Online PF Transfer : पीएफ ट्रांसफर के लिए EPFO ने जारी किए नए नियम, अगर आप भी है पीएफ सदस्य जरुर पढ़ेंगे जानकारी…

Online PF Transfer : सभी पीएफ सदस्यों के लिए ईपीएफओ ने नया नियम जारी कर दिया है, अब उनको अपना पीएफ ट्रांसफर करना और भी आसान हुआ है | अगर आप भी है पीएफ सदस्य और अपना पुरानी कंपनी का पैसा नहीं कंपनी में ट्रांसफर करना चाहते हैं, तो चलिए आज जानते हैं विस्तार से नए नियम के बारे में |

Online PF Transfer
Online PF Transfer

15 जनवरी 2025 के लिए ईपीएफओ के द्वारा एक नया सर्कुलर जारी किया गया, इसके अंतर्गत 1 अक्टूबर 2017 को आधार मानकर पीएफ ट्रांसफर की प्रक्रिया को आसान बनाया गया | ईपीएफओ के पुराने नियम अनुसार अगर कोई कर्मचारी को छोड़ता है और नई कंपनी को ज्वाइन करता है, तो उनकी पीएफ का पैसा ट्रांसफर करने की प्रक्रिया फॉर्म 13 के द्वारा ऑनलाइन की जाती है | ऑनलाइन प्रोसेस करने के बाद पहली अप्रूवल उनके एमप्लीफायर के द्वारा दिया जाता है जो की डिजिटल साइन के द्वारा होता था, नियोक्ता के अप्रूवल के बाद वह रिक्वेस्ट पीएफ ऑफिस को जाती थी जो फील्ड ऑफिसर के द्वारा वेरीफाई करने पर पुरानी कंपनी का पैसा नई कंपनी में ट्रांसफर किया जाता था  |

Join Whatsapp Channel
Join Telegram channel

Online PF Transfer अब नए नियम क्या है

15 जनवरी 2025 को जारी किए गए सर्कुलर के अंतर्गत पीएफ ट्रांसफर अब दो बेस पर होगा

  • जिनका UAN 1 अक्टूबर 2017 के पहले बना है, उनको उनके नियोक्ता से पीएफ ट्रांसफर करने की प्रोसेस के लिए अप्रूवल लेना होगा.
  • और जिनका UAN 1 अक्टूबर 2017 के बाद बना है, उन्हें अपनी नियुक्ति से अप्रूवल लेने की जरूरत नहीं होगी.

चलिए जानते हैं इसके लिए और विस्तार से

Online PF Transfer Process 1 अक्टूबर 2017 से पहले बने UAN के लिए

वे सभी UAN जो 1 अक्टूबर 2017 से पहले बने हैं उनको पीएफ ट्रांसफर करने के लिए एंपलॉयर की जरूरत होगी, और एंपलॉयर के डिजिटल साइन के द्वारा अप्रूवल होने के बाद पीएफ ऑफिस के फील्ड ऑफिसर के द्वारा अप्रूव होगा

Online PF Transfer Process 1 अक्टूबर 2017 के बाद बने UAN के लिए

ऐसे सभी UAN जो 1 अक्टूबर 2017 के बाद बने हैं उनको पीएफ ट्रांसफर के लिए अपने नियोक्ता से अप्रूवल की जरूरत नहीं होगी, मतलब आप ऑनलाइन प्रक्रिया करेंगे और वह डायरेक्ट फील्ड ऑफिसर के पास पहुंच जाएगी | आपकी नियोक्ता के पास वह रिक्वेस्ट नहीं जाएगी, मतलब बिना इम्लायर के अप्रूवल के आपका पीएफ ट्रांसफर की प्रक्रिया को पूर्ण किया जाएगा |

