EPF Interest Rate 2022-23 : इस बार PF मेंबर हो जाएंगे मालामाल ,

EPF Interest Rate 2022-23 :- नमस्कार दोस्तों , दोस्तों करोड़ों नौकरी पेशा लोगों की सैलरी का 12 % और नियोक्ता का 12%  हिस्सा भविष्य निधि संगठन (Employees’ Provident Fund Organization ) में जमा होता है , कर्मचारी का 12% उसकी बेसिक सैलरी और DA के आधार पर तय किया जाता है , इतना ही हिस्सा नियोक्ता के द्वारा जमा किया जाता है जिसमें 3.67 % कर्मचारी के पीएफ के साथ में जोड़ दिया जाता है और 8.33% कर्मचारी के पेंशन अकाउंट में जमा किया जाता है ,
कर्मचारी को जो epf interest rate दिया जाता है वह 12% और 3.67% के बराबर ब्याज दिया जाता है मतलब 15.67% ( 12% + 3.67% ) पर ही ब्याज मिलता है पेंशन वाले 8.33% पर ब्याज नहीं मिलता | वित्त वर्ष 202-23 के लिए सरकार ने 8.15% ब्याज की दर तय की है | ऐसे में आपके मन में सवाल आएगा कि यह ब्याज का पैसा आपके अकाउंट में कब भेजा जाएगा ?
अगर आप भी इस साल के ब्याज के पैसे का इंतजार कर रहे हैं, तो इसके बारे में EPFO ने  निम्न जानकारी दी है , जो कि आप आज के लेख में जानेंगे |

Read More 👉 PF Transfer rejected by field office

 

Join Whatsapp Channel
Join Telegram channel

EPF Interest Rate 2022-23

 

ईपीएफ क्या है : what is EPFO ?

कर्मचारी भविष्य निधि (ईपीएफ) एक ऐसा निधि है जिसमें रोजगारी के दौरान कर्मचारियों द्वारा योगदान किया जाता है जो उनके भविष्य की वित्तीय सुरक्षा की दिशा में मदद करता है। यह निधि सरकार द्वारा प्रबंधित होती है और यह सुनिश्चित करती है कि कर्मचारियों को उनकी सेवानिवृत्ति के बाद भी वित्तीय सहायता प्राप्त होती है।
 

ईपीएफ की ब्याज दर कैसे काम करती है ? ( epf interest rate 2022-23 )

ईपीएफ में योगदान किए जाने वाले पैसे पर ब्याज दर समय-समय पर सरकार द्वारा निर्धारित की जाती है। यह ब्याज दर वार्षिक रूप से संशोधित की जा सकती है और यह सामान्यत: आय दर से अधिक होती है। यह ब्याज दर कर्मचारी की आय के आधार पर विभिन्न राज्यों में भिन्न हो सकती है। वर्तमान वित्तीय वर्ष में ब्याज की दर 8.15% है जो पिछले साल से 0.05% अधिक है , मतलब पिछली साल ब्याज की दर 8.10% थी

 

पिछली कुछ सालों के पीएफ का ब्याज दर निम्न प्रकार से थे : –

 2015-2016 8.75%
 2016-17 8.65%
 2017-18 8.55%
 2018-19 8.65%
 2019-20 8.50%
 2020-21 8.55%
 2021-22 8.10%
  2022-23 8.15%

PF के ब्याज का पैसा मुझे कब मिलेगा ? ( epf interest credit )

वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए कर्मचारी भविष्य निधि के द्वारा कर्मचारियों के खाते में उनके ब्याज का पैसा नहीं आया है , गौरतलब है हर कर्मचारी के मन में यह उत्साह होगा जानने का कि उनका ब्याज का पैसा उनको कब तक दिया जाएगा | अब इस सवाल को जवाब देते हुए ईपीएफ ने प्रतिक्रिया दी है अपने ट्विटर हैंडल से की सभी कर्मचारियों का पैसा अगस्त माह से मिलना शुरू हो जाएगा . ईपीएफ के केंद्रीय न्याय सी बोर्ड ने 2022-23 के लिए ईपीएफ पर 8.15% की सिफारिश की थी , इस पर वित्त मंत्रालय ने अपनी मुहर लगा दी है और इपीएफ के द्वारा एक सर्वे जारी कर दिया गया है की सभी कर्मचारियों को 8.15 प्रतिशत की ब्याज की दर से उनके खाते में ब्याज का पैसा भेजा जाएगा .
इसमें से कुछ कर्मचारियों के खाते में उनका ब्याज का पैसा भेज भी दिया गया है जिन कर्मचारियों के खाते में ब्याज का पैसा नहीं आया है जल्दी भी उनके खाते में यह पैसा भेज दिया जाएगा .
इस ब्याज के पैसे को आप कैसे चेक कर सकते आइए जानते हैं ?
 

