pf balance check : आज के समय में, सुरक्षित भविष्य की खातिर पीएफ (PF) योजना एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। यदि आप एक सैलरीमैन हैं और अपनी PF योजना की स्थिति को जानना चाहते हैं, तो इसे आप आसानी से आप अपना PF बैलेंस कैसे चेक कर सकते हैं, समय के साथ, हमारी जीवनशैली बदल गई है और इंटरनेट ने हमारे लाइफस्टाइल को बहुत आसान बना दिया है। अब हम अपने PF (प्रोविडेंट फंड) बैलेंस की जानकारी ऑनलाइन चेक कर सकते हैं, जिससे हम यह सुनिश्चित कर सकते हैं कि हमारा निवेश सुरक्षित है और हम इसमें कितना रुपया जमा कर रहे हैं। तो आईए जानते हैं अपने पीएफ का बैलेंस आप किस तरह चेक कर सकते हैं
पीएफ बैलेंस चेक करने के 4 बेहतरीन तरीके ? PF Balance Check 4 Best Method
दोस्तों अपने पीएफ का बैलेंस आप निम्नलिखित 4 तरीकों से जान सकते हैं इसमें बैलेंस के साथ-साथ आप अपना जो भी ब्याज मिलता है , PF के द्वारा वह भी देख पाएंगे..
- EPFO ऑनलाइन पोर्टल का उपयोग करके
- मोबाइल नंबर – 7738299899 पर SMS के द्वारा
- मोबाइल नंबर – 9966044425 पर मिस्ड के द्वारा और
- उमंग मोबाइल एप्लिकेशन का उपयोग करके ,
EPFO ऑनलाइन पोर्टल का Use करके :-
पीएफ का ऑनलाइन माध्यम से बैलेंस चेक करने के लिए आपको पहले यह कंफर्म करना होगा कि आपका यूएएन नंबर एक्टिवेट है या नहीं अगर आपका नंबर एक्टिवेट नहीं होगा तो, आप पहले अपना यूएएन नंबर आधार कार्ड की डिटेल के द्वारा एक्टिवेट करना होगा | और इसके साथ-साथ आपको यह भी कंफर्म करना होगा कि आपका जो आधार कार्ड में डिटेल है वही डिटेल आपका पीएफ अकाउंट में भी होनी चाहिए और साथ ही साथ एक आधार कार्ड से फोन नंबर भी लिंक होना चाहिए,
आपका यूएएन एक्टिवेट है तो आपको निम्नलिखित चरणों का पालन करना होगा..
Step 1 :- EPFO ऑफिशल पेज पर जाकर Services वाले ऑप्शन में For Employees विकल्प को चुने
Step2 :- services वाले ऑप्शन की member passbook के विकल्प को चुने
Step3 :- यहां पर अब उन नंबर डालकर और अपना जो अपने पासवर्ड बनाया है उसे पासवर्ड को यहां फाइल करके और जो भी आपके सामने कैप्चा दिख रहा है है साइन इन करना होगा , मगर आपके यहां पर एक विशेष ध्यान यह रखना है अगर आपने जल्दी ही अपना पासवर्ड बनाया है तो पासवर्ड बनाने के 6 घंटे के बाद ही अपनी पासबुक यहां से देख सकते हैं ..
Step 4 :- इस स्टेप में आपका टोटल पीएफ का बैलेंस दिख जाएगा इसमें आपका एंपलॉयर शेयर और एम्पलाई शेयर और साथ ही साथ भी आपको इस वित्त सत्र में प्याज मिला होगा वह भी आपको दिख जाएगा..
Passbook :-वाले विकल्प को चुनने पर आपके सामने पूरी पासबुक ओपन हो जाएगी
Select member ID :- आप जिस भी मेंबर आईडी का बैलेंस देखना चाहते हैं यहां पर आप उसे मेंबर आईडी को चुन लीजिए और आपके सामने उसे मेंबर आईडी का बैलेंस शो हो जाएगा
Total Balanece :- इस ऑप्शन में जो आपको बैलेंस दिख रहा है यही आपका टोटल बैलेंस होगा मगर ध्यान रखना है इसमें आपकी पेंशन नहीं होती है.
