UAN Account is Diabeld:- नमस्कार दोस्तों , दोस्तों कुछ पीएफ मेंबर के अकाउंट डिसेबल्ड कर दिए गए हैं , जिसके कारण वह अपने पीएफ को नहीं निकाल सकते , जब तक आपका अकाउंट डिसेबल होगा तब तक | दोस्तों, UAN Account Disabled ठीक करने के बारे में आज के लिए इसमें विस्तार में जानेंगे कि, अपना अकाउंट आप कैसे ठीक कर सकते हैं , आज के लेख में हम इन टॉपिक पर डिटेल में बात करेंगे जैसे कि..
1 Disabled Account को enabled कैसे कर सकते हैं ?
2 अगर आप disabled अकाउंट से पीएफ निकालना चाहते हैं तो कैसे निकाल सकते हैं ?
अगर दोस्तों आपके भी यही क्वेश्चन है तो आज के लिए हमें डिटेल में जानेंगे कि अपने आपके सारे समस्याओं के समाधान कैसे किया जाए , तो चलिए शुरू करते हैं..
UAN Account is Diabeld होने के कारण है…
Point 1..
👉 दोस्तों अगर आपने अपने पीएफ अकाउंट की केवाईसी अपने नियोक्ता से ना करवाकर किसी बाहरी पर्सन से करवाई है, जो कि आपकी कंपनी का नियोक्ता नहीं है| तो यह आपका कारण बन सकता है कि , आपका अकाउंट डिसेबल हुआ है | पीएफ अकाउंट का डिसएबल होने में यह सबसे मुख्य कारण कारण है
Point 2..
👉 दोस्तों अगर आपके पास पहले से पीएफ अकाउंट था, तो आपने पीएफ अकाउंट होने के बावजूद भी आपने ए-श्रम कार्ड बनवा लिया था | तो यह भी कारण हो सकता है कि आपका अकाउंट डिसेबल होने का | क्योंकि जिनका ए-श्रम कार्ड बनना था ,उनको पीएफ मेंबर का सदस्य नहीं होना था, और जिन लोगों को PF मेंबर के सदस्य थे उनको ए-श्रम कार्ड नहीं बनवाना था |
Point 3..
दोस्तों जो आपके पीएफ अकाउंट से आधार कार्ड की डिटेल अप्रूव्ड है , उसमें आपने कुछ अपडेट करवाया है | मतलब अपने आधार कार्ड में नाम, उम्र को चेंज करवाया है, जिसके कारण आपका अकाउंट डिसेबल हुआ होगा |
👉Solution Of Disabled Account ( डिसएबल अकाउंट को इनेबल करने का समाधान )
Point 1 ke According
दोस्तों अगर आपने अपनी केवाईसी अपने नियोक्ता से ना करवा कर किसी बाहरी पर्सन से करवाई है, तो आपको अपने पीएफ ऑफिस जाकर अपनी केवाईसी डॉक्यूमेंट की दोबारा से केवाईसी अप्रूव करवानी होगी | मतलब अपने केवाईसी डॉक्यूमेंट का वेरिफिकेशन करवाना होगा , केवाईसी डॉक्यूमेंट में आपका आधार कार्ड पैन कार्ड महत्वपूर्ण है |
Point 2 Ke According
दोस्तों अगर आपका पीएफ अकाउंट था और आपने इसके बावजूद भी अपना ही ए-श्रम कार्ड बनवा लिया है, तो फिर आपको अपना यह ए-श्रम कार्ड को डिलीट करवाना होगा , डीएक्टिवेट करवाना होगा | इसके बाद ही आपका डिसएबल अकाउंट इनेबल हो सकता है ,
Point no 3 ke According ..
दोस्तों अगर आपने अपने आधार कार्ड में कुछ भी अपडेट करवाया है , तो आपको दोबारा से अपने आधार की केवाईसी को अपडेट करवाना होगा | अप्रूव करवाना होगा , आधार कार्ड की केवाईसी दोबारा से करने के लिए आपको अपने नियोक्ता के पास संपर्क कर सकते हैं या फिर अपने नजदीकी पीएफ ऑफिस जाकर आधार कार्ड की केवाईसी द्वारा वेरीफाई करवा सकते हैं | ध्यान रहे आपकी कंपनी का जो पीएफ ऑफिस होगा उसी में आपकी केवाईसी अप्रूव हो गई दूसरी किसी भी पीएफ ऑफिस में नहीं ,
दोस्तों इन सारे समाधानओं के साथ में जो सबसे फायदेमंद समाधान है वह यह है कि, आपको एक बार अपने ईपीएफ ग्रीवेंस की कंप्लेन को भी डालना है , जिससे आपको पीएफ ऑफिस से इसके डिशेवल्ड होने का मुख्य कारण का पता चल पाएगा |
Note.. 👉 दोस्तों अगर आपके पीएफ ऑफिस के बजाय अगर आप पीएफ के हेड ऑफिस से यह प्रोसेस करवाएं तो, आपको ज्यादा फायदा मिलेगा अगर आपका पीएफ हेड ऑफिस दूर ना हो तो ,
आशा है दोस्तों आपको हमारी दी गई जानकारी पसंद आई होगी अगर आपके मन में फिर भी कोई भी कंफ्यूजन है तो मुझे मैसेज कर सकते हैं और इसके लिए अब डिटेल में वीडियो देखना चाहते हैं तो हमारे यूट्यूब चैनल पर जाकर वीडियो देख सकते हैं| धन्यवाद..
youtube Channel Name.. Manoj Gyan
दोस्तों अगर यह जानकारी आप वीडियो के माध्यम से देखना चाहते है , तो हरे यूट्यूब चैनल “Manoj Gyan ” पर उपलब्ध है |
दोस्तों uan Account disable की वीडियो यह रही…
FAQ :-
Q 1 How can I enable my UAN number from disabled ?
ANS :- UAN Account Disable होने के अभी तक कोई भी Online Solution नही है but online Grievance के माधयम से कुछ uan account ठीक हुए है
Q 2. Why my UAN number is deactivated ?
ANS . UAN Account Disabled होने का जो मुख्य कारन है बह हैं Company के अलाबा बाहर से की गई KYC .
Badiya jankari di sir apne
Badiya jankari di