uan account disabled : नमस्कार दोस्तों , दोस्तों कुछ पीएफ मेंबर के UAN Account Disabled कर दिए गए थे कुछ समय पहले , जिसके कारण वह अपने पीएफ में जमा धनराशि को अपनी जरूरत के टाइम पर नहीं निकल पा रहे हैं | उनका पीएफ तो लगातार जमा हो रहा है, मगर उनको अगर एडवांस के रूप में कुछ पैसा निकालना हो तो वह पैसे नहीं निकाल पाएंगे | क्योंकि उनका अकाउंट डिसेबल्ड हो चुका है |
यह निर्णय किसी भी एक पीएफ ऑफिस के द्वारा नहीं लिया गया है कि किसी भी पीएफ सदस्य का अकाउंट डिसेबल्ड कर दिया, जाए यह निर्णय EPFO के हेड ऑफिस के द्वारा लिया गया है | के हेड ऑफिस द्वारा कुछ पीएफ सदस्य के यूएएन अकाउंट में अनचाहीन गलतियां की गई, जिसके कारण उनके अकाउंट डिसेबल किए गए | तो आज के लेख में जानेंगे कि जिनके अकाउंट डिसेबल हुए हैं वह पीएफ सदस्य अपना डिसेबल्ड अकाउंट दोबारा से कैसे एक्टिव कर सकते हैं |
UAN Account Disabled होने का कारण : UAN Account Disabled Reason,
जिन भी पीएफ सदस्यों के अकाउंट डिसेबल्ड हुए हैं, उनके अकाउंट निम्नलिखित कर्म से हुए हैं |
KYC अपने नियोक्ता से ना करवाना : Not getting KYC done by your employer,
दोस्तों जब भी पीएफ मेंबर अपनी केवाईसी में कुछ भी बदलाव करते हैं, जैसे कि खाता संख्या को बदलना हो, पैन कार्ड को लगाना हो, तो यह प्रक्रिया नियोक्ता के द्वारा सत्यापित की जाती है | जैसे कि अगर खाता संख्या को बदलना हो, तो आप स्वयं से जाकर अपनी खाता संख्या आईएफएससी कोड के द्वारा केवाईसी की रिक्वेस्ट को डालते हैं | इसके अगले चरण में 24 से 48 घंटे में बैंक के द्वारा यह सत्यापित किया जाता है कि यह व्यक्ति जिसकी रिक्वेस्ट आई है, वह हमारी बैंक में मौजूद है |
बैंक के सत्यापित होने के बाद आपकी कंपनी के नियोक्ता के पास यह रिक्वेस्ट जाती है, जिसमें सदस्य की प्रोफाइल में पेंडिंग फॉर डिजिटल साइन बाय एंपलॉयर करके भी दिखाई देता है | आपके नियोक्ता के डिजिटल साइन के सत्यापित करने के बाद ही आपकी बैंक की केवाईसी और पैन कार्ड की केवाईसी को कंप्लीट किया जाता है |अगर यह प्रक्रिया आप अपने नियोक्ता के द्वारा ना करवा कर, किसी दूसरी कंपनी के द्वारा वेरीफाई करवा लेते हैं | तो इस कारण से आपका अकाउंट डिसेबल्ड कर दिया जाता है | दूसरी कंपनी का नियोक्ता अपनी कंपनी का सदस्य बनकर ही आपकी केवाईसी बनता है, जिसमें आपका अकाउंट में सर्विस ओवरलैप की भी समस्या आ जाती है |
सर्विस ओवरलैप क्या है ? what is service overlap ?
भी किसी पीएफ सदस्य की जीएफ प्रोफाइल में पर वह कंपनियां की मेंबर आईडी में रजिस्ट्रेशन होता है, या आप किसी भी पुरानी कंपनी से जॉब छोड़ने के बाद अगली कंपनी ज्वाइन करते हैं | तो पिछली कंपनी की रिजाइन डेट और अगली कंपनी की जॉइनिंग डेट अगर ओवरलैप हो जाती है, तो इसके सर्विस को सर्विस ओवरलैप कहते हैं |
इसके समाधान के लिए आपको पुरानी कंपनी की रिजाइन डेट पहले होनी चाहिए और अगली कंपनी की जॉइनिंग डेट उसके बाद में उदाहरण के तौर पर अगर कोई व्यक्ति 1 जनवरी को ज्वाइन करता है तो उसकी जॉइनिंग डेट 1 जनवरी होनी चाहिए और अगर वह 31 दिसंबर को पिछली कंपनी छोड़ता है तो उसकी रिजाइन डेट 31 दिसंबर होना चाहिए मतलब कंपनी की रिजाइन डेट पहले होनी चाहिए और जॉइनिंग डेट उसके बाद |
सर्विस ओवरलैप्र्स समस्या का समाधान कैसे करें ? How to resolve service overlaps issue ?
