UAN Disabled Solution: दोस्तों पीएफ सदस्य के लिए अब तक की सबसे बड़ी खुशखबरी है जिन दोस्तों के अब तक पीएफ अकाउंट डिसेबल्ड थे, उन सभी पीएफ अकाउंट अब ठीक हो जाएंगे | तो आज की लेख में जानेंगे कि आपको क्या प्रक्रिया करनी होगी जिससे आपके अकाउंट ठीक हो जाए , लगभग 4 सालों से निष्क्रिय थे जिसकी वजह से पीएफ सदस्य को जमा धनराशि को निकालने में असुविधा हो रही थी | 31 जुलाई 2024 को ईपीएफओ की द्वारा की गई Live Session के द्वारा बताया गया की सभी पीएफ सदस्य को जल्दी अकाउंट ठीक हो जाएंगे, तो चलिए जानते हैं विस्तार से की आपको क्या करना होगा अपने अकाउंट को ठीक करने के लिए,
दोस्तों, जिन दोस्तों के पीएफ अकाउंट डिसेबल्ड हुए थे उनको ठीक करने से पहले यह जांच करनी होगी कि उनका अकाउंट डिसेबल्ड किस कारण से हुआ था, जिन दोस्तों के अकाउंट डिसेबल हुए थे उनके कुछ निम्नलिखित कारण थे
UAN Disabled होने के कारण को हम दो चरणों में बांट सकते हैं
UAN Disabled स्थाई रूप से..
अगर किसी पीएफ सदस्य का यूएएन अकाउंट स्थाई रूप से डिसेबल्ड हुआ है, तो इसका मतलब यह है कि वह कभी भी उसे यूएएन अकाउंट को ठीक नहीं करवा सकता | इस प्रकार के अकाउंट डिसेबल्ड सिर्फ कर्मचारियों की मृत्यु के दौरान ही होते हैं | जब भी किसी कर्मचारी की मृत्यु हो जाती है, तो उसके नियोक्ता के द्वारा उसके पीएफ अकाउंट में रिजाइन करने का कारण डेथ डालने के बाद उसका यूएएन अकाउंट स्थाई रूप से डिसेबल्ड हो जाता है, और इसमें जमा धनराशि नॉमिनी को दी जाती है जो भी उनके पात्र होते हैं |
UAN Disabled अस्थाई रूप से..
अस्थाई रूप से डिसेबल्ड अकाउंट को ठीक किया जा सकता है, डिसेबल्ड अकाउंट को हम निम्नलिखित कारणों के माध्यम से जान सकते हैं कि आपका अकाउंट डिसेबल्ड क्यों हुआ है
- केवाईसी किसी बाहरी व्यक्ति से करवाना
- ABRY योजना में नियोक्ता के द्वारा कर्मचारियों का नामांकन कर देना
- आधार कार्ड में अपडेट करवा देना
- ए-श्रम कार्ड का बनवा लेना
UAN Disabled Solution in Hindi
UAN अकाउंट डिसेबल्ड होने के लिए फिलहाल तो दो कारणों की लिए जिम्मेदारी ली गई है ईपीएफओ की तरफ से, पहले कारण है आपका नियोक्ता के अलावा बाहरी व्यक्ति से केवाईसी करवा लेना और दूसरा कारण है आपका नियोक्ता के द्वारा ABRY योजना के अंतर्गत नामांकन कर देना | EPFO में दोनों का कर्मचारी से गिरिवंश डालने के लिए कहा गया है, तो चलिए अब जानते हैं कि दोनों कारणों के लिए आपको क्या-क्या प्रक्रिया करनी होगी जिससे आपका अकाउंट ठीक हो जाए |
यह भी पढ़ें : Budget 2024: इस EPFO Budget में मिला Employee और Employer को 1.07 हजार करोड़ का तोहफा, पूरी जानकारी हिंदी में
UAN Disabled Solution For KYC ( केवाईसी के कारण डिसेबल्ड अकाउंट के लिए समाधान )
ऐसे कर्मचारी जिसने अपनी पीएफ अकाउंट में केवाईसी के दौरान बाहरी व्यक्ति के द्वारा अप्रूवल लिया है उनका अकाउंट डिसेबल्ड हुआ, इन कर्मचारियों ने अपनी बैंक की केवाईसी या आधार कार्ड की केवाईसी के लिए यह प्रक्रिया की अब उनके अकाउंट डिसेबल्ड कर दिए गए क्योंकि EPFO ने बताया है कि उनके मेंबर आईडी में किसी बाहरी व्यक्ति की मेंबर आईडी को दर्ज कर दिया गया है,इसलिए उनके अकाउंट डिसेबल्ड किया अब उनके लिए क्या करना होगा चलते हुए जानते हैं स्टेप बाय स्टेप
