PF withdrawal online process :- नमस्कार दोस्तों आज के लेख में जानेंगे कि अगर आपने नौकरी छोड़ दी है, और अपने PF खाते से राशि निकालना चाहते हैं ? अब आप आसानी से अपनी पीएफ निकासी की ऑनलाइन प्रक्रिया का लाभ उठा सकते हैं।
PF withdrawal online process :-
दोस्तों आप अपने पीएफ की राशि को दो माध्यम से निकाल सकते हैं , अगर आप इसको आंशिक रूप से निकालना चाहते हैं तो आप पीएफ एडवांस क्लेम (ADVANCE CLAIM ) कर सकते हैं form-31 के द्वारा , और अगर आप इसका पूरा पैसा निकालना चाहते हैं एक बार में तो आपको form-19 और form-10c के द्वारा सारा पैसा निकाल सकते हैं /
PF का Advance पैसे निकालने के लिए किन ऑप्शन का यूज कर सकते हैं ➖
1 . illness :- दोस्तों इस ऑप्शन का यूज करके आप अपनी बेसिक सैलरी का 3 गुना तक की सैलरी और DA मैं से जो भी कम हो पैसा निकाल सकते हैं .और इस claim option के द्वारा 7 से 14 दिन में आपके अकाउंट में पैसा आ जाता है ,
और इस ऑप्शन का यूज़ आप 1 महीने में एक बार ही कर सकते हैं.
2. House of construction :- दोस्तों अगर अपने पीएफ का आप लगभग हंड्रेड परसेंट तक पैसा निकालना चाहते हैं तो आप हाउस ऑफ कंस्ट्रक्शन का यूज करके अपने पीएफ का सारा पैसा निकाल सकते हैं. और दोस्तों इस ऑप्शन के द्वारा आपके खाते में 7 से लेकर 14 दिन के बीच में आपके अकाउंट में पैसा आ जाता है ,
मगर दोस्तों House of construction का use आप तभी कर सकते हैं जब आप की Total service एक member id में 5 साल से ज्यादा की हो जाती है तब..
3. Covid Pandemic . दोस्तों अगर आप pf को बहुत जल्दी निकालना चाहते हैं, तो यह मात्र आपका 72 घंटे में पास हो जाता है और इस ऑप्शन का यूज करके आप बेसिक सैलरी का 3 गुना तक निकाल सकते हैं या जो भी इसका कम होगा
PF का फुल विड्रोल कैसे करें ( how to withdrawal full pf )
दोस्तों कंपनी से रिजाइन करने के बाद आप अपने पीएफ का सारा पैसा निकाल सकते हैं, इसके लिए आपको form-19 और form-10c के लिए क्लेम करना होगा . सबसे पहले आपको form-19 फिल करना होगा जो आपके पीएफ के लिए क्लेम करता है.
और form-19 के बाद form-10c फिल करेंगे , form-10c आपकी सारी पेंशन के लिए विड्रोल करता है..
दोस्तों आपको इस बात का ध्यान रखना है पहले आपको form-19 फील करना होगा उसके बाद ही form-10c फिल करना है /.
पीएफ का फुल विड्रोल आप निम्नलिखित चरणों में कर सकते हैं (pf withdrawal online
login )
Step 1 – सबसे पहले स्टेप में आपको UAN Login अपनी प्रोफाइल को ओपन कर लेना होगा, अगर आप इस स्टेप पर डायरेक्ट आना चाहते हैं तो आप यहां क्लिक करें 👉uan login
Step 2 – अगले स्टेप में आपको ऑनलाइन सर्विसेज(online services ) वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा .
Step 3 – online services मैं आपको फर्स्ट ऑप्शन मिलेगा क्लेम (claim, form 31,19,10c &10D ) . आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना है
Step 4 – आपके सामने ऑनलाइन क्लेम का प्रोफाइल ओपन होकर आ जाएगा इसमें आपको अकाउंट नंबर डालकर वेरीफाई पर क्लिक करना होगा.
Step 5 – वेरीफाई ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने I agree to the terms and conditions का ऑप्शन खुल जाएगा यहां आपको yes पर क्लिक करना होगा .
Step 6 – अगला ऑप्शन आपके सामने Proceed For online claim आएगा आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा .
Step 7– अब आपके सामने क्लेम करने की प्रोफाइल ओपन होकर आ जाएगी.
Please choose claim from type : pf withdrawal / pf advance / pension withdrawal
इस प्रोफाइल में आपका मोबाइल नंबर आपका यूनिवर्सल खाता संख्या आपका नाम आपका पैन कार्ड संख्या आप की डेट ऑफ जॉइनिंग आपकी छोड़ने की तिथि और सेवा करने का कांड दिया होगा यहां पर एक ऑप्शन होगा आपको upload Form 15G.