Employee Contribution :- एंप्लॉय कॉन्स्टिट्यूशन में आपका 12% बेसिक सैलरी का पीएफ जमा होता है , जो की हर महीने आपकी बेसिक सैलरी से पीएफ अकाउंट में जमा किया जाता है ,
Employer Contribution :- इंप्लायर कंट्रीब्यूशन में आपकी बेसिक सैलरी का 8.33% जमा किया जाता है जो कि आपका एंपलॉयर जमा करता है , इसमें एंप्लॉय का कोई भी पैसा नहीं जमा होता मगर इसमें आपकी जो सीटीसी सैलरी लगाई जाती है यह उसका ही एक हिस्सा होता है,
Interest Earned :- इस ऑप्शन में जो भी आपका पीएफ जमा होता है हर वित्तीय सत्र में सरकार के द्वारा जारी किया गया ब्याज के डर के आधार पर आपको ब्याज मिलता है , मगर इसमें ध्यान रखना है कि यहां पेंशन पर आपका कोई भी ब्याज नहीं दिया जाता ..
यह भी जाने EPF Interest Rate 2022-23
मोबाइल नंबर – 7738299899 पर SMS के द्वारा :-
अगर आप जीएफ का एसएमएस के द्वारा जाना चाहते हैं तो दिए गए मोबाइल नंबर पर आपको ‘EPFOHO UAN ENG‘ भेजना होगा , यहां ध्यान रखना है UAN की जगह आपको अपना यूएएन नंबर टाइप करना होगा , अगर आप अपना बैलेंस इंग्लिश भाषा में जानना चाहते हैं तो आप इंग्लिश के तीन लेटर टाइप करेंगे उदाहरण के लिए ‘EPFOHO UAN ENG‘.
अगर आप अपना बैलेंस दूसरी भाषा में जानना चाहते हैं तो आपको निम्नलिखित भाषाओं के आधार पर अपनी भाषा चुन्नी होगी
- English (ENG)
- Hindi (HIN)
- Punjabi (PUN)
- Gujarati (GUJ)
- Marathi (MAR)
- Kannada (KAN)
- Telugu (TEL)
- Tamil (TAM)
- Malayalam (MAL)
- Bengali (BEN)
एसएमएस के द्वारा बैलेंस जानने के लिए आपको विशेष ध्यान यह रखना है कि आपकी यूएएन नंबर पर एक आधार नंबर लिंक होना चाहिए, और इस आधार नंबर से आपको एसएमएस भेजना होगा और साथ ही साथ आपकी आधार कार्ड बैंक की पासबुक और पैन कार्ड की केवाईसी कंपलीट होनी चाहिए | अगर आपकी यह केवाईसी कंप्लीट नहीं होती है तो एसएमएस के द्वारा बैलेंस जानने के लिए पहले आपको केवाईसी कंप्लीट करनी होगी ,
मोबाइल नंबर – 9966044425 पर मिस्ड के द्वारा :-
पीएफ का बैलेंस मिस कॉल के द्वारा जन के लिए आपको 9966044425 नंबर पर एक कॉल करनी होगी, कॉल करने के बाद आपकी स्वत: ही कॉल कट जाएगी और कॉल काटने के बाद ही आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक एसएमएस आएगा जिसके द्वारा आपका टोटल बैलेंस दिखा दिया जाएगा , इसमें भी आपको ध्यान रखना है कि आपकी केवाईसी कंपलीट होनी चाहिए और आपका मोबाइल नंबर आधार से लिंक होना चाहिए और आपका अकाउंट भी एक्टिवेट होना चाहिए , अगर आपका अकाउंट एक्टिवेट नहीं है तो पहले आपको पहले अपना अकाउंट एक्टिवेट करना होगा उसके द्वारा ही आप अपने बैलेंस चेक कर सकते हैं मिस कॉल के द्वारा..