अगर किसी भी पीएफ सदस्य की सर्विस में ओवरलैप की समस्या आ चुकी है, तो ज्वाइंट डिक्लेरेशन फॉर्म के द्वारा नियोक्ता से वेरीफाई करवा कर पीएफ ऑफिस जमा करने से यह समस्या का समाधान हो जाता है |
ई-श्रम कार्ड रजिस्ट्रेशन करना : e-Shram Card Enrollment,
अगर कोई व्यक्ति पीएफ का सदस्य होने के बावजूद भी ई-श्रम कार्ड में रजिस्ट्रेशन करवा लेता है मतलब ई-श्रम कार्ड के लिए अप्लाई कर देता है तो उनका अकाउंट डिसेबल्ड हो जाता है |
Are You active member of Employees’ Provident Fund Organization ( EPFO) :
यहां पर आपके सामने स्पष्ट लिखा हुआ है की Are You active member of Employees’ Provident Fund Organization ( EPFO) , मतलब क्या आप कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) के सक्रिय सदस्य हैं ?
Are You active member of Employees’ State insurance Corporation ( ESIC) :
दूसरी लाइन में आपके सामने यह भी स्पष्ट लिखा हुआ है कि Are You active member of Employees’ State insurance Corporation ( ESIC) , मतलबक्या आप कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) के सक्रिय सदस्य हैं ?
निष्कर्ष :-
इन दोनों लाइनों से Are You active member of Employees’ Provident Fund Organization ( EPFO) और Are You active member of Employees’ State insurance Corporation ( ESIC) यह निष्कर्ष निकलता है कि आपको इन दोनों का सदस्य नहीं होना चाहिए अगर आप ई-श्रम कार्ड बनवे हैं तो मगर आपने आई-श्रम कार्ड वनबाते समय अपने दोनों विकल्पों में नहीं ( No ) का ऑप्शन चुनाव होगा, जिसके कारण ही आपका आई-श्रम कार्ड बना होगा , अगर आपका आई-श्रम कार्ड बना था, तो आपका इसी वजह से आपका अकाउंट डिसेबल्ड किया गया है |
यह भी पढ़ें :- अकाउंट की बैंक डिटेल 2 मिनट में चेंज कैसे करें ?
यह भी पढ़ें :- प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के तहत ले 50 हजार से 10 लाख तक का लोन 35% छुट के साथ
ABRY योजना का लाभ लेना : Taking Advantage of ABRY Scheme
आत्मनिर्भर भारत रोजगार योजना ( ABRY ) का मुख्य उद्देश्य कोविद-19 के द्वारा हुई क्षति की प्रतिपूर्ति करने के लिए, रोजगार बढ़ावा देने और मौजूदा स्थिति से निकलने के लिए था | जिसके द्वारा कंपनी के नियोक्ताओं के द्वारा जमा किया गया पीएफ का फंड को ना जमा करके केंद्र सरकार के द्वारा 2 साल तक जमा करने का प्रावधान किया गया था | मैं नियुक्ति के द्वारा पीएफ सदस्य के खाते में उनकी बेसिक सैलरी का 24% जमा करने का नियम दिया गया | इस योजना का दुरुपयोग करते हुए, नियोक्ताओं ने उन पीएफ सदस्यों का भी नामांकन इस योजना में कर दिया गया |
जो उनकी कंपनी में पहले से मौजूद जॉब कर रहे थे, इस योजना में सिर्फ उन्हें मेंबरों का नया नामांकन करना था जो इस समय पर ज्वाइन होने थे , मतलब नए सदस्यों को जॉब देने के लिए ही सरकार के द्वारा पीएफ फंड में जमा करने का प्रावधान था, ना कि पिछले सभी सदस्यों के लिए | अब जिन पिछले सभी सदस्यों का नामांकन आत्मनिर्भर भारत रोजगार योजना में कर दिया गया तो उनके अकाउंट भी डिसेबल्ड कर दिए गए |
