EPFO New Rule 1 April: EPFO ने किया अपने नियम में फिर बदलाव, जाने पूरी प्रक्रिया हिंदी में

EPFO New Rule 1 April: 1 अप्रैल से नए फाइनेंशियल ईयर की शुरुआत हो चुकी है, नए फाइनेंशियल ईयर में बहुत सी वित्तीय संस्थाएं अपने नियम में बदलाव करते हैं | इसी प्रकार कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ( epfo ) भी समय-समय पर अपने सदस्यों के लिए कुछ नए नियम जारी करके, अपनी सेवाओं को और बेहतर बनाने का प्रयास करती रहती है | इसी लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए से 1 अप्रैल से ईपीएफओ ने अपने नियम में फिर एक बदलाव किया है | जिससे पीएफ सदस्यों की सेवाओं में और बेहतर सुधार हो सकेंगे | तो आईए जानते हैं 1 अप्रैल से कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने क्या बदलाव किया है |

EPFO New Rule 1 April

EPFO New Rule 1 April 

1 अप्रैल 2024 से  पीएफ कर्मचारी की फंड को पुरानी कंपनी से नई कंपनी में ट्रांसफर करने की प्रक्रिया में बदलाव किया गया है, इस बदलाव में ट्रांसफर की प्रक्रिया Manually न होकर Automatic हो जाया करेगी | जब कोई PF कर्मचारी किसी पुरानी कंपनी को छोड़ता है और नई कंपनी को ज्वाइन करता है तो पुरानी कंपनी की मेंबर आईडी में जितना भी पीएफ का धनराशि होती है, उसको नई मेंबर आईडी में ट्रांसफर करनी होती है |

ऐसा करने से वर्तमान मेंबर आईडी में जो भी धनराशि होगी उसे पर ब्याज की धनराशि पर अधिक लाभ प्राप्त होता है, और साथ ही साथ pf claim में भी कोई भी परेशानी का सामना नहीं करना होता | कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने PF का पैसा नई कंपनी में ट्रांसफर करने के लिए नियम जारी किया गया है,

Join Whatsapp Channel
Join Telegram channel

इसके लिए जैसे ही कर्मचारी पुरानी कंपनी को छोड़कर नई कंपनी में ज्वाइन करेगा, उसका सारा पीएफ का पैसा ( पेंशन को छोड़कर ) नई कंपनी में ऑटोमेटिक ही ट्रांसफर हो जाएगा | ऑटो ट्रांसफर की प्रक्रिया जब भी शुरू होगी आपको मैसेज के द्वारा जानकारी प्राप्त होगी, अगर आप इस प्रक्रिया को रोकना चाहते हैं तो अपना अकाउंट को लोगिन करने के बाद स्टॉप कर सकते हैं | ध्यान रखना है यह समय सीमा 5 से 7 दिन के बीच होनी चाहिए, अगर आप स्टॉप की प्रक्रिया नहीं करते हैं तो खुद ही आपकी पुरानी कंपनी का पीएफ की धनराशि नई कंपनी की मेंबर आईडी में ट्रांसफर हो जाएगी |

EPFO PF Transfer क्यों जरूर है

जैसे ही पीएफ कर्मचारी पिछली कंपनी से रिजाइन करते हैं और नई कंपनी को ज्वाइन करते हैं, अगर इस दौरान वह कंपनी को छोड़ देते हैं, मतलब किसी भी नई संस्था में Job नहीं करते हैं, तो  उनका अपना पीएफ का पूरा पैसा निकाल सकते हैं | जो फार्म 19 ( PF Claim ) और फॉर्म 10c ( Pension Claim ) या 10d ( Monthly Pension ) के द्वारा अपनी धनराशि प्राप्त कर सकते हैं |

अगर इस दौरान पीएफ कर्मचारी की एक से अधिक कंपनियों में सेवा रहती है और वर्तमान कंपनी में पीएफ का ट्रांसफर नहीं करते हैं, तो वर्तमान कंपनी से ही पीएफ का क्लेम सेटल्ड हो जाएगा पुरानी कंपनियों का पैसा नहीं दिया जाएगा | तो इस दौरान अगर आपका पैसा बच जाता है और आप दोबारा से पीएफ धनराशि को प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन क्लेम करते हैं तो आपका क्लेम already settled करके रिजेक्ट कर दिया जाएगा | इस असुविधा से बचने के लिए सभी पुरानी कंपनियों का पैसा नई वर्तमान कंपनी में ट्रांसफर करना जरूरी होता है |

PF Transfer Form 13 How to Fill

कर्मचारियों को पिछली कंपनी का पैसा नहीं कंपनी में ट्रांसफर करने के लिए फॉर्म Fill करना होता है, यह आप अपना यूएएन अकाउंट लॉगिन करने के बाद प्रक्रिया कर सकते हैं, अब 1 अप्रैल 2024 के बाद यह प्रक्रिया खुद ही हो जाया करेगी | अगर आप पीएफ ट्रांसफर की प्रक्रिया आप खुद से करना चाहते हैं तो आपको निम्नलिखित चरणों का पालन करना होगा

