PM Surya Ghar Yojana Solar Rooftop Calculator : सरकार देगी आपको ₹ 78000 की सब्सिडी, जाने पूरी प्रक्रिया हिंदी में

PM Surya Ghar Yojana Solar Rooftop Calculator : प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी के पीएम-सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की शुरुआत 13 फरवरी 2024 से की गई | इस योजना के द्वारा लाभार्थी को 300 यूनिट तक की बिजली मुक्ति देने का प्रावधान है , अगर इस योजना का आप लाभ लेना चाहते हैं तो आपको ₹ 78000 तक की सब्सिडी प्रदान की जाएगी | और इस योजना के लाभ लेने के लिए आपकी जिम से कितना पैसा खर्च होगा लिए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से |

पीएम सूर्य घर मुक्त बिजली योजना का लाभ लेने के लिए आपको इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करना , हो आवेदन के समय आपको अपने घर पर कितने किलो वाट का सूर्य पैनल लगवाना चाहते हैं | जैसे कि आप अगर अपने घर पर 1 किलो वाट का सूर्य पैनल लगवाते हैं तो आपको ₹30000 की , सब और अगर 2 किलोवाट तक का सूर्य पैनल लगवाते हैं तो आपको ₹60000 तक की सब्सिडी दी जाएगी , इसके बाद 3 किलो या उससे ऊपर के सूर्य पैनल लगवाने के लिए आपको 78000 तक की सब्सिडी प्रदान की जाएगी लिए इसको समझते हैं विस्तार से..

Join Whatsapp Channel
Join Telegram channel

PM Surya Ghar Yojana Solar Rooftop Calculator

PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana :

योजना का नाम पीएम-सूर्य घर योजना
शुरुआत किसके द्वारा हुई प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा
उद्देश्य हर घर 300 यूनिट मुफ्त बिजली प्रदान करना
लाभार्थी भारत के नागरिक
आवेदन की शुरुआत तिथि 13 फरवरी 2024
बजट 75,000 करोड रुपए
लक्ष्य 1 करोड़ परिवार को लाभ प्रदान करना
आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन
शुरुआती वर्ष 2024
आधिकारिक वेबसाइट pmsuryaghar.gov.in

पीएम-सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना  का उद्देश्य,

PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana

 

ऊपर आदर्श गए मापदंडों के अनुसार,

  • अगर किसी परिवार की मासिक बिजली खपत जीरो से लेकर 150 यूनिट तक है, तो उसके लिए 1 kW से लेकर 2 kW तक का सोलर पैनल आ सकते हैं | इसके लिए सरकार की तरफ से 30000 से लेकर 60000 रुपए तक की सब्सिडी प्रदान की जाएगी |
  • अगर परिवार की बिजली की खपत प्रतिमा डेढ़ सौ से लेकर 300 यूनिट तक है, तो उनके लिए 2 kW से लेकर 3 kW तक का सूर्य पैनल लगवा सकते हैं | इसके लिए सरकार से 60000 से लेकर 78000 रुपए तक की सब्सिडी प्रदान की जाएगी |
  • अगर किसी परिवार की मासिक बिजली की खपत 300 यूनिट या इससे अधिक की है, तो उनके लिए 3 kW से ऊपर का या 3 kW तक का सूर्य पैनल लगवा सकते हैं जिसके लिए सरकार से प्रदान की जाने वाली सब्सिडी की रकम 78000 रुपए होगी |
  • इस योजना का उद्देश्य प्रति महीन  300 यूनिट तक की बिजली मुक्ति प्रदान करना है |

ध्यान दें:- “इस योजना के अनुसार प्रति किलो वाट यूनिट पर ₹30000 तक की सब्सिडी प्रदान की जा सकती है, मगर ₹78000 की सब्सिडी आखिरी समय सीमा होगी” |

  यह भी पढ़ें  प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना में आवेदन ऐसे करें 300 यूनिट बिजली हर महीने फ्री मिलेगी

यह भी पढ़ें प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के तहत ले 50 हजार से 10 लाख तक का लोन 35% छुट के साथ

 

PM Surya Ghar Yojana Solar Rooftop Calculator,

पीएम सूर्य घर योजना में खर्च होने पैसे को जानने के लिए, आप पीएम-सूर्य घर कैलकुलेटर का इस्तेमाल कर सकते हैं | इस योजना के कैलकुलेटर का उपयोग करने के लिए आपको पीएम सूर्य घर योजना की ऑफिशल वेबसाइट पर आना होगा, और यहां पर आपको Calculator  विकल्प को चुनना होगा |

PM Surya Ghar Yojana Solar Rooftop Calculator

पीएम-सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना का लाभ लेने के लिए, आपको होने वाले खर्च को देखने Solar Rooftop Calculator का उपयोग करना होगा |

Solar Rooftop Calculator

यहां पर आपको कुछ अपनी जानकारियां दर्ज करनी होगी जैसे की Your State अपना राज्य चुनना होगा, Your Category में आपको Residental चुनना होगा, Your Average Monthly Bill  में आपका एक महीने में कितना बिजली का खर्चा होता है उसे ऑप्शन को चुनना होगा जैसे कि 1000 रुपए|

Total Available rooftop Area में आपके घर का कुल दायरा कितना है मीटर स्क्वायर या स्क्वायर फीट में चुनना होगा, How Much do you Want To Invest  आप कितना अपने जिम से खर्च करना चाहते हैं उदाहरण के लिए ₹10000 | इस ऑप्शन को चुनना होगा Required Solar Plant Capacity  में आप कितने किलोवाट का सोलर पैनल लगवाना चाहते हैं चुनना होगा जैसे की 1 किलोवाट का, Sanction Load  में आपको 1 kW को चुनना होगा और कैलकुलेट पर क्लिक करना होगा |

1 किलोवाट के लिए आपकी जेब से कितना पैसा खर्च होगा ?

