SBM check status : स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत सरकार दे रही है सभी के लिए ₹12000 सीधे बैंक खाते में, इसके अंतर्गत हर्ब है भारत का नागरिक जो गरीबी रेखा के नीचे आता है और 18 साल से उम्र ज्यादा है शौचालय के लिए आवेदन कर सकता है | ऐसे भी प्रत्येक भारतीय नागरिक जिनके घर पर अभी शौचालय की व्यवस्था नहीं है ऑनलाइन आवेदन करके इस सुविधा का लाभ ले सकते हैं, इसमें मिलने वाले पैसे दो बार में आपके बैंक खाते में 6000-6000 रुपए सीधे ट्रांसफर किए जाते हैं |
ऐसे भाई जिन्होंने अपना शौचालय के लिए आवेदन किया था, अब उनके फॉर्म रिजेक्ट हो चुका है, पेंडिंग है या अप्रूव हुआ है कैसे चेक करें आज हम विस्तार से जानेंगे | और साथ साथ ही साथ यह भी जानेंगे कि अगर आपका फॉर्म रिजेक्ट हो गया है तो आप इस सुविधा का लाभ लेने के लिए दोबारा से क्या करना होगा जिससे आपको इस सुविधा का लाभ मिल सके |
SBM योजना के बारे
योजना का नाम | स्वच्छ भारत मिशन |
उद्देश्य | भारत के ऐसे नागरिक जिनके पास शौचालय नहीं है, उनके लिए शौचालय निर्माण करवाना |
किसने शुरू की | भारत के प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा |
कब शुरुआत की | 2 नवंबर सन 2019 |
लाभार्थी | भारत के गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले लोग, जिनके पास शौचालय नहीं है |
सहायता राशि | ₹12000 ( ₹6000-6000 दो किस्तों में ) |
आवेदन की प्रक्रिया | ऑनलाइन/ऑफलाइन दोनों तरह से |
आधिकारिक वेबसाइट | https://swachhbharatmission.ddws.gov.in/ |
यह भी जरूर पढ़ें :- शौचालय योजना का फॉर्म रिजेक्ट होने पर दोबारा फॉर्म कैसे अप्लाई करें ?
शौचालय के लिए पात्रता क्या है?
अगर आपका शौचालय योजना के अंतर्गत फॉर्म रिजेक्ट हुआ है तो, आपको हो सकता है कि आप निम्नलिखित पात्रता को पूर्ण नहीं करते हो जो कि इस प्रकार से हैं
- आवेदक की उम्र 18 साल से कम होने पर
- आवेदक का पहले से शौचालय बना होने पर
- आवेदक गरीबी रेखा से नीचे ना होने पर
- आवेदक की वार्षिक आय 2 लाख से ऊपर होने पर
- भारत का नागरिक ना होने पर
- बैंक खाता में जानकारी प्रदान की गई सही न होने पर
- आधार कार्ड से जानकारी मैच न होने पर
SBM check status ?
शौचालय योजना आपका फॉर्म रिजेक्ट हुआ है पास हुआ है या अभी पेंडिंग में है इसका स्टेटस चेक करने के लिए हमको निम्नलिखित चरणों का पालन करना होगा
- सर्वप्रथम आपको स्वच्छ भारत मिशन की ऑफिशल वेबसाइट sbm.gov.in पर जाना होगा.
- वेबसाइट के टाइटल बार में आपको Citizen Corner के Application Form for IHHL पर क्लिक करना होगा.
- यहां पर आपको वह मोबाइल नंबर डालना होगा जो रजिस्ट्रेशन के टाइम पर अपने एंट्री किया था और Get OTP करेंगे
- ओटीपी दर्ज करने के बाद सिक्योरिटी कोड डालकर साइन इन करेंगे
- आपकी प्रोफाइल लॉगिन होते ही आपकी पूरी जानकारी प्रोफाइल में दिख जाएगी किसके नाम पर आवेदन हुआ है कि गांव से हैं उसी के बराबर में एप्लीकेशन स्टेटस ऑप्शन दिखाई देगा वहां पर क्लिक करना होगा
- यहां पर आपको Track Status दिखाई देगा जिस पर क्लिक करना होगा
- आपका फॉर्म अगर अप्रूव हुआ होगा तो आपका अप्रूव्ड कब दिखाई देगा, अगर पेंडिंग होगा तो पेंडिंग का विकल्प दिखाई देगा, अगर आपका फॉर्म किसी कारण से रिजेक्ट हुआ है तो रिजेक्ट का कारण देते हुए आपका फॉर्म रिजेक्ट किया होगा.
शौचालय योजना फॉर्म रिजेक्ट होने के क्या कारण हो सकते हैं ? SBM check status
आपका शौचालय योजना के अंतर्गत अगर फॉर्म रिजेक्ट हुआ होगा तो आपको निम्नलिखित कारण दिए होंगे
Rejected by Maker :-
शौचालय योजना के अंतर्गत फॉर्म रिजेक्ट होने पर आपका अगर Rejected by maker यह इस कारण से रिजेक्ट किया है, तो इसका मतलब है कि आपका पहले से जिनके नाम पर आवेदन किया है शौचालय की सुविधा दी जा चुकी है | या जिनके नाम पर आप आवेदन करना चाहते हैं उनके घर पर पहले से शौचालय की व्यवस्था है |
Rejected by Exits :-
कुछ आवेदनों का फॉर्म इस कारण से भी रिजेक्ट कर दे रहे हैं और रिजेक्ट होने में कारण लिख रहे हैं Rejected by Exits , तो इसका भी मतलब यह है कि जो आवेदक है उसके घर पर पहले से शौचालय की व्यवस्था है इसलिए उनका फॉर्म यह रिजेक्ट किया जा रहा है |
शौचालय योजना के फॉर्म रिजेक्ट होने के कुछ निम्नलिखित कारण इस प्रकार से और भी हो सकते हैं ? SBM Check Status
- जिस आवेदक के नाम पर आप फॉर्म अप्लाई कर रहे हैं उसको पहले भी इस सुविधा का लाभ मिल चुका है, इस सुविधा का लाभ लेने के लिए घर में ऐसे व्यक्ति के नाम पर आवेदन करें इसके नाम पर पहले टॉयलेट नहीं दिया गया है
- आवेदक की आधार कार्ड की जानकारी सही न होने पर
- बैंक की पासबुक की जानकारी सही न होने पर, या पासबुक का फोटो क्लियर ना होने पर
- आवेदक योजना के लिए योग्य न होने पर जैसे कि उसकी उम्र 18 साल न होने पर, घर की पारिवारिक आय 2 लाख से अधिक होने पर, गरीबी रेखा से नीचे ना होने पर.
इस जानकारी को वीडियो के माध्यम से देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल की इस वीडियो को जरूर देखें
दोस्तों इस लेख के माध्यम से हमने आपका फॉर्म अगर रिजेक्ट हुआ है के बारे में विस्तार से बताया है, अगर अभी भी सवाल यह हमारे लिए कोई सुझाव हो तो हमें कमेंट के माध्यम से जरूर बताएं | हमें आपके सवाल और सुझाव दोनों का वह सभी से इंतजार रहेगा | धन्यवाद…