Online PF Transfer Process :- 

  • सर्वप्रथम आपको epfo  की ऑफिशल वेबसाइट epfindia.gov.in में अपना पीएफ अकाउंट लॉगिन करना होगा, इसके लिए आपको अपना UAN और Password के द्वारा Login करना होगा.
  • अगले चरण में Online Services विकल्प पर क्लिक करना होगा, जिसमें आपको, One Member – One EPF Account ( Transfer Request ) पर क्लिक करना होगा.
  • इसके बाद आपको अपना UAN दर्ज करने के बाद Get Details को चुनना होगा, यहां आपको जिस भी मेंबर आईडी से पीएफ ट्रांसफर करना है वर्तमान कंपनी में उसको सेलेक्ट करना होगा.
  • यहां पर आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी जाएगा, ओटीपी को दर्ज करने के बाद आपकी ट्रांसफर की प्रक्रिया कंप्लीट हो जाएगी.
  • फील्ड ऑफिसर के द्वारा आपकी जानकारी को वेरीफाई करने के बाद आपकी पुरानी कंपनी का पैसा नहीं कंपनी में ट्रांसफर कर दिया जाएगा जो फार्म 13 के द्वारा किया जाता है.

pf transfer

Auto PF Transfer Process :-

Auto PF transfer की प्रक्रिया खुद ही शुरू हो जाती है, जब आप पुरानी कंपनी को छोड़कर नई कंपनी में ज्वाइन होते हैं, इस प्रक्रिया की जानकारी  रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर मैसेज के द्वारा प्रदान होती है | अगर कर्मचारी चाहे तो पीएफ ट्रांसफर की यह प्रक्रिया को Stop भी सकते हैं, मगर इसके लिए आपको 5 से 7 दिन के बीच यह प्रक्रिया करनी होगी अन्यथा आपकी वर्तमान कंपनी में पुरानी कंपनी का पीएफ धनराशि ट्रांसफर Automatic ही हो जाएगी |

PF Transfer Rejected by Field Office

दोस्तों पीएफ ट्रांसफर की प्रक्रिया आपकी तभी पूरी होगी जब आप पीएफ ट्रांसफर की रिक्वेस्ट फील्ड ऑफिसर के द्वारा वेरीफाई कर ली जाएगी, भले ही पीएफ ट्रांसफर की यह प्रक्रिया Auto Transfer हो चुकी है, फील्ड ऑफिसर चाहे तो आपकी प्रक्रिया को रिजेक्ट भी कर सकते हैं , आपका पीएफ ट्रांसफर फील्ड ऑफिसर के रिजेक्ट करने के निम्नलिखित कारण हो सकते हैं.

Father’s Name Differs in PF Transfer Rejected

अगर किसी पीएफ कर्मचारी की पुरानी कंपनी की मेंबर आईडी में और वर्तमान कंपनी की मेंबर आईडी में उनके पिता का नाम अलग-अलग पाया जाता है, तो इस स्थिति में फील्ड ऑफिसर के द्वारा आपको पीएफ ट्रांसफर करने की प्रक्रिया को रिजेक्ट कर दिया जाता है | इसके समाधान के लिए आपको सभी मेंबर आईडी में अपने पिताजी का नाम एक समान करवाना होगा |

PF KYC Complete ना होना

अगर किसी कर्मचारी की सभी मेंबर आईडी में केवाईसी की प्रक्रिया पूर्ण नहीं होती है, जैसे कि आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक पासबुक तो इस स्थिति में फील्ड ऑफिसर के द्वारा आपकी पीएफ ट्रांसफर की प्रक्रिया को रिजेक्ट किया जाता है | इसके समाधान के लिए आपको सभी कंपनी की मेंबर आईडी में आपकी पीएफ केवाईसी की प्रक्रिया कंप्लीट होनी चाहिए |

Service Overlap in PF Account

किसी कर्मचारी की मेंबर आईडी में एक समय पर अगर दो कंपनियों में Job रहती है, उनकी जब की डेट एक दूसरे से ओवरलैप हो जाती हैं, अगर किसी कर्मचारी की मेंबर आईडी में यह समस्या पाई जाती है तो फील्ड ऑफिसर के द्वारा पीएफ ट्रांसफर की रिक्वेस्ट को रिजेक्ट कर दिया जाता है | इस समस्या के समाधान के लिए आपको सर्विस ओवरलैप सर्विस को करेक्शन करवाना होगा |

यह भी पढ़ें :- PF Service Overlap Solution : PF Account में है अगर Service Overlap, तो कैसे निकाले PF का पैसा ?

आप यह जानकारी वीडियो के माध्यम से भी देख सकते हैं..

 

निष्कर्ष :-

1 अप्रैल 2024 से कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO ) के द्वारा पीएफ ट्रांसफर की प्रक्रिया Auto mode मे शुरू हो चुकी है, इससे PF कर्मचारियों को खुद से ऑनलाइन यह प्रक्रिया नहीं करनी होगी | कर्मचारियों को पीएफ ट्रांसफर होने से यह सुविधा मिलेगी कि उनको वर्तमान में मिलने वाला ब्याज की प्रतिशतता बढ़ जाएगी, और साथ ही साथ ऑलरेडी सेटल्ड जैसी समस्याओं से छुटकारा मिलेगा |

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन द्वारा समय-समय पर बदलाव होते रहते हैं जिसमें से 1 अप्रैल में पीएफ ट्रांसफर की प्रक्रिया में  बदलाव भी एक है, इसलिए हमने आपको इसके बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की है फिर भी आपके मन में कोई भी सवाल या सुझाव हो तो हमें कमेंट के माध्यम से अपना सवाल यह सुझाव हमें जरूर बताएं हमें इसका बेसब्री से इंतजार रहेगा | और हमारे लिए को पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद..

Leave a Comment

Translate »
Gateway esic : ESIC Account Login Process क्या है, और इसके फायदे क्या है.? maiya samman yojana : मैया सम्मान योजना की लिस्ट कैसे चेक करें? PF KYC Reject : Name Mismatch के कारण हुई आपकी केवाईसी रिजेक्ट बस 2 मिनट में करें ठीक