pf transfer rejected by field office :- नमस्कार दोस्तों,दोस्तों जब हम किसी नई कंपनी में जॉइनिंग करते हैं, और पुरानी कंपनी को छोड़ देते हैं तो इसके बाद हमको पुरानी कंपनी का सारा पीएफ का पैसा अपनी नई कंपनी में ट्रांसफर करना होता है , और जब ऑनलाइन ट्रांसफर करने की रिक्वेस्ट डालते हैं तो हमको एक रिजेक्ट कर दिया जाता है |
और हमको रिजेक्ट करने का कारण बताया जाता है कि reject by field officer , तो आज हम जानेंगे की पीएफ ट्रांसफर करने पर reject by field officer के कारण क्यों रिजेक्ट कर दिया जाता है, और इसका क्या कारण है और इसका क्या समाधान है |
आपका PF Transfer क्यों नहीं किया गया :-
हमारी पुरानी कंपनी का सारा पैसा नई कंपनी में ट्रांसफर होकर आ जाएं ,तो इसके लिए आपको अपनी प्रोफाइल ओपन करनी होगी अपने यूएन नंबर और पासवर्ड डालकर और कैप्चाको डालकर अपने अकाउंट को साइन इन करना होगा..
आपका प्रोफाइल ओपन होकर आएगी आपको ऑनलाइन सर्विसेज ऑप्शन पर क्लिक करना होगा,और यहां पर आपको तीसरा ऑप्शन देखने को मिलेगा track claim status आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा..
इस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने प्रोफाइल कुछ इस टाइप की show होगी इसमें आपको क्लेम स्टेटस ऑप्शन show होगा यहां पर आप देख सकते हैं यहां पर आपको दिखाई देगा pf transfer rejected by field office ..
तो दोस्तों इस प्रकार से हम देख सकते हैं , कि आपका पीएफ ट्रांसफर रिजेक्ट कर दिया गया है और वह आपको देखने को कहां मिलेगा..?
दोस्तों अब बात कर लेते हैं कि यह आपका reject क्यों किया गया है, इसका क्या समाधान होगा /
पीएफ ट्रांसफर की रिक्वेस्ट को समाधान देखने के लिए आपको अपनी पासबुक को ओपन करना होगा ,
जिस भी मेंबर आईडी में आपका पीएफ ट्रांसफर क्लेम रिजेक्ट किया गया है, उसी मेंबर आईडी को आप सेलेक्ट कर लेंगे और उसके बाद आप अपनी view claim status इस ऑप्शन पर क्लिक करेंगे..
आपको अपनी प्रोफाइल को नीचे करना होगा और आपको यहां पर एक ऑप्शन देखने को मिलेगा Reject ..
और Reject के आगे आपका कारण दिया होगा कि किस कारण से आपका पीएफ ट्रांसफर को रिजेक्ट किया गया है फील्ड ऑफिसर के द्वारा..
फील्ड ऑफिसर के द्वारा पीएफ ट्रांसफर न करने के क्या कारण हो सकते हैं :-
फील्ड ऑफिसर के द्वारा आपका पीएफ ट्रांसफर को रिक्वेस्ट करने की निम्नलिखित कारण हो सकते हैं-
पुरानी मेंबर आईडी में बैलेंस ना होना :-
दोस्तों जिस मेंबर आईडी से आप अपना पीएफ ट्रांसफर कर रहे हैं हो सकता है उसे अपने पहले ही अपना बैलेंस निकाल लिया हो , अब उसे मेंबर आईडी में मात्र आपकी पेंशन ही रह जाती है जो की ट्रांसफर नहीं होती | और जब आप पुरानी मेंबर आईडी से पीएफ ट्रांसफर की रिक्वेस्ट लगते हैं तो बैलेंस न होने के कारण वह आपका रिजेक्ट कर दिया जाता है |
आपकी जानकारी मैच ना होना :-
आपकी पुरानी कंपनी की मेंबर आईडी में जो आपका नाम आपका डेट ऑफ बर्थ और आपके पिता का नाम था, हो सकता है नई वाली मेंबर ईद में आपका नाम आपकी उम्र और आपके पिता का नाम सामान ना हो | जिस वजह से जानकारी ना मैच होने की वजह से आपका पीएफ ट्रांसफर नहीं हो सकता, और वह रिजेक्ट कर दिया जाता है | तो इसके लिए आपको एक बार पुरानी मेंबर आईडी और नई मेंबर आईडी में दोनों की जानकारी चेक कर लेनी होगी |
आपकी केवाईसी जानकारी मैच ना होना:-