- आपको सर्वप्रथम ग्रीवेंस डालना होगा
- ग्रीवेंस में आपको आवश्यक दस्तावेजों को लगाना होगा
UAN Disabled Solution के लिए आवश्यक दस्तावेज
PF सदस्यों का अकाउंट केवाईसी के कारण डिसएबल हुआ है, उनके लिए आवश्यक दस्तावेजों की लिस्ट निम्नलिखित है
- सैलरी स्लिप
- जॉइनिंग लेटर
- रिलीविंग लेटर (अगर जॉब छोड़ दी है तो )
- ईएसआई कार्ड ( अगर इसके पात्र है तो )
- केवाईसी डॉक्युमेंट्स जैसे आधार कार्ड पैन कार्ड बैंक की पासबुक इत्यादि
- और आपने जितनी कंपनियों में काम किया है उन सभी कंपनी में आपको कोई भी डॉक्यूमेंट मिले हो प्रूफ के तौर पर तो वह डाक्यूमेंट्स भी आप दे सकते हैं
UAN Disabled Solution For ABRY Scheme ( ABRY योजना के अंतर्गत डिसेबल्ड हुए यूएएन अकाउंट के लिए समाधान )
जिन कर्मचारियों का अकाउंट ABRY (आत्मनिर्भर भारत रोजगार योजना ) डिसएबल हुआ है, उसमें सबसे मुख्य कारण है नियोक्ता ने उनका नामांकन ABRY योजना के अंतर्गत कर दिया था | जो कर्मचारी इस योजना के सही में योग्य थे, अगर उनका नामांकन सही पाया जाता है तो उनका अकाउंट ठीक कर दिया जाएगा | और अगर जिन कर्मचारियों को इस योजना के योग्य नहीं थे,उनकी कंपनी का वेरिफिकेशन के बाद उनका भी अकाउंट ठीक कर दिया जाएगा | फिलहाल जो पीएफ ऑफिसर के द्वारा ABRY योजना के अंतर्गत हुए डिसेबल्ड अकाउंट के बारे में बताया वह आप इस स्क्रीनशॉट में देख सकते हैं ..
स्क्रीनशॉट में जो जानकारी दी गई है उसका हिंदी में रूपांतरण यह है..
एबीआरवाई लाभार्थियों की वास्तविकता के सत्यापन के लिए एओ (एबीआरवाई) को पहले ही प्रतिनियुक्त किया जा चुका है। जब भी एओ (एबीआरवाई) अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगा, आगे की कार्रवाई शुरू की जा सकती है।
मतलब पीएफ सदस्यों का यूएएन अकाउंट ABRY योजना के अंतर्गत डिसेबल्ड हुआ है, कंपनी से पीएफ ऑफिस के द्वारा वेरिफिकेशन किया जाएगा और कुछ दस्तावेजों को पीएफ ऑफिस के लिए देना होगा | कंपनी के द्वारा, जैसे ही कंपनी के द्वारा दिए गए दस्तावेजों की सत्यापन की प्रक्रिया पीएफ ऑफिस के द्वारा पूरी कर ली जाएगी, उसके बाद सभी पीएफ सदस्यों का उसे कंपनी के डिसएबल अकाउंट ठीक कर दिए जाएंगे |
इसलिए जिन पीएफ सदस्यों का UAN अकाउंट ABRY योजना के द्वारा डिसेबल्ड हुआ है, वह अपनी कंपनी से संपर्क करें और हो सके तो उनके लिए हमारा यह आर्टिकल का यह स्क्रीनशॉट प्रूफ के तौर पर जरूर दिखाएं |
दोस्तों इस मुश्किल समय की घड़ी में हमने आपको डिसेबल्ड अकाउंट होने की और उसको सही होने की पूर्ण जानकारी दी है, जिससे आपका अकाउंट जल्दी ठीक हो पाए | आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी कितनी महत्वपूर्ण लगी हमें कमेंट के माध्यम से बताएं, अगर आपका कोई “सवाल या सुझाव” हो तो हमें कमेंट से जरूर शेयर करें, हमें आपके “सवाल और सुझाव” का पैसा दीजिए इंतजार रहेगा | और हमें यहां फॉलो जरूर कर लीजिएगा… धन्यवाद दोस्तों….