दोस्तों आपको यहां ध्यान रखना है कि आपको 15G फॉर्म तभी फिल करना है जब आपका अमाउंट 50,000 से ज्यादा और आपकी सर्विस है वह 5 साल से कम की है. आपको 15g फॉर्म 1MB से कम में अपलोड करना है, और फाइल PDF Format में होनी चाहिए /
दोस्तों हम आपको यहां एक ऐसा तरीका बताएंगे कि आपकी अगर जॉब 5 साल से कम है और आपका अमाउंट 50,000 से ज्यादा है फिर भी आपको 15g फॉर्म भरने की जरूरत नहीं पड़ेगी इसके लिए लेट में बने रहे हैं आपको लास्ट में इसके बारे में डिटेल में बताएंगे कि आपको क्या करना होगा जिससे आपका TDS ना कटे .
I want to apply for :- select claim option – में आपको सबसे पहले ONLY PF WITHDRAWAL (FORM 19 )
ऑप्शन को चुनना है जिससे आपका पीएफ का क्लेम किया जाएगा .
और यहीं पर आपको एंपलाई का फुल ( Employee Address ) एड्रेस फिल करना होगा .
Upload Scanned copy of cheque / passbook :-
यहां पर आपको अपनी बैंक की पासबुक या चेक बुक का फोटो लगा सकते हैं, जिसका फाइल साइज 100kb से लेकर 500kb के बीच होना चाहिए और यह JPG या JPEG फाइल फॉर्मेट ही सपोर्ट करेंगे PDF नहीं .
ध्यान रखना है :-
अगर आप बैंक की पासबुक लगा रहे हैं तो, बैंक की पासबुक पर आपके फोटो के ऊपर बैंक की stem होनी चाहिए /
अगर आप चेक बुक लगा रहे हैं , दो पीएफ खाता होल्डर का नाम होना चाहिए चेक बुक पर .
Step 8– इस स्टेप में आपको मैं अपनी पहचान स्थापित करने और ऑनलाइन दावा प्रस्तुत करने के उद्देश्य आधार आधारित प्रमाणीकरण के लिए अपना आधार नंबर बायोमेट्रिक और वन टाइम ओटीपी डाटा प्रदान करने के लिए सहमत हूं वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
और आपको Get Aadhar OTP वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा जिससे आपके आधार नंबर पर जो भी फोन नंबर लिंक होगा उस पर एक ओटीपी जाएगा और उस ओटीपी को फील करने के बाद आपको सबमिट वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा इस प्रकार से आपका form-19 जोकि पीएफ के लिए विड्रोल होता है फॉर्म सबमिट हो जाएगा .
Step 9 :- स्टेप में आपको जो प्रक्रिया form-19 फील करने में की थी उसी प्रकार से आपको ONLINE PENSION WITHDRAWAL ( FORM 10C ) ऑप्शन चुनना होगा और सारी डिटेल पहले जैसी फिल कर कर गेट ओटीपी प्राप्त करके अगेन फॉर्म सबमिट करना होगा .
FORM 10C :- इस फार्म को चुनने के बाद आप अपनी pension की सारा पैसा विड्रोल कर सकते हैं चाहे आपकी कितनी भी कंपनियां हो.
FORM 15G/15H भरने की जरूरत नहीं होगी अगर :-
दोस्तों आपको 15g फॉर्म 15h फॉर्म भरने की जरूरत पड़ती है , जब आपका पीएफ का पैसा 50,000 से ज्यादा और आपकी सर्विस 5 साल से कम की हो तब,
अगर दोस्तों आपके सर्विस 5 साल से ज्यादा की है और आपका अमाउंट 50,000 से ज्यादा है तो आपको 15 चाहिए 15h फॉर्म भरने की जरूरत नहीं है,
मगर दोस्तों अगर आप की अमाउंट 50,000 से ज्यादा है और सर्विस 5 साल से कम है तो आपको फिर अपनी अमाउंट पर काम करना होगा मतलब आपको जो 50,000 से ज्यादा की अमाउंट है उसको आपको एडवांस क्लेम करके 50000 से कम करना होगा और जैसी आपकी अमाउंट 50000 से कम की हो जाएगी आपको कोई भी टीडीएस नहीं कटेगा मतलब आपको 15g एंड 15h फॉर्म भरने की जरूरत नहीं होगी
मतलब दोस्तों आपके अमाउंट 50000 से कम होने पर आपका कोई भी टैक्स नहीं काटा जाएगा तो आपको एडवांस के लिए हम करके 50000 से अमाउंट कम कर लेनी है
अगर आपका पीएफ संबंधित कोई भी डाउट हो तो हमें कमेंट करें हम आपकी प्रॉब्लम संबंधी सारे डाउट्स को क्लियर करने के बारे में बात करेंगे ..धन्यवाद
FAQ :-
1 . How can I withdraw my PF completely online?
ANS . इसके लिए आपको सबसे पहले अपने यूएएन अकाउंट को लॉगइन करना होगा पासवर्ड कैप्चर डालकर साइन इन करना होगा उसके बाद आपको ऑनलाइन सर्विसेज वाला ऑप्शन आएगा उसके आपको क्लेम वाले ऑप्शन को चुनना होगा इसके बाद अपने बैंक अकाउंट की डिटेल को वेरीफाई करके सबसे पहले आपको form-19 और उसके बाद form-10c को फिल करना होगा..
अधिक जानकारी के लिए इस लिंक पर क्लिक करें आपको स्टेप बाय स्टेप सारी प्रोसेस मिल जाएगी..👉 Click me please