आधार कार्ड में बदलाव करवाना : Making changes in Aadhar Card,
जब भी किसी सदस्य को पीएफ का सदस्य बनाया तो 2017 के बाद आधार कार्ड की जानकारी के हिसाब से ही, उनको पीएफ का सदस्य बनाया जाता है | जो भी उनके पीएफ में जानकारी दर्ज होती है , अब अगर पीएफ का सदस्य होने के बाद कोई भी पीएफ मेंबर अपने आधार कार्ड में कुछ भी बदलाव करवाता है जैसे कि नाम, उम्र तो उनके अकाउंट भी डिसेबल्ड कर दिए जाते हैं |
UAN Account Disabled का समाधान : UAN Account Disabled Solution,
जिन पीएफ सदस्यों के अकाउंट डिसेबल हुए हैं, उनको दोबारा से इनेबल करने के लिए को ऊपर दिए हुए कारणों के द्वारा ही समस्या का समाधान किया जा सकता है |
सदस्य के अकाउंट दो तरह से डिसेबल्ड होते हैं आंशिक रूप से और परमानेंटली डिसेबल्ड
आंशिक रूप से डिसेबल्ड : Partially Disabled,
आंशिक रूप से डिसेबल्ड पीएफ अकाउंट को दोबारा से ठीक किया जा सकता है | आंशिक रूप से डिसेबल्ड अकाउंट में ए-श्रम कार्ड बनवाना, बाहरी नियोक्ता से केवाईसी को अप्रूवल करवाना, आधार कार्ड में बदलाव करवाना ,या आत्मनिर्भर भारत रोजगार योजना में रजिस्ट्रेशन करना इन वजह से होता है | जिसको आने वाले समय में इनेबल्ड कर दिया जाएगा , मतलब आंशिक रूप से डिसएबल अकाउंट को ठीक करने का प्रावधान है |
परमानेंटली डिसेबल्ड : Permanently Disabled,
अगर किसी पीएफ सदस्य की मृत्यु हो जाती है, मृत्यु के तत्पश्चात उनकी पीएफ खाते में रिजाइन में डेथ डाल देता है | जैसे ही पीएफ मेंबर की पीएफ खाते में डेथ रीजन डाल दिया जाता है, उसके बाद उनका अकाउंट परमानेंटली डिसेबल्ड कर दिया जाता है | अब जो भी पीएफ सदस्य के द्वारा पीएफ में जमा धनराशि होगी, उनको उनके नॉमिनी के द्वारा निकाला जाता है |
किसी जीवित पीएफ सदस्य की गलती की वजह से उनके पीएफ खाते में डेथ का रिजाइन किया जाता है, तो इसके समाधान के लिए ज्वाइंट डिक्लेरेशन फॉर्म के द्वारा एमप्लीफायर से सत्यापित करवाकर पीएफ ऑफिस में जमा करने से यह अकाउंट दोबारा से सही हो जाता है | इस बात का विशेष ध्यान रखना है जिस व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है, उसका अकाउंट परमानेंटली डिसेबल्ड कर दिया जाता है | अगर गलती से किसी का यह अकाउंट डिसेबल्ड हो जाता है, तो ज्वाइंट डिक्लेरेशन फॉर्म के द्वारा ही उनका अकाउंट ठीक हो जाता है | जिसको हम आंशिक रूप से डिसेबल्ड की कैटेगरी में रख सकते हैं |
आंशिक रूप से डिसेबल्ड समाधान : Partially Disabled Solution,
आंशिक रूप से डिसेबल्ड पीएफ खातों के लिए निम्नलिखित समाधान तभी उनके अकाउंट इनेबल हो सकते हैं :-
KYC अपने नियोक्ता से ना करवाना के लिए समाधान :-
जिन पीएफ सदस्यों ने अपनी केवाईसी अपनी नियोक्ता सी करवाकर बाहरी व्यक्ति से करवाई है, उनके लिए उनकी केवाईसी डॉक्यूमेंट जैसे कि आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक की पासबुक, हो सके तो हाई स्कूल की मार्कशीट को पीएफ ऑफिस में दोबारा से सत्यापन करवाना होगा | पीएफ ऑफिस से सत्यापन के बाद ही उनका अकाउंट इनेबल हो सकता है |
