eps 95 pension latest news 2024 : पेंशनधारियों की लंबे समय से चली आ रही मांग को श्रम एवं रोजगार मंत्री मनसुख मंदारिया ने हाल ही में एक बैठक के द्वारा पेंशन भोगियों की चिंता को दूर करने के लिए एक वादा किया है | पेंशन भोगियों लंबे समय से अपने चिकित्सा कवरेज और अपने जीवन साथी के कवरेज के लिए कम से कम मासिक 7500 रुपए की मासिक पेंशन और चिकित्सा कवरेज की मांग कर रहे हैं | जो वर्तमान समय में मिनिमम पेंशन ₹1000 है, जो कि वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए बहुत कम है |
विरोध कर रही समिति के अध्यक्ष ने भारत के प्रधान माननीय नरेंद्र मोदी जी से न्यूनतम वेतन में वृद्धि नहीं करने और EPS में सरकारी योगदान ना देने की शिकायत की है, जिसमें उन्होंने मिनिमम पेंशन 7500 रुपए और साथ ही साथ महंगाई भत्ता और उनके जीवनसाथी के लिए मेडिकल कवरेज किया बारे में बात की | तो चलिए जानते हैं विस्तार से की पेंशन धारी के लिए नया क्या ऐलान किया गया है और क्या नई सुविधाओं की मांग की गई है और सरकार ने इस बारे में क्या कहा है |
EPS 95 Pension Latest News 2024
आईटीआई सेवानिवृत्तअधिकारी संघ ( IRIROA ) ने कहा है कि पेंशनधारियों की पेंशन राशि की गणना राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली (NPS ) के आधार पर की जानी चाहिए, और साथ ही साथ पेंशन योजना के लिए 8% ब्याज दर तय करने की भी मांग पर सुझाव दिया है |
पेंशन रिटर्न दर ? eps 95 pension latest news 2024
वर्तमान में मिल रही पेंशन योजना की ब्याज दर बहुत कम है, संगठन की तरफ से मांग है संचित पेंशन पर रिटर्न की दर 8% निर्धारित की जाए | संघ का कहना है कि वर्तमान में मिलने वाली दर बैंकों की तुलना में बहुत कम ब्याज दर है , जबकि बैंक इससे ज्यादा ब्याज दर निर्धारित करती हैं |
संगठन ने मांग की है कि संचित पेंशन पर रिटर्न की दर (आरओआर) 8% निर्धारित की जाए, 15 सितंबर ईपीएफओ के बारे में एक आर्टिकल में प्रकाशित भी किया गया की EPS Pension योजना होने के मामले में एनपीएस के समान है, लेकिन पेंशन राशि की गणना निश्चित पेंशन योजना वेतन के आधार पर की जा रही है जबकि पेंशन फंड के आधार पर यह गणना की जानी चाहिए थी |
ईपीएफओ के द्वारा मिलने वाली ब्याज दर की गणना को, एक उदाहरण के द्वारा बताया जो कि इस प्रकार है..
संघ ने बताया कि यदि कोई व्यक्ति 35 साल की योजना के अंतर्गत सेवा कार्यरत करता है तो अधिकतम पेंशन 7500 रुपए हर महा दी जाएगी या फिर 90,000 रुपए प्रति वर्ष उसको प्राप्त होगी, यह मिलने वाली धनराशि सदस्य के संचित पेंशन फंड पर 3.06% ब्याज के बराबर था | इसी तरह 25 और 30 साल के लिए कोई सेवा करता है तो मासिक पेंशन की धनराशि क्रमशः 5,375 रुपए ( 5.14% ) और 6,428 ( 3.98%) तक ही होगी |
जबकि संचित पेंशन फंड पर 8% ब्याज दर निर्धारित की जाए, तो पेंशनधारियों को 25, 30 और 35 साल की सेवा में क्रमशः ₹8,329,₹12,907 और ₹19,633 की धनराशि प्राप्त होगी |
यह भी जरूर पढ़ें :- 1 जनवरी, 2025 से भारत में किसी भी बैंक, शाखा या स्थान से अपनी पेंशन निकाल पाएंगे. जाने जानकारी हिंदी में
संस्थान की कुछ मांगे जो इस प्रकार है .. eps 95 pension latest news 2024
पेंशन निकासी सुविधा :-
पेंशन भोगियों की संगठन की तरफ से मांग है कि आपातकालीन स्थिति में है उनकी पेंशन की धनराशि को निकालने की भी सुविधा प्रदान की जाए, जिससे वह उस आपातकालीन को निपटारा करने में सहायक हो | क्योंकि वर्तमान में मिलने वाली धनराशि पर्याप्त नहीं होगी किसी भी आपातकाल को सहन करने के लिए |
पूर्ण चिकित्सा कवरेज :-
पेंशन भोगियों को अगर कभी चिकित्सा की आवश्यकता पड़ती है तो उन्हें पूर्ण चिकित्सा की सुविधा प्रदान की जाए, और इसके साथ ही उनके जीवन साथी को भी | क्योंकि बुढ़ापे के समय में दोनों को चिकित्सा की आवश्यकता ज्यादा होती है, और इस टाइम पर उनकी कोई भी दूसरा income का जरिया नहीं होता |
न्यूनतम धनराशि और महंगाई भत्ता :-
विरोध कर रही संस्थान की तरफ से न्यूनतम पेंशन धनराशि ₹7500 और साथ ही साथ महंगाई भत्ता भी दिया जाए, क्योंकि वर्तमान में मिलने वाली पेंशन धनराशि न्यूनतम ₹1000 है जो की एक परिवार को खर्चे के लिए पर्याप्त नहीं है | वर्तमान में अगर एवरेज देखा जाए तो अधिकतम धनराशि जो पेंशन से प्राप्त होती है, पेंशन भोगियों को वह 1450 रुपए ही है , इस आंकड़े से पता चलता है की पेंशन से मिलने वाली धनराशि किसी भी परिवार के पालन पोषण के लिए पर्याप्त नहीं होगी | इसलिए संस्थान की मांग है कि कम से कम 7500 रुपए और महंगाई भत्ता प्रति महीने पेंशन भोगियों को उनके बैंक खाते में दी जाए |
पेंशन की धनराशि प्राप्त करने के लिए क्या शर्ते हैं
- पेंशनधारी 58 साल पर या 50 साल पर कम ब्याज दर पर पेंशन प्राप्त कर सकता है.
- अगर पेंशनधारी 59 साल में या 60 साल में धनराशि प्राप्त करता है तो प्रतिवर्ष 4% अधिक पेंशन प्राप्त होगी.
- पेंशन प्राप्त करने के लिए कर्मचारियों को कम से कम 10 साल की समय सीमा होनी चाहिए.
दोस्तों इस जानकारी के माध्यम से हमने पेंशन के नए अपडेट के बारे में विस्तार से बताया है फिर भी आपका कोई सवाल या सुझाव हो तो हमें कमेंट के माध्यम से जरूर बताएं हमें आपके सवाल और सुझाव दोनों का बेसब्री से इंतजार रहेगा, और हमें फॉलो जरूर कीजिएगा.. धन्यवाद..
1 thought on “EPS 95 Pension Latest NEWS 2024 : वित्तमंत्री का फाइनल ऐलान 7500+DA ? जाने पूरी जानकारी हिंदी में..”