उमंग मोबाइल एप्लिकेशन के द्वारा :-
उमंग मोबाइल एप्लीकेशन के द्वारा अपने पीएफ का बैलेंस जानने के लिए पहले आपको प्ले स्टोर में उमंग एप्लिकेशन को इंस्टॉल करना होगा ..
step 2 :- एप्स को इंस्टॉल होने के बाद आपको अपना मोबाइल नंबर के द्वारा इसमें अकाउंट को क्रिएट करना होगा
step 3 :- सर्च ऑप्शन में आपको EPFO सर्च करना होगा
step 4 :- यहां पर अपना यूएएन नंबर डालकर ओटीपी के द्वारा View Passbook को ओपन कर लेंगे , पासबुक open होते ही आपके सामने आपकी pf का सारी पासबुक दिखाई दे जाएगी, इसमें आपका पीएफ और पेंशन दोनों का पैसा दिखा दिया जाएगा , और साथ ही साथ इसमें जो भी आपका ब्याज दिया होगा वह भी देखने को मिल जाएगा..
निष्कर्ष :-
कर्मचारी भविष्य निधि (ईपीएफ) सेवानिवृत्ति के लिए एक महत्वपूर्ण आय स्रोत के रूप में कार्य करता है। इसमें दिए जाने वाला पैसा आपको आपातकालीन स्थिति में बेहतर बनाने के लिए कारगर सिद्ध होता है, इसमें दिए जाने वाले ब्याज बाकी ब्याजों से बेहतर होता है और जो की चक्रवर्ती ब्याज की दर पर दिया जाता है |
FAQs :-
मैं अपना वर्तमान पीएफ बैलेंस कैसे चेक कर सकता हूं?
आप अपना बैलेंस 4 माध्यम से देख सकते हैं पहले तो मिस कॉल द्वारा जो आप 9966044425 पर कर सकते हैं , दूसरा एसएमएस के द्वारा तीसरा ऐप की साइट पर लॉगिन करके और चौथा उमंग एप के द्वारा
यूएएन नंबर क्या है?
UAN ( यूनिवर्सल अकाउंट नंबर ) एक नंबर है जो की प्राइवेट संस्था में काम करने वाले लोगों के लिए प्रदान किया जाता है, जिसके माध्यम से आपका पीएफ जमा किया जाता है | और यह एक आधार कार्ड पर एक ही नंबर प्रदान किया जाता है इस नंबर के द्वारा आप अपने पीएफ की सारी जानकारी ले सकते हैं,
PF Miss कॉल नंबर क्या है?
मिस कॉल के द्वारा पीएफ का बैलेंस जानने के लिए वर्तमान में 9966044425 नंबर मान्य है ,
क्या मैं 100% पीएफ का दावा कर सकता हूँ?
पीएफ निकालने के लिए आपको दो ऑप्शन ध्यान रखना चाहिए पहला ऑप्शन होता है बीमारी के लिए इसमें आप बेसिक सैलरी का 6 गुना निकाल सकते हैं यह इससे जो भी काम हो , और पीएफ का 100% पैसा निकालने के लिए आपको हाउस आफ कंस्ट्रक्शन ऑप्शन का उसे करना होगा, मगर इसमें आपकी सर्विस 5 साल से प्लस होनी चाहिए , ध्यान रखना है हाउस आफ कंस्ट्रक्शन में फि निकाल सकते हैं पेंशन का अमाउंट नहीं निकलता
दोस्तों आपके सवाल और आपके सुझाव का मुझे बेस बेसब्री से इंतजार रहेगा तो कृपया करके अगर आपका कोई सवाल हो तो जरूर कमेंट करें और कोई सुझाव हो तो भी ज़रूर प्रदान करें धन्यवाद