ई-श्रम कार्ड रजिस्ट्रेशन करना के लिए समाधान :-
पीएफ सदस्य होने के बावजूद भी जिन सदस्यों ने ई-श्रम कार्ड बनवा लिया था गलती से, तो उनको अपना ई-श्रम कार्ड डिलीट के बाद ही उनका पीएफ अकाउंट इनेबल किया जा सकता है |
ABRY योजना का लाभ लेना के लिए समाधान :-
जिन भी पीएफ सदस्यों ने आत्मनिर्भर भारत रोजगार योजना के द्वारा लाभ लिया है या जिन भी पीएफ सदस्यों के पीएफ खाते में नियोक्ता के द्वारा आत्मनिर्भर भारत रोजगार योजना का लाभ दिया गया है | उनको पीएफ ऑफिस के द्वारा जो भी पैसा दिया गया है रिफंड करने के बाद ही उनका अकाउंट को इनेबल किया जा सकता है | आत्मनिर्भर भारत रोजगार योजना के द्वारा जितने भी पीएफ सदस्यों के अकाउंट डिसेबल्ड किए गए उनमें सबसे ज्यादा गलती नियोक्ता के द्वारा की गई है |
आधार कार्ड में बदलाव करवाना के लिए समाधान :-
किसी पीएफ सदस्य ने अपने आधार कार्ड में नाम, उम्र का बदलाव किया है, तो उनको अपने पीएफ अकाउंट की केवाईसी को दोबारा से अप्रूव करवाना होगा | आधार कार्ड की केवाईसी कंपनी के नियोक्ता के द्वारा ही की जा सकती है | जैसे ही उनके पीएफ खाते में आधार कार्ड की केवाईसी दोबारा से अप्रूव हो जाएगी उनका अकाउंट इनेबल हो सकता है |
FAQs ( आपके सवाल हमारे जवाब ) :-
1.How can I enable my UAN number from disabled ? मैं अपने यूएएन नंबर को डिसेबल्ड से कैसे इनेबल कर सकता हूं ?
2.What is the reason for EPF account disabled ? ईपीएफ खाता बंद होने का कारण क्या है ?
3. if a PF Account Disabled , What is Next Process ? अगर पीएफ खाता बंद हो गया है तो क्या है अगली प्रक्रिया?
दोस्त इन तीनों सवालों के लिए आपको एक ही जवाब होगा, आप अपना यूएएन अकाउंट इनेबल करने के लिए सबसे पहले आपको यह जानना होगा कि आपका अकाउंट डिसेबल्ड किस कारण से , जैसे कि आपने केवाईसी अपनी नियुक्ति से ना करवा कर बाहरी व्यक्ति से कार्रवाई हो, आपकी नियुक्ति ने आपको आत्मनिर्भर भारत रोजगार योजना में नामांकन कर दिया हो , आपने आई-श्रम कार्ड बनवा लिया हो जीएफ सदस्य होने के बावजूद भी , या अपने आधार कार्ड में कुछ भी बदलाव करवाया हो | जो भी आपका कारण हो, उसे कारण के समाधान के लिए आप ऊपर दिए हुए लेख को बड़े ध्यान से पढ़ लें आपको समाधान हो जाएगा |
दोस्तों मुझे इस बात का बहुत दुख है, कि आपका पीएफ अकाउंट डिसेबल्ड हुआ है | फिर भी मैं आपका डिसेबल्ड अकाउंट को इनेबल करने की कंप्लीट जानकारी इस लेख में दी है | अगर आपका फिर भी कोई ‘सवाल या सुझाव’ हो तो मुझे अपना कीमती सवाल या सुझाव जरूर कमेंट के माध्यम से दें | हमें इसका ‘बेसब्री’ से इंतजार रहेगा | हमारे लेख को पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद आशा है, आपका अकाउंट जल्दी ही ठीक हो जाए |
I AM ANIL KUMAR
MY UAN NO 101145460981
MERA BHI ACCOUNT DISABLED BTA RHA HAI ABRY KE KARAN
ISE KAISE ENABLE KARE
PLEASE HELP
MY WATSAPP NO
7703882341
