eps 95 pension latest news : EPS 95 पेंशनर्स लंबे समय से पुराने अपडेट के चलते परेशानी का सामना कर रहे थे, इसी समस्या को देखते हुए मोदी सरकार ने सितंबर 2024 से नया अपडेट लाने के लिए कार्य चालू कर दिया गया है | इस नए बदलाव के कारण अब सभी पीएफ सदस्य अपने पेंशन का पैसा किसी भी बैंक में प्राप्त कर सकते हैं , जिनके लिए अब अपनी बैंक को बदलने की जरूरत नहीं होगी | EPS 95 कि नहीं बदलाव क्या है जानेंगे आज के इस लेख में विस्तार से..
केंद्रीय मंत्री डॉक्टर मनसुख मंदारिया ने बताया कि लगभग 78 लाख पेंशनर्स को इस नया अपडेट के कारण फायदा मिलेगा, अब सभी पीएफ सदस्य हैं जो अपनी पेंशन का मंथली पैसा बैंक में सीधा लेते थे, या आने वाले टाइम पर लेंगे | भी अब सभी अपनी मनचाही बैंक में इस पेंशन का पैसा प्राप्त कर सकते हैं , नया बैंक को अपडेट करने के लिए उन्हें किसी भी प्रकार से बैंक में जाने की आवश्यकता नहीं होगी | मतलब पेंशन का पैसा प्राप्त करने के लिए बैंक की तरफ से कोई भी अप्रूवल लेने की जरूरत नहीं होगी जिसमें वह पैसा लेना चाहेंगे उसे बैंक को लगा सकते हैं |
EPS 95 Pension Latest News
केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री और ईपीएफओ के केंद्रीय न्यायाधीश बोर्ड के अध्यक्ष डॉ मनसुख मंदारिया ने कर्मचारी पेंशन योजना 1995 के तहत नए प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान कर दी है, जिसके अंतर्गत विगत सितंबर से आईटी सेक्टर ने कार्य करना चालू कर दिया है |
EPS 95 के लिए पात्रता ? EPS 95 Pension Latest News
- पीएफ सदस्य की कुल कार्य अवधि 9 साल 6 महीने से ऊपर की होनी चाहिए
- जब से रिटायर होने के बाद 58 साल पर पेंशन ले सकते हैं और कम ब्याज दर पर 50 साल से भी पेंशन ले सकते हैं, मगर 58 साल से जितनी भी साल कम होगी 4% प्रति वर्ष के हिसाब से कम पेंशन प्राप्त होगी
- अगर कोई पीएफ सदस्य 58 साल की जगह 59 साल या 60 साल में पेंशन लेता है तो प्रतिवर्ष 4% अधिक पेंशन प्राप्त हुई
- पेंशन लेने के दौरान कर्मचारी किसी भी संस्थान में कार्यरत नहीं होना चाहिए
यह भी जरूर पढ़ें :- Best Solution of KYC Rejected Due to Name Mismatch, जाने पूरी जानकारी हिंदी में
EPS 95 Pension Old Rules
पीएफ सदस्यों को रिटायरमेंट के बाद जब अपनी पेंशन लेनी होती थी फार्म 10d के द्वारा, पीएफ ऑफिस के द्वारा निर्धारित की गई कुछ ही बैंकों में उनकी पेंशन की प्रक्रिया चालू की जाती थी | जिससे पीएफ सदस्यों को मुश्किल का सामना करना पड़ता था, क्योंकि जिन बैंकों में उनकी पेंशन दी जानी है उनके पास उसे बैंक का अकाउंट ही नहीं होता था | अब इस असुविधा से बचने के लिए उनको सिर्फ पेंशन लेने के लिए ही पीएफ ऑफिस के द्वारा जारी की गई बैंकों की लिस्ट में से उसे बैंक में ही खाता खुलवाना पड़ता था जिसमें पीएफ ऑफिस पेंशन दे सके
EPS 95 Pension Old Rules अनुसार कुछ बैंकों की लिस्ट इस प्रकार है
पीएफ ऑफिस का नाम | बैंकों का नाम |
दिल्ली नॉर्थ | यूनियन बैंक आफ इंडिया, एचडीएफसी बैंक, आइसीआइसीआइ बैंक, इंडियन बैंक, एक्सिस बैंक, स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक |
दिल्ली साउथ | स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया, एचडीएफसी बैंक, आइसीआइसीआइ बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, एक्सिस बैंक, बैंक ऑफ़ इंडिया |
लक्ष्मी नगर | आइसीआइसीआइ बैंक, यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया, एचडीएफसी बैंक, एक्सिस बैंक, स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया, इंडियन बैंक |
हल्द्वानी | पंजाब नेशनल बैंक और स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया |
गुड़गांव | एक्सिस बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया, एचडीएफसी बैंक, आइसीआइसीआइ बैंक |
EPS 95 Pension New Rules
EPS 95 के तहत जो भी पेंशनधारी अपनी पेंशन लेना चाहेंगे, उनके लिए जो भी उनकी मौजूदा बैंक होगी उसमें वह सीधे पेंशन का पैसा हर महीने प्राप्त कर सकेंगे | इस नियम को लागू करने में आईटी सेक्टर कार्य कर रहा है, उम्मीद है जल्द ही यह नियम पीएफ की साइड पर भी लागू हो जाएगा |
EPS 95 Pension New Rules कब से लागू होगा
अपनी मनचाही बैंक में पेंशन का पैसा प्राप्त करने के लिए, उम्मीद है जनवरी 2025 से यह नियम लागू कर दिया जाएगा | जिससे आप जब भी फॉर्म 10d के द्वारा अपना पैसा निकलेंगे आपकी मनचाही बैंक में आपका जीएफ का पैसा प्रत्येक महीने प्राप्त होगा | इस योजना को जल्दी से जल्दी लागू करने के लिए आईटी आधुनिकरण प्रोजेक्ट सैटेलाइट इट इनबिल्ड सिस्टम ( CITES 2.1 ) के द्वारा लागू की जाएगी, जो की पेंशन प्रणाली में एक आधुनिक बदलाव होगा | पेंशनधारियों को बैंक बदलाव करते समय बैंक से किसी भी प्रकार का सत्यापन लेने की जरूरत नहीं होगी, पेंशन धारी के लिए यह सुविधा 1 जनवरी 2025 से लागू होने की उम्मीद है |
दोस्तों पेंशन धारी के लिए होने वाले इस बदलाव से आप कितने सहमत हैं, हमें कमेंट करके बताइए | आपका कोई सवाल यह हमारे लिए कोई सुझाव हो तो कमेंट के माध्यम से जरूर बताएं हमें आपके सवाल और सुझाव पर का बेसब्री से इंतजार रहेगा और आगे भी इस प्रकार की जानकारी के लिए हमें फॉलो जरूर करें.. धन्यवाद..
1 thought on “EPS 95 Pension Latest NEWS : मोदी सरकार ने दिया पेंशनर्स के लिए बहुत बड़ा तोहफा, पूरी जानकारी दी में..”