EPFO पोर्टल के माध्यम से बैलेंस चेक कैसे करें : –

अगर आप अपना बैलेंस ईपीएफ की वेबसाइट पर जाकर चेक करना चाहते हैं तो आपको सर्च इंजन में टाइप करना होगा UAN PASSBOOK .
1. यहां पर आप अपना यूएएन नंबर पासवर्ड और कैप्चर डालकर लॉगइन कर लेना होगा .
2. आपको पास बुक वाले ऑप्शन को चुनना होगा .
3. आप जिस भी मेंबर आईडी का पीएफ में ब्याज का पैसा देखना चाहते हैं उस मेंबर आईडी को भी चुनना होगा .
4. गौरतलब है अगर आपने पिछली सभी कंपनियों का पैसा वर्तमान कंपनी में ट्रांसफर कर लिया है तो आपको वर्तमान कंपनी की मेंबर आईडी को चुनना होगा और उसकी पासबुक को देखना होगा .
5. यहां पर आपको Interest वाले ऑप्शन में आपका जो पैसा आया होगा वह आपका ब्याज वाला पैसा होगा .

 

उमंग एप के द्वारा epf interest rate 2022-23 का बैलेंस कैसे चेक करें ?

अगर आप उमंग एप के द्वारा अपने ब्याज का पैसा देखना चाहते हैं तो आपको निम्न चरणों का पालन करना होगा

1 . पीएफ बैलेंस चेक करने से पहले आपको उमंग ऐप डाउनलोड करना होगा या इसकी ऑफिशल वेबसाइट पर सर्च करना होगा .
2 इसके बाद अपने मोबाइल नंबर डालकर रजिस्टर करना होगा
3 इसके बाद कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ( epfo )के विकल्प पर क्लिक करना होगा
अगर आपके सामने कर्मचारी भविष्य निधि संगठन का विकल्प नहीं आता है तो आपको सर्च ऑप्शन पर EPFO  सर्च करना होगा .
4. इसके बाद आपको ब्लू पासबुक पर क्लिक करना होगा .
6. इसके बाद कुछ ही मिनटों में आपके सामने पीएफ का बैलेंस और ब्याज दिख जाएगा .

FAQ

1 .when epf interest will be credited for 2022-23 ?

ANS वित्तीय वर्ष के लिए अगस्त माह से सभी कर्मचारियों के खाते में मिलना शुरू हो जाएगा , यह जानकारी ईपीएफ के टि्वटर हैंडल से दी गई है ,
 

2. What is the interest rate of EPFO every year ?

ANS. वित्तीय वर्ष 2022-23 इसके लिए पीएफ की ब्याज की दर 8.15% है , जो कि पिछले साल से 0.05% अधिक है मतलब पिछले साल ब्याज की दर 8.10% थी
 
3. What is the salary limit for PF?

ANS . PF मैं आपका पीएफ जमा होने की अधिकतम सीमा ₹15000 मासिक तक है, मतलब 1800 मासिक आपके और 1800 मासिक नियोक्ता के जमा हो सकते हैं, अधिक से अधिक |

 

Leave a Comment

Translate »
PF KYC Reject : Name Mismatch के कारण हुई आपकी केवाईसी रिजेक्ट बस 2 मिनट में करें ठीक EPFO Pension Rule: Job से रिटायर होने पर आपको कितनी पेंशन मिलेगी..? UAN Account Disabled : UAN अकाउंट डिसेबल होने पर क्या करें ?