Rooftop Solar Plant

ऊपर दिए हुए डाटा को हम बहुत इजी भाषा में समझते हैं एक टेबल के माध्यम से ..

 Estimate Project Cost ( परियोजना लागत का अनुमान ) ₹50,000
 Subsidy ( सब्सिडी )  ₹30,000 (सरकार द्वारा मिलेगा )
 Estimate Consumer Share ( उपभोक्ता हिस्सेदारी का अनुमान )  ₹20,000 (आपको देना हो )
 Rooftop Area ( छत का क्षेत्र ) Sq Feet / Sq m. 130Sq.Feet / 12Sq.m.
 Electricity Generation ( विद्युत उत्पादन ) / प्रतिदिन 4.32 kWh प्रतिदिन
 Electricity Generation ( विद्युत उत्पादन )  / प्रतिवर्ष 1576 kWh प्रतिवर्ष
 Financial Saving ( वित्तीय बचत ) / प्रतिदिन ₹12.96 प्रतिदिन
 Financial Saving ( वित्तीय बचत ) / प्रतिवर्ष ₹4730 प्रतिवर्ष

 

2 किलोवाट के लिए आपकी जेब से कितना पैसा खर्च होगा ?

 Estimate Project Cost ( परियोजना लागत का अनुमान ) ₹1,00,000
 Subsidy ( सब्सिडी )  ₹60,000 (सरकार द्वारा मिलेगा )
 Estimate Consumer Share ( उपभोक्ता हिस्सेदारी का अनुमान )  ₹40,000 (आपको देना हो )
 Rooftop Area ( छत का क्षेत्र ) Sq Feet / Sq m.  200Sq.Feet / 19Sq.m.
 Electricity Generation ( विद्युत उत्पादन ) / प्रतिदिन 8.64 kWh प्रतिदिन
 Electricity Generation ( विद्युत उत्पादन )  / प्रतिवर्ष 3153 kWh प्रतिवर्ष
 Financial Saving ( वित्तीय बचत ) / प्रतिदिन ₹25.92 प्रतिदिन
 Financial Saving ( वित्तीय बचत ) / प्रतिवर्ष ₹9460 प्रतिवर्ष

 

3 किलोवाट या इससे ऊपर के लिए के लिए आपकी जेब से कितना पैसा खर्च होगा ?

 Estimate Project Cost ( परियोजना लागत का अनुमान ) ₹1,45,000
 Subsidy ( सब्सिडी )  ₹78,000 (सरकार द्वारा मिलेगा )
 Estimate Consumer Share ( उपभोक्ता हिस्सेदारी का अनुमान )  ₹67,000 (आपको देना हो )
 Rooftop Area ( छत का क्षेत्र ) Sq Feet / Sq m. 300Sq.Feet / 28Sq.m.
 Electricity Generation ( विद्युत उत्पादन ) / प्रतिदिन 12.96 kWh प्रतिदिन
 Electricity Generation ( विद्युत उत्पादन )  / प्रतिवर्ष 4730 kWh प्रतिवर्ष
 Financial Saving ( वित्तीय बचत ) / प्रतिदिन ₹38.88 प्रतिदिन
 Financial Saving ( वित्तीय बचत ) / प्रतिवर्ष ₹14191 प्रतिवर्ष

ध्यान रहे :-

3 kW से ऊपर के सूर्य पैनल लगवाने के लिए जैसे की 4 किलोवाट 5 किलोवाट 10 किलोवाट आपको जो सब्सिडी दी जाएगी वह ₹78000 ही दी जाएगी, उसके ऊपर लगने वाला पैसा आपको खुद अपने जिसे खर्च करना होगा | बिजली आप से बच जाती है उसको आप सरकार को वापस भेज सकते हैं इस प्रकार से आप घर बैठे अतिरिक्त लाभ भी कमा सकते हैं |

वीडियो के माध्यम से भी यह जानकारी प्राप्त करें :-

 

दोस्तों पीएम-सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना में लाभ लेने के लिए होने वाले खर्च के लिए हमने इस लेख के माध्यम से, आपको विस्तृत जानकारी दी है | फिर भी आपके मन में कोई भी सुझाव या सवाल हो तो हमें कमेंट के माध्यम से अपना स्वभाव अपना सवाल यह सुझाव जरूर शेयर करें | हमें आपके सवाल और सुझाव दोनों का बेसब्री से इंतजार रहेगा, और आगे भी इस प्रकार के लेख पाने के लिए हमें जरूर फॉलो कर लें | धन्यवाद..

 

Leave a Comment

Translate »
Gateway esic : ESIC Account Login Process क्या है, और इसके फायदे क्या है.? maiya samman yojana : मैया सम्मान योजना की लिस्ट कैसे चेक करें? PF KYC Reject : Name Mismatch के कारण हुई आपकी केवाईसी रिजेक्ट बस 2 मिनट में करें ठीक