक्शन लेता है तो उसको 2,222 रुपए में 3 महीने के लिए फाइबर प्लान दिया जाएगा, जो प्लान पहले 7,188 में था | जैसे ही आप इस प्लान का सब्सक्रिप्शन लेते हैं प्लान के पहले साल में आपको फ्री इंटरनेट दिया जाएगा लेकिन ऑफर कुछ शर्तों के साथ मान्य होगा, जैसे कि आपको 12 कूपन प्रत्येक महीना प्राप्त होंगे पूरे साल के लिए आपको 144 को ओपन प्राप्त होंगे जो नवंबर 2024 से लेकर अक्टूबर 2025 तक मान्य रहेंगे |

नया पुराना फाइबर कनेक्शन के साथ आपको जिओ के 1 साल के तक फ्री डाटा प्लान के साथ 800 लाइव टीवी चैनल और 1200 ओटीटी प्लेटफॉर्म का भी सब्सक्रिप्शन बिल्कुल फ्री मिलेगा |

नया फाइबर कनेक्शन प्लान कैसे लें ? jio diwali offer 2024

नया फाइबर कनेक्शन लेने के लिए आपको My Jio एप, या इनके ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर यह प्लान ले सकते हैं |

  • नेट फाइबर कनेक्शन के लिए आपको उनकी ऑफिशियल वेबसाइट jio.com पर जाना होगा
  • यहां पर आपको अपना मोबाइल नंबर या जिओ फाइबर नंबर या बिजनेस अकाउंट को चुनना होगा
  • आपके द्वारा दर्ज किए गए मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा जिसको सबमिट करके आप उनकी ऑफिशियल वेबसाइट को लॉगिन कर सकते हैं
  • ऑफिशल वेबसाइट के टाइटल बार में जिओ फाइबर न्यू करके विकल्प होगा जिससे आप क्लिक करेंगे
  • करने के बाद आपके सामने जिओ फाइबर के ऑफर दिख जाएंगे जिनका आपको अपने अनुसार चुनकर आपकी पर्सनल जानकारी दर्ज करके जिओ फाइबर कनेक्शन ले सकते हैं

 

Leave a Comment

Translate »
Gateway esic : ESIC Account Login Process क्या है, और इसके फायदे क्या है.? maiya samman yojana : मैया सम्मान योजना की लिस्ट कैसे चेक करें? PF KYC Reject : Name Mismatch के कारण हुई आपकी केवाईसी रिजेक्ट बस 2 मिनट में करें ठीक