Online PF Transfer Process का Best rule

  • अगर किसी कर्मचारी का UAN 1 अक्टूबर 2017 के पहले बना हुआ है, और वह अभी तक जॉब कर रहा है तो उनके लिए यह दो बातें ध्यान रखनी होगी.
  • अगर किसी कर्मचारी का UAN 1 अक्टूबर 2017 से पहले बना हुआ है, और दूसरी कंपनी में जॉब करने के समय 1 अक्टूबर 2017 में ट्रांसफर करना होगा | तो एमप्लीफायर के डिजिटल साइन की जरूरत होगी.
  • अगर किसी कर्मचारी का UAN 1 अक्टूबर 2017 के पहले बना है, मगर ट्रांसफर करने वाली दोनों कंपनियां की जॉइनिंग डेट 1 अक्टूबर 2017 के बाद की है | तो उन्हें उनके नियोक्ता से अप्रूवल की जरूरत नहीं होगी मतलब सीधे पीएफ ऑफिस रिक्वेस्ट पहुंच जाएगी |

यह भी जरूर पढ़ें :- पीएफ का पैसा ऑफलाइन क्लेम कैसे करें ? अब और बेहतर तरीके से..

PF Transfer Online Process

पीएफ ट्रांसफर करने के लिए आपको निम्नलिखित चरणों का पालन करना होगा

  • सर्वप्रथम आपको ईपीएफओ की ऑफिशल वेबसाइट epfindia.gov.in पर विजिट करना होगा.
  • यहां पर आपको अपना यूएएन नंबर और पासवर्ड डालकर साइन इन करना होगा.
  • साइन इन होते ही आपको टाइटल बार में ऑनलाइन सर्विसेज का ऑप्शन दिखेगा उसे पर क्लिक करना होगा.
  • ऑनलाइन सर्विस अप दूसरे विकल्प में वन मेंबर वन ट्रांसफर रिक्वेस्ट वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
  • यहां पर आपको अपना यूएएन नंबर डालकर गेट डिटेल पर क्लिक करना होगा.
  • जिस मेंबर आईडी को अपना पीएफ ट्रांसफर करना चाहते हैं उसको आपको सेलेक्ट करना होगा.
  • अगर आपका UAN 1 अक्टूबर 2017 के पहले बना हुआ है और कंपनी भी 1 अक्टूबर 2017 की है तो आपको प्रेजेंट या प्रीवियस एंपलॉयर को चुनना होगा.
  • अगर आपका UAN 1 अक्टूबर 2017 के बाद बना हुआ है और आपको चुन्नी वाली कंपनी 1 अक्टूबर 2017 के बाद है तो आपको यह ऑप्शन नहीं दिखेगा मतलब एंपलॉयर को चुनने का ऑप्शन नहीं दिखेगा, आपको डायरेक्ट ओटीपी पर क्लिक करना होगा.
  • ओटीपी दर्ज करने के बाद आपकी रिक्वेस्ट ऑनलाइन सबमिट हो जाएगी.
  • 2 से 3 हफ्ते के बाद आपका पीएफ ऑफिस के द्वारा अप्रूवल के बाद आपकी पुरानी कंपनी का सारा पैसा प्रेजेंट कंपनी में ट्रांसफर कर दिया जाएगा.
  • ध्यान रखना है इसमें सिर्फ कर्मचारी और नियोक्ता का हिस्सा ही ट्रांसफर होगा पेंशन वाला हिस्सा पुरानी मेंबर आईडी में ही रह जाएगा जो ट्रांसफर नहीं होता.

तो दोस्तों इस जानकारी को वीडियो के माध्यम से देखने के लिए दी गई वीडियो को क्लिक करें

दोस्तों हमने ईपीएफओ के नए सर्कुलर जो पीएफ ट्रांसफर के लिए जारी किया गया है, विस्तार को बताया है | फिर भी आपके मन में कोई सवाल यह हमारे लिए कोई सुझाव हो तो, हमें कमेंट के माध्यम से जरूर बताएं हमें आपके सवाल और सुझाव दोनों का बेसब्री से इंतजार रहेगा | धन्यवाद..

 

Leave a Comment

Translate »
Gateway esic : ESIC Account Login Process क्या है, और इसके फायदे क्या है.? maiya samman yojana : मैया सम्मान योजना की लिस्ट कैसे चेक करें? PF KYC Reject : Name Mismatch के कारण हुई आपकी केवाईसी रिजेक्ट बस 2 मिनट में करें ठीक