आपकी पुरानी कंपनी में, आपकी बैंक की पासबुक, आपका आधार कार्ड, और आपका पैन कार्ड की जो जानकारी थी, वह हो सकता है नई कंपनी की मेंबर आईडी में सामान ना हो, मतलब हो सकता है आपने कुछ आधार कार्ड में अपना बदलाव कराया हो, या पैन कार्ड में कुछ सुधार करवाया हो, या बैंक की पासबुक में आपका नाम और आपके पिताजी का नाम सामान ना हो | तो इन कारण से भी आपकी पीएफ ट्रांसफर की रिक्वेस्ट को रिजेक्ट कर दिया जाता है, तो इसके समाधान के लिए आपको अपने केवाईसी डॉक्यूमेंट में एक जैसा आपकी जानकारी होनी चाहिए |
पुरानी मेंबर आईडी से पैसा पहले ही निकाल लेना :-
जब आपने पुरानी कंपनी से रिजाइन किया है तो अपने 60 दिन के बाद फार्म 19 और फॉर्म 10c के द्वारा अपना पूरा पैसा निकाल लिया हो , अब जब आप पुरानी मेंबर आईडी से नई मेंबर आईडी में ट्रांसफर की रिक्वेस्ट लगाएंगे तो पहले ही पैसा निकालने की वजह से आपका क्लेम रिजेक्ट कर दिया जाएगा और रिजेक्ट का कारण बताया जाएगा Already Settled | यह हो सकता है, अपने फार्म 19 के द्वारा अपना सारा पीएफ निकाल लिया हो , मगर आपकी पेंशन बकाया रह गई हो, तो ध्यान रखना है पेंशन कभी भी ट्रांसफर नहीं होती है | वह आपकी पुरानी मेंबर आईडी में ही रह जाती है, जब आप सभी कंपनियों से रिजाइन कर देते हैं तो आपकी पुरानी सभी मेंबर आईडी से भी आपकी जो पेंशन के पैसे को फार्म 10c के द्वारा आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाता है |
तो दोस्तों इस प्रकार से आप चेक कर सकते हैं कि आपका पीएफ ट्रांसफर रिक्वेस्ट को फील्ड ऑफिसर के द्वारा क्यों रिजेक्ट कर दिया गया…
FAQ
1 . Why is my PF transfer claim rejected by field office?
ans. आपका पीएफ अकाउंट एंप्लेयर के बाद पीएफ ऑफिस जाता है वेरिफिकेशन के लिए जिसके बाद फील्ड ऑफिसर आपके अकाउंट को चेक करता है और उसको कोई भी मिस्टेक लगती है तो उसके द्वारा वह रिजेक्ट कर देता है
2. PF transfer rejected by field office How to check reason ?
ans. फील्ड ऑफिसर के द्वारा आपका ट्रांसफर किया हुआ बैलेंस को रीजन देखने के लिए आपको पासबुक वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा वहां पर आपको भी क्लेम स्टेटस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा जिसमें आपका रिजेक्ट करने का कारण बताया गया होगा .
3. PF transfer rejected by employer
ans . जब आपका पीएफ ट्रांसफर आपके कंपनी के एचआर या कांट्रेक्टर के द्वारा रिजेक्ट कर दिया जाता है आपकी डिटेल मिसमैच के कारण तो आपका रिजेक्ट भाई एंपलाई लिखकर आता है
धन्यवाद दोस्तों अगर आपका कोई भी डाउट हो तो मुझे कमेंट भी कर सकते हैं , अगर आप जानकारी अगर आप इस जानकारी को वीडियो के माध्यम से देखना चाहते हैं , तो हमारी यूट्यूब चैनल पर यह वीडियो पहले से ही उपलब्ध है /
आपकी इस पर क्लिक करेंगे आपको यही वीडियो आपको यूट्यूब चैनल पर देखने को मिल जाएगी..👉 https://youtu.be/PW0jL8DHONo
PF office Bandra Maharashtra HR department Manjunath HR department 24 Mai 2024 ko Bandra office mein form karaya hai abhi tak uska koi Kam Nahin Hua Manjunath HR department Ne use reject Kar Diya member Id MH b a n 20877 00 000 34546
आपका पीएफ क्लेम रिजेक्ट किया गया है, तो सबसे पहले जानना होता है कि वह रिजेक्ट किस कारण से कर रहे हैं मतलब आप रिजेक्ट होने का कारण हमें बताएं तब आपकी हम हेल्प कर पाएंगे कमेंट करने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद
डियर सर मैं पीएफ में एडवांस का पैसा निकालने के बाद। ऑनलाइन रिजाइन किया उस के बाद हम ने फार्म 19,पेंशन का पैसा निकालने के लिए 10c,और फार्म 15g भरने को कहा हम ने सब भर दिया लेकिन पेंशन में पड़ा पैसा नही आया। हम ने ईपीएफओ को ईमेल किया लेकिन जवाब नहीं दिया।अब क्या करे।
apka advance k baad ab kitna pf ka ammount bcha hai,,?
kya apka 19 claim settle ho gya hai..