apko kuch din ka aur wait krna hoga kyoki iske online corrction ki SOP jari ho chuki hai.. Ager apka ABRY ke karan disabled hua hai to apke emplyer ko fund ka clearification dena hoga.. ap hame facebook page ( manoj gyan channel ) ya instagram pr ( epfmanojgyan ) bat kijiyga aur yha hame join jarur kr lijiyga age bi updates ke liy
Jagajiwan ram uma 101522423389
जगजीवन राम अपनी कोई भी पर्सनल जानकारी यहां शेयर ना करें जैसे कि उन नंबर अगर आप अपनी कोई जानकारी चाहते हैं तो हमें इंस्टाग्राम आईडी पर फॉलो करके हमें मैसेज कर सकते हैं इंस्टाग्राम का लिंक हमने आर्टिकल में दे रखे हैं आपकी कोई भी समस्या हो तो हमें कमेंट के माध्यम से बता सकते हैं आपका कॉमेंट करने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद
Sar hamara uniyan no101647057943 disable ho gaya h sar active karna hai sar ji bahut pareshan hai
सॉरी भाई अभी डिसेबल्ड अकाउंट के लिए ईपीएफओ की तरफ से कोई भी ऑनलाइन सॉल्यूशन नहीं बताया गया है मगर जल्दी इसके बारे में सॉल्यूशन दिया जाएगा तो आपके लेख के माध्यम से इन्फॉर्म कर दिया जाएगा अभी फिलहाल सॉरी कोई भी सॉल्यूशन नहीं है जैसे कि आप ऑनलाइन प्रक्रिया करें और आपका अकाउंट ठीक हो जाए फिर भी आप एक बार पीएफ ऑफिस जाकर अपनी केवाईसी करवा सकते हैं जिससे आपका अकाउंट ठीक हो सकता है साथ ही साथ आपको एक एप्लीकेशन भी देनी होगी अगर आपका पीएफ ऑफिस पास में हो तो दूर है तो आपको बस वेट कीजिए थोड़ा और बस आपका डिसेबल्ड अकाउंट जल्दी ठीक होने की प्रक्रिया आने वाली है
313107704804
Sir Mera Bhi PF ABRY Ke Karan Disable Ho Gaya Hai Ye Kab Tak Chalu Ho Jayega 2 Year Se Jayda Ho Gaya Hai ?
sorry reply me deri ke liy actually mai bahar tha webside on krke ni dekh paya tha..
ESKE LIY SOP ban chuki hai UAN Accont freezing krke bas lagu kab tak hoti hai iska hi wit hai mere idea se is year tak aa jayegi account teek krne ki process.
नॉर्मली तो 2024 मार्च तक दिसंबर अकाउंट को ठीक करने का ईपीएफओ की तरफ से नियम जारी किया गया था अगर अभी तक इसके बारे में कोई भी समाधान नहीं गया दिया गया है इसके लिए हम आपसे क्षमा चाहते हैं मगर जैसे ही ऐप की तरफ से डिसएबल अकाउंट को ठीक करने की कोई भी जानकारी मिलेगी आपको सबसे पहले आर्टिकल के माध्यम से और हमारे यूट्यूब चैनल मनोज ज्ञान के माध्यम से आपको सूचित जरूर कर दिया जाएगा कमेंट करने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद
Sir Mera v account disable ho gya hai eska solutions KB Tak hi jayega sir
पंकज भाई जिन लोगों का अकाउंट डिसेबल्ड हुआ है उनके लिए फिलहाल ईपीएफओ की तरफ से कोई भी समाधान नहीं दिया गया है इसके लिए हम आपसे क्षमा चाहते हैं मगर जल्दी इसके लिए कोई ना कोई समाधान आने वाला है कृपया थोड़ा वेट और कर लीजिए अगर हो सके तो हमने तो आर्टिकल में आपको तरीका बताया है उसको अपना सकते हैं और अपने नजदीकी पीएफ ऑफिस जाकर जरूर संपर्क कर सकते हैं
जैसे ही ईपीएफओ की तरफ से इसके बारे में कोई समाधान दिया जाएगा आपको आर्टिकल के माध्यम से और हमारे यूट्यूब चैनल मनोज ज्ञान पर वीडियो के माध्यम से आपको सूचित कर दिया जाएगा
