pf transfer online process in hindi : पीएफ सदस्य जब भी कोई पुरानी कंपनी को रिजाइन करते हैं और नई कंपनी को ज्वाइन करते हैं तो पुरानी कंपनी में जो भी पीएफ का पैसा होगा वर्तमान कंपनी में ट्रांसफर करना जरूरी होता है | इससे आपको मिलने वाला सबसे अच्छा फायदा है कि आपको जो ब्याज मिलेगा वह वर्तमान कंपनी में आए हुए ब्याज के लिए फायदेमंद होगा, मतलब पुरानी कंपनी का जो पैसा वर्तमान कंपनी में आ जाएगा दोनों पर ब्याज मिलेगा |
और अगर आप किसी भी कंपनी में अब वर्तमान में जॉब नहीं करना चाहते तो यह आपको अति आवश्यक हो जाता है की पुरानी कंपनियों का सारा पैसा वर्तमान कंपनी में आने के बाद ही पीएफ का फॉर्म 19 और Form 10C के द्वारा ही निकले | जिसे सबसे ज्यादा फायदा होता है कि आपका क्लेम कभी भी ऑलरेडी सेटल्ड करके रिजेक्ट नहीं किया जाएगा और आपका जो भी पैसा होगा पीएफ का पेंशन का वह एक बार में आपको |
चलिए आप जानते हैं कि आप पुरानी कंपनियों का पैसा एक बार में वर्तमान कंपनी में कैसे ट्रांसफर करेंगे
PF Transfer Online Process in Hindi
अगर आपने एक से ज्यादा कंपनियों में काम किया है और आपने अभी तक सभी पुरानी कंपनियों का पैसा वर्तमान कंपनी में ट्रांसफर नहीं मात्र एक बार में ही सारी कंपनियों को चुनकर वर्तमान कंपनी में अपना पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं तो चलिए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से..
- सबसे पहले आपको अपना यूएएन नंबर और पासवर्ड डालकर साथ में कैप्चर डालकर अपने पीएफ अकाउंट को लॉगिन करना होगा
- अकाउंट लॉगिन होते ही आपके सामने टाइटल बार में सर्विस हिस्ट्री करके एक विकल्प दिखाई देगा जिसको आप क्लिक करना होगा
- इसके बाद आपको बना मेंबर बन ट्रांसफर रिक्वेस्ट पर क्लिक करना होगा
- यहां पर आपका वर्तमान कंपनी की सारी जानकारी मिल जाएगी नीचे आपको अपना यूएएन नंबर डालकर उसे मेंबर आईडी को चुनना होगा जिसको आप वर्तमान कंपनी में पैसा ट्रांसफर करना चाहते हैं
- यहां पर आपको दो विकल्प देखेंगे Previous Employer और Present Employer इनमें से आपको चुन सकते हैं मगर ध्यान रहे
- Previous Employer :- Previous Employer को चुनने के लिए आपको पुरानी कंपनी के पास यह रिक्वेस्ट जाएगी कि आपकी पुरानी कंपनियों का पैसा वर्तमान कंपनी में ट्रांसफर कर दिया जाए मगर कुछ कारण से पुरानी कंपनियों के नियोक्ता इस चीज को जल्दी अप्रूव नहीं करते हैं
- Present Employer :- Previous Employer सबसे ज्यादा उपयोगी विकल्प होता है क्योंकि आप जिस कंपनी में अभी कार्य कर रहे हैं उसके नियोक्ता से आप पर्सनली जाकर बात कर सकते हैं कि आपका पीएफ ट्रांसफर की रिक्वेस्ट को डिजिटल साइन के द्वारा अप्रूव कर दिया जाए
- आपके सामने जिन कंपनियों में रिजाइन हो चुका होगा उनको एक बार में आप सेलेक्ट कर लेंगे और आपके ओटीपी के द्वारा आपकी यह प्रक्रिया ट्रांसफर की कंप्लीट हो जाएगी
PF का पैसा कितने दिन में ट्रांसफर हो जाता है? PF Transfer Online Process in Hindi
पीएफ का पैसा वर्तमान कंपनी में ट्रांसफर होने के लिए समानता 2 से 3 हफ्ते का टाइम लगता है, मगर इसमें अगर आपका नियोक्ताअपना डिजिटल साइन के द्वारा अप्रूवल नहीं देता है तो यह समय सीमा बढ़ भी सकती है | आपका नियोक्ता के डिजिटल साइन के अप्रूव होने के बाद कंपनी के पीएफ ऑफिस में किया अप्रूवल के लिए प्रक्रिया जाती है, जिसमें पीएफ ऑफिस का फील्ड ऑफिसर पुराने कंपनियों के सारे दस्तावेजों को वर्तमान कंपनी के सारे दस्तावेजों के साथ मैच करता है | अगर किसी कारण बस पुराने दस्तावेज वर्तमान कंपनी के दस्तावेजों से मैच नहीं खाते तो आपकी पीएफ ट्रांसफर की रिक्वेस्ट को रिजेक्ट भी कर देता है |
