Know Your UAN Number : अपना UAN नंबर प्राप्त करें मात्र 2 मिनट में, घर बैठे…

Know Your UAN Number : अभी कोई कर्मचारी कंपनी में पहली बार जॉब के लिए नामांकन करवाता है, तो उसके आधार कार्ड के द्वारा उसका यूएएन नंबर भी जनरेट किया जाता है | मतलब ऐसी संस्था जिसमें 20 से अधिक कर्मचारी कार्यरत होंगे उन सभी के लिए ईपीएफओ का मेंबर होना आवश्यक है, इसमें प्रति महा नियोक्ता और कर्मचारी की बेसिक सैलरी और महंगाई भत्ते का 12% ईपीएफओ के द्वारा कर्मचारी के पीएफ खाते में जमा किए जाते हैं | जैसे ही कर्मचारियों के द्वारा एक माह PF कॉन्स्टिट्यूशनउसके पीएफ खाते में जमा किया जाता है, कर्मचारी अपना यूएएन नंबर को एक्टिवेट करके अपने पीएफ संबंधी सारी जानकारी प्राप्त कर सकता है ऑनलाइन |

आपको अपना यूएएन नंबर आपके पास यूएएन नंबर होना चाहिए, तो आज हम आपको उन नंबर प्राप्त करने की पूरी जानकारी विस्तार से बताएंगे वह भी घर बैठे मात्र 2 मिनट में |

Join Whatsapp Channel
Join Telegram channel

Know Your UAN Number

Know Your UAN Number

अपने UAN को प्राप्त करने के लिए आप अपने एंपलॉयर से भी बात कर सकते हैं, या आप घर बैठे मात्र 2 मिनट में अपनी जानकारी को दर्ज करके भी प्राप्त कर सकते हैं | तो आज हम ऑनलाइन घर बैठे आप अपना यह नंबर कैसे प्राप्त करेंगे जानेंगे.

  • आपको सबसे पहले अपने सर्च इंजन में टाइप करना होगा EPFO LOGIN
  • यहां पर आपको एक ऑप्शन दिखेगा Know Your UAN Number

Know Your UAN Number

  •  इस पर आप जैसे ही क्लिक करेंगे तो आपके सामने आपका मोबाइल नंबर दर्ज करने की डिटेल को बोलेगा

Know Your UAN Number

  • ध्यान रहे यहां पर आप वही मोबाइल नंबर दर्ज करेंगे जो आपके आधार कार्ड से लिंक होगा ओटीपी के वेरीफाई होते ही आपके सामने दूसरे ऑप्शन दर्ज करने के विकल्प खुल जाएंगे.

Know Your UAN Number

  • यहां पर अपनी पर्सनल जानकारी जैसे कि आधार कार्ड पैन कार्ड या कंपनी के द्वारा प्रदान की गई मेंबर आईडी को दर्ज करना होगा और ओटीपी की प्रक्रिया के बाद आपकी स्क्रीन पर आपका उन नंबर शो हो जाएगा

Know Your UAN Number के लिए आवश्यक दस्तावेज

अपने UAN नंबर को जानने के लिए आपको निम्नलिखित दस्तावेज होना आवश्यक ही है..

  • आपका आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • मेंबर आईडी ( वैकल्पिक है )
  • आधार लिंक मोबाइल नंबर

Know Your UAN Number कितनी प्रकार से प्राप्त कर सकते हैं

आप अपना यूएएन नंबर तीन प्रकार से घर बैठे प्राप्त कर सकते हैं..

  • आधार कार्ड के द्वारा
  • पैन कार्ड के द्वारा
  • मेंबर आईडी के द्वारा

तो चलिए जान लेते हैं इन तीनों तरीकों के बारे में एक-एक करके विस्तार से.

Aadhar Card Se UAN Number Kaise Nikale

  • सबसे आपको अपना नाम डालना होगा, जैसा कि आपका आधार कार्ड में और पीएफ अकाउंट में है.
  • उसके बाद आपको अपनी उम्र डालनी होगी, जो दिन महीना और साल के फॉर्मेट में हो.
  • आपको आधार वाला ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
  • उसके बाद आपको अपना आधार नंबर डालना होगा, और कैप्चर डालने के बाद Show My UAN नंबर पर क्लिक करना होगा और इस प्रकार से आपका यूएएन नंबर आपके स्क्रीन पर दिखाई देगा.