sir my uan is also getting disabled plzz help i changed my mobile number in aadhar so thats plzz help anyone
डिसेबल्ड अकाउंट को ठीक करने की अभी ईपीएफओ की तरफ से कोई भी जानकारी नहीं दी गई है जल्दी इसकी जानकारी ईपीएफओ की तरफ से दी जाएगी और जैसे ही ईपीएफओ की तरफ से इसका कोई भी समाधान दिया जाएगा आपके लेख के माध्यम से सूचित कर दिया जाएगा
sir my uan is also getting disabled i changed my mobile number in aadhar so thats y its showing like that or else plzz help anyone
mobile no charge is not region of disabled account
मोबाइल नंबर चेंज करने से किसी का भी अकाउंट डिसेबल्ड नहीं किया गया था यह एक भ्रांति फैलाई जा रही है, मगर आप नजदीकी पीएफ ऑफिस जाकर जो भी आपका कंपनी का कोई और ऑफिस है अगर अपनी केवाईसी को अपडेट करवाते हैं मतलब वेरिफिकेशन करवा लेते हैं पीएफ ऑफिस जाकर हो सकता है आपका अकाउंट जल्दी एक्टिव कर दिया जाए मगर ईपीएफओ की तरफ से डिसेबल्ड अकाउंट को ठीक करने की कोई भी प्रक्रिया अभी तक नहीं दी गई है जैसे ही कोई जानकारी इसके बारे में दी जाएगी आपको लेफ्ट के माध्यम से सूचित कर दिया जाएगा धन्यवाद
when my epfo account is disable can i claim my pf amount
sure but only offline method
आप ऑफलाइन प्रक्रिया के द्वारा पीएफ क्लेम कर सकते हैं फिलहाल अभी ईपीएफओ की तरफ से इसके बारे में ना तो ऑनलाइन जानकारी दी गई है नहीं ऑफलाइन किया पैसा निकाल मगर आपका अगर पीएफ ऑफिस पास में है तो आप जरूर एक बार ऑफलाइन फॉर्म भर के एडवांस के रूप में पैसा निकाल सकते हैं
I’m Devi Ram
Sir mera UAN no disable ho gaya hai
Sir KB tk enable ho jayega
दोस्तों की जल्दी अकाउंट ठीक होने वाले हैं जो डिसेबल्ड हो चुके थे
देवी राम भाई जल्दी इसकी ऑनलाइन ठीक होने की प्रक्रिया आने वाली है फिलहाल अभी कोई भी तरफ से जैसे ही इसकी कोई जानकारी दी जाएगी आपके लेख के माध्यम से भी सूचित किया जाएगा कमेंट करने के लिए आपको बहुत-बहुत धन्यवाद
Mera bhe account disable hura hai,my uan nomber 101729852426 ..do saal hogeya he.. please help koro
abi bi bhai iska EPFO KI TAAF SE KOI ONLINE SOLUTION NI DIYA YA HAI,,,JAISE HI KOI UPDATE AYEGA APKO article ke madaym se iform kiya jayega
Mera acaunt disable he reejan kya he kese pata karoon plz help me uan,100685285801
देखो इसके लिए अभी ईपीएफओ ने बताया है कि ग्रीवेंस डालना होगा फिलहाल आप ग्रीवेंस के साथ में अपने केवाईसी दस्तावेज को लगाना है जरूर जैसे कि आधार कार्ड पैन कार्ड बैंक की पास हो सके तो 10th की मार्कशीट की,
कुछ ऐसे ब्रोकर भी है जो आपका अकाउंट ठीक करने के बदले पैसा लेते हैं मगर उनकी गारंटी यह होती है कि वह पहले आपका काम करके देंगे उसके बाद ही आपका फीस लेंगे अगर आप इस बात से सहमत हैं तो मैं आपको कुछ लोगों के नंबर शेयर कर सकता हूं
फिलहाल तो आप अपनी तरफ से कोशिश कर सकते हैं उसमें केवाईसी दस्तावेज अपलोड कीजिए और देखी वहां से क्या रिप्लाई आता है