पीएफ ऑफिसर के द्वारा रिजेक्ट होने वाले फार्म में निम्नलिखित कारण हो सकते हैं ? PF Transfer Online Process in Hindi
- पुरानी कंपनी में आपका नाम और वर्तमान कंपनी में आपका नाम एक समान ना होना
- आपके पुरानी और वर्तमान कंपनी में एक जैसा ना होना
- आपकी उम्र का मेल ना खाना
- या आपकी पुरानी कंपनी के नियोक्ता ने आपकी जीएफ की पासबुक में कुछ महीने पीएफ जमाना किया हो, तो इस कारण से भी आपका फील्ड ऑफिसर पीएफ ट्रांसफर की प्रक्रिया को रिजेक्ट कर सकता है
- आपकी वर्तमान कंपनी और पुरानी कंपनी की सर्विस हिस्ट्री में ओवरलैप की समस्या का होना
यह भी जरूर पढ़ें :- PF Account में है अगर Service Overlap, तो कैसे निकाले PF का पैसा
कैसे पता करें कि पीएफ ट्रांसफर हुआ है या नहीं ? PF Transfer Online Process in Hindi
पुरानी सभी कंपनियों का पैसा वर्तमान कंपनी में आया है या नहीं आया इसको चेक करने की प्रक्रिया करनी होगी
- आपको अपना यूएएन अकाउंट की पासबुक को लॉगिन करना होगा
- आप पुरानी कंपनियों की सब की पीएफ पासबुक को चेक करेंगे कि आपकी जो बैलेंस था वह अभी आपको नजर आ रहा है यह जीरो हो चुका है
- जैसे ही आपका पुरानी कंपनियों का पैसा जीरो हो जाए पेंशन को छोड़कर, तो आपको वर्तमान कंपनी की पासबुक में पीएफ ट्रांसफर को चेक करना होगा
- इसमें ध्यान रखना है आपके दो ऑप्शन बन जाते हैं एक सब्जेक्टिव वेरिफिकेशन पीएफ और दूसरा सब्जेक्ट वेरिफिकेशन इंटरेस्ट
- Subject to Verification PF :- इस प्रक्रिया के दौरान यह देखा जाता है की पुरानी कंपनियों का पीएफ का पैसा कितना बन रहा है जिसको वर्तमान में ट्रांसफर करना है |
- Subject to Verification interest :- इस दौरान यह देखा जाता है की पुरानी कंपनियों का जो भी आपका ब्याज बन रहा है वह कितना हो चुका है जिसको हमें वर्तमान में ट्रांसफर करना है |
- जैसे ही सब्जेक्ट तू वेरिफिकेशन की दोनों प्रक्रिया पूर्ण होकर आपके वर्तमान कंपनी की मेंबर आईडी में पीएफ और ब्याज का दोनों पैसा दिखने लगेगी आपकी ट्रांसफर की प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है
यह भी जरूर पढ़ें :- आपको पता है क्यों रिजेक्ट हो रहा है आपका क्लेम ?
क्या पीएफ ट्रांसफर अनिवार्य है ? PF Transfer Online Process in Hindi
सदस्यों का यह समस्या सबसे ज्यादा होती है कि क्या पीएफ ट्रांसफर करना अनिवार्य है या नहीं तो चलिए इसके लिए जानते हैं कुछ विकल्प
- अगर आप पुरानी सभी कंपनियों का पैसा वर्तमान में कर लेते हैं तो आपको ब्याज दर अच्छी प्राप्त होती है
- अगर आप पुरानी सभी कंपनियों का पैसा वर्तमान में ट्रांसफर कर लेते हैं, और उसके बाद आप अपना पीएफ का पूरा पैसा फॉर्म 19 और 10C के द्वारा निकलते हैं तो आपका और Already Settled करके जो रिजेक्शन होता है वह नहीं होगा |
- पीएफ ट्रांसफर करने से आपको पेंशन का अच्छा फायदा दिया जाता है
- पीएफ ट्रांसफर करने से आपकी पुरानी कंपनियों में जमा धनराशि कभी भी पीएफ खाते में फस्ती नहीं है
दोस्तों पीएफ ट्रांसफर की जानकारी आपको कितनी महत्वपूर्ण लगी, आपका कोई सुझाव हमारे लिए तो कमेंट के माध्यम से जरूर बताएं |हमें आपके सवाल और सुझाव दोनों का बेसब्री से इंतजार रहेगा.. धन्यवाद