Know Your UAN Number

Know Your UAN Number पैन कार्ड के द्वारा

  • पैन कार्ड के द्वारा अपना यूएएन नंबर प्राप्त करने के लिए आपको नाम डेट ऑफ बर्थ को चुनना होगा.
  • यहां पर आपको पैन कार्ड विकल्प पर क्लिक करना होगा और अपना पैन कार्ड नंबर डालना होगा.
  • कैप्चर दर्ज करने के बाद Show My UAN पर क्लिक करना होगा, आपके स्क्रीन पर आपका उन नंबर दिखाई देगा.

Know Your UAN Number

Know Your UAN Number, मेंबर आईडी के द्वारा ( PF Number Se UAN Number Kaise Nikale )

मेंबर आईडी क्या होती है :-

जब भी कोई कर्मचारी किसी नई कंपनी में जॉब करता है, तो उसका पीएफ जमा करने के लिए उसे अंपायर के द्वारा एक मेंबर आईडी बनाई जाती है | इस मेंबर आईडी को आप अपनी ईमेल अकाउंट की सर्विस हिस्ट्री में जाकर देख सकते हैं, ओ तो इस मेंबर आईडी के द्वारा भी आप अपना उन नंबर प्राप्त कर सकते हैं | तो चलिए जानते हैं इसके बारे में आप अपना UAN नंबर कैसे प्राप्त करेंगे, ध्यान रखें यह मेंबर आईडी आपको आपके एंपलॉयर के द्वारा या आपकी सैलरी स्लिप में दिए होती है |

  • सर्वप्रथम आपको अपना नाम डेट ऑफ बर्थ डालने के बाद मेंबर आईडी वाले विकल्प पर क्लिक करना होगा.
  • के बाद आपको पीएफ ऑफिस का स्टेट चुनना होगा, और साथ ही साथ आपकी मेंबर आईडी को चुनना होगा.
  • आपको कैप्चर दर्ज करने के बाद Show My UAN पर क्लिक करना होगा.
  • अब आपके सामने आपका UAN नंबर नजर आ जाएगा.
Know Your UAN Numberध्यान दें:-

अगर किसी भी कर्मचारी की जानकारी जैसे कि नाम डेट ऑफ बर्थ या आधार कार्ड या पैन कार्ड या मेंबर आईडी या आपके आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर मेल नहीं खाता है, तो आप ऑनलाइन अपना यूएएन नंबर प्राप्त नहीं कर सकते | इसके लिए आपको अपने कंपनी की एमप्लीफायर से ही प्राप्त करना होगा, मगर आपको यह भी बात ध्यान रखनी होगी कि आपका पीएफ अकाउंट में और आपके पर्सनल डॉक्यूमेंट में जैसे कि आधार कार्ड में कोई भी जानकारी मैच नहीं हो रही है | तो आपको उसमें करेक्शन करवाना होगा उसी के बाद आपका यूएएन एक्टिव हो पाएगा |

यह भी जरूर पढ़ें : अगर आपका UAN Activate नहीं हो पा रहा है, तो अब तक का सबसे Best Method जाने हिंदी में..

दोस्तों हमने आपको ऑनलाइन अपना यूएएन नंबर प्राप्त करने की विस्तृत जानकारी बहुत संक्षिप्त माध्यम से बताई है, फिर भी आपके मन में कोई सवाल यह हमारे लिए कोई सुझाव हो | तो हमें और सुझाव कमेंट के माध्यम से जरूर भेजें, हमें इसका बेसब्री से इंतजार रहेगा | और आगे भी इस प्रकार की जानकारी के लिए हमें जरूर फॉलो करें.. धन्यवाद..

यह जानकारी माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं, यहां से देखें👇

Leave a Comment

Translate »
PF KYC Reject : Name Mismatch के कारण हुई आपकी केवाईसी रिजेक्ट बस 2 मिनट में करें ठीक EPFO Pension Rule: Job से रिटायर होने पर आपको कितनी पेंशन मिलेगी..? UAN Account Disabled : UAN अकाउंट डिसेबल होने पर क्या करें ?