Sir Mera Bhi Uan Disabled Ho Gya Hain lag bhag3 sal hone ko hai lekin abhi tak thik nahi hua Mai L&T me kam karta hu L&T time office Me kyc Karwane Se Thik ho sakta hain kya
EPFO के द्वारा जिनके अकाउंट डिसएबल हुए उनको केवाईसी डॉक्यूमेंट को भी अटैच करना होगा
Mera uan Acaunt Disable ho gya hai karib 3 sal hone ko hai jaha Mai jis company me kam kar rha hu L&T me yaha ka time office me document Dene se chalu ho sakta hai kya
Sir Mera Bhi Uan Disabled Ho Gya Hain lag bhag3 sal hone ko hai lekin abhi tak thik nahi hua Mai L&T me kam karta hu L&T time office Me kyc Karwane Se Thik ho sakta hain kya
अभी 31 जुलाई के लिए ईपीएफओ की तरफ से बैठक हुई जिसमें यह कहा गया की गर भैंस डालने से अपने इपीएफ अकाउंट ठीक हो सकते हैं, तो आप अपने केवाईसी डॉक्यूमेंट को अपलोड कीजिएगा और बिजनेस डालिएगा इससे आपका डिसएबल अकाउंट ठीक हो जाए बाकी कुछ ऐसे ब्रोकर हैं जो पैसा लेकर अकाउंट को ठीक कर रहे हैं मगर उनकी यह कंडीशन है कि वह काम पहले करेंगे पैसा बाद में देंगे इस प्रकार के भी कुछ लोग हैं
I AM A anirudh pandey
MY UAN NO 101323262896
MERA BHI ACCOUNT DISABLED BTA RHA HAI ABRY KE KARAN
ISE KAISE ENABLE KARE
PLEASE HELP
MY WATSAPP NO 7879968060
सर जी मेरा भी अकाउंट डिसएबल हो गया है
सर जी 2 साल हो चुके हैं
कृपया मेरा अकाउंट नंबर 101323262896
पैसे नहीं निकाल पा रहे हैं
प्लीज़ सर जी हेल्प मी 🙏🏻😥
जी अनिरुद्ध भाई का अकाउंट ठीक होना चालू हो चुका है आप फिलहाल ग्रीवेंस डालिएगा अभी के लिए फिलहाल यही पीएफ की तरफ से बताया गया है कि सभी लोगों को ग्रीवेंस डालना होगा जिनके अकाउंट डिसेबल हुए हैं
सर जी मेरा अकाउंट डिसएबल हो गया है 2021 से 24 तक मैं अपने पैसे नहीं निकल पा रहा हूं कृपया मेरी मदद करें हेल्प मी
जी अनिरुद्ध भाई का अकाउंट ठीक होना चालू हो चुका है आप फिलहाल ग्रीवेंस डालिएगा अभी के लिए फिलहाल यही पीएफ की तरफ से बताया गया है कि सभी लोगों को ग्रीवेंस डालना होगा जिनके अकाउंट डिसेबल हुए हैं
PF NUMBDER
101637323942
ACCOUNT FROZENHO GYA HAI SIR PLZ ACCOUNT ACTIVE SIR
PF MOBILE NUMBER-8209670793
MY NUMBER -8003348448
AADHAR CARD NO -9291 -7354-7003
PLZ SIR
MY MOTHER & FATHER EXPIRE
thanks for comments,,
apka account disabeld tha right..?
ab apko diabled na show krke dusre option show kr rha hai….?
मेने शिकायत डाला था उसने ये आया है niche dekhe क्या करु प्लीज
(मामले की जांच करने पर पता चला कि एक सदस्य आईडी THTHA15499610000376923 आपके UAN से जुड़ी हुई है, जिसके माध्यम से आपने ABRY योजना का लाभ उठाया है। कृपया मामले में आवश्यक कार्रवाई करने के लिए EPFO, क्षेत्रीय कार्यालय, ठाणे (दक्षिण) से संपर्क करें।)
कृपया मुझे बताएं क्या मैं मुंबई ठाणे ईपीएफओ जाउ या नहीं मेरे यहां से 600 किलोमीटर दूर हूं
इस
यह कार्यालय से संपर्क करने के लिए सभी के पास मैसेज आता है, आप ग्रीवेंस के माध्यम से जो डॉक्यूमेंट बताए हैं उनको अटैच के ग्